बस से स्मैक बरामद, तीन आरोपी तस्कर गिरफ्तार, प्रयागराज से ला रहे थे नशे का सामान
शहडोल
नशे के खिलाफ शहडोल पुलिस की विशेष टीम ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। मुखबिर कि सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाहाबाद (प्रयागराज) से शहडोल की ओर आ रही बस की निगरानी की और बस स्टैंड पर तीन तस्करों के पास से 11.50 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार कर लिया।
अंडरब्रिज के पास निवासी इंटू सेन उर्फ़ राजेंद्र सेन, पुल्लु गर्ग पिता तुलसी दास गर्ग और रहीम खान पिता नियाज खान इलाहाबाद से स्मैक खरीदकर उसको शहडोल ला रहे थे। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कोतवाली थाना प्रभारी राघवेंद्र तिवारी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। इस टीम में साइबर प्रभारी दिलीप सिंह, उपनिरीक्षक राकेश बागरी, ASI रजनीश तिवारी, प्रधान आरक्षक लक्ष्मी पटेल, गिरीश मिश्रा, मायाराम अहिरवार, शिवकरण यादव, महिला आरक्षक अंकिता सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहें।
पुलिस ने न्यू बस स्टैंड पर पहले से घेराबंदी कर रखी थी। जैसे ही तीनों आरोपी बस से उतरे, टीम ने उन्हें पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से काफ़ी मात्रा में स्मैक बरामद की गई। आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, और आगे की कार्रवाई जारी है। ज्ञात हो कि इंटू उर्फ़ राजेंद्र सेन पुराना नशे का सौदागर है, जिसके खिलाफ कोतवाली सहित अन्य थानों में कई अपराध नशे के खिलाफ दर्ज हैं।
महानगरों के तर्ज पर अब जिले में स्मैक और अन्य नशीले पदार्थों का चलन लगातार बढ़ रहा है। सबसे अधिक प्रभावित वर्ग किशोर और युवा हैं, जो इस लत में फँसकर अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं। शहर से लेकर गाँवों तक नशे की यह महामारी फैल चुकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़कों और गलियों में नशे की हालत में भटकते किशोर अब आम दृश्य बन चुके है।
