राशन दुकान से 100 क्विंटल राशन ले गए चोर, मामला दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
अनूपपुर
जिले के देंवलौंद थाना क्षेत्र के धरी नंबर दो में स्थित शासकीय राशन दुकान में चोरी की वारदात को अज्ञात चोरों ने अंजाम दिया है। लगभग 100 कुंटल राशन चोरी कर बदमाश फरार हो गए हैं। सेल्समैन की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अब अपनी जांच शुरू की है। चोरी हुआ अनाज लगभग तीन लाख से अधिक का बताया गया है।
पुलिस ने बताया कि धरी नंबर दो में स्थित शासकीय राशन दुकान में बीती रात्रि चोरी की घटना हुई है। दुकान के अंदर रखा 127 बोरी गेहूं जिसका वजन 65 कुंटल और 57 चावल की बोरियां, वजन 30 कुंटल अज्ञात चोर चोरी कर फरार हो गए हैं। सेल्समैन मनोज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि वह जब दुकान पहुंचे तो दुकान में लगे ताले का कुंदा टूटा हुआ था। अंदर रखा अनाज गायब था। यह अनाज गरीबों का बंटने वाला था। उसके पहले ही चोरों ने उसे चोरी कर लिया है। सेल्समैन ने बताया कि गेहूं और चावल की चोरी हुई है। दुकान के अंदर शक्कर एवं अन्य अनाज सुरक्षित हैं।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने बताया कि हमने सूचना के तुरंत बाद घटना स्थल पहुंच जांच शुरू की है।लगभग 100 कुंटल राशन चोरी हुआ है। मामले में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। जल्द मामले में पुलिस खुलसा करने का दावा कर रही है । पूर्व में भी इसी राशन दुकान से चोरी का मामला सामने आया था।
वही कुछ लोगों का कहना है कि इतनी बड़ी मात्रा में राशन की चोरी करने के लिए चोरों ने किसी बड़े वाहन का उपयोग किया होगा। सड़क किनारे इतनी बड़ी चोरी हुई और आस पास कई घर भी मौजूद हैं,लेकिन चोरों को चोरी करते क्या किसी ने नहीं देखा होगा। स्थानीय लोगों ने सेल्समैन पर भी सवाल खड़े किए हैं।
