युवक ने नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म, मामला दर्ज
अनूपपुर
जिले के कोतमा थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जांच में पता चला कि नाबालिग छह माह की गर्भवती है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, नाबालिग को पेट में दर्द होने पर परिजन उसे जिला चिकित्सालय अनूपपुर ले गए थे। डॉक्टरों की जांच में उसके छह माह की गर्भवती होने का खुलासा हुआ। इसके बाद परिजनों ने कोतमा थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि 19 वर्षीय युवक ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया है। आरोपी पीड़िता का पड़ोसी है। कोतमा थाना प्रभारी रत्नाम्बर शुक्ला ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर शुक्रवार देर रात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी पीड़िता को धमका रहा था, जिसके कारण उसने परिजनों को घटना की जानकारी नहीं दी थी। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
