2 जुआं फड़ में पुलिस ने मारा छापा, 12 आरोपी गिरफ्तार, ताश के पत्ते समेत 3560 रुपये जप्त

2 जुआं फड़ में पुलिस ने मारा छापा, 12 आरोपी गिरफ्तार, ताश के पत्ते समेत 3560 रुपये जप्त


अनूपपुर

जिले के थाना रामनगर पुलिस द्वारा अवैध जुआ एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में विगत 02 दिनों में दो अलग-अलग स्थानों पर जुआ फड़ों पर दबिश देकर 12 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है।

पहला मामला ग्राम मलगा के थाना रामनगर पुलिस टीम दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मलगा में राकेश रजक के घर के सामने बल्ब की रोशनी मेंकुछ व्यक्ति ताश के पत्तों से रुपये पैसों की हार-जीत का जुआ खेल रहे हैं।

सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गवाह प्रशांत मिश्रा एवं गजेन्द्र मिश्रा को साथ लेकर बताए स्थान पर दबिश दी गई, जहाँ 5 जुआरी पकड़े गए, जिसमे महेश प्रसाद केवट, पिता रामदीन केवट, उम्र 28 वर्ष, मन्नाराम केवट, पिता लालमन केवट, उम्र 34 वर्ष, प्रकाश केवट, पिता महिलाल केवट, उम्र 39 वर्ष, संतोष कुमार लोने, पिता गोकल प्रसाद, उम्र 32 वर्ष, गोपाल केवट, पिता शेराराम केवट, उम्र 35 वर्ष। इनके पास से कुल ₹1530 नगद एवं 52 ताश के पत्ते जब्त किए गए। जुआ फड़ पर की गई कार्रवाई में अपराध क्रमांक 292/25 धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।

दूसरा मामला ग्राम हर्री थाना रामनगर के ग्राम हर्री में मुखबिर की सूचना पर जुआ फड़ पर दबिश दी गई, जहाँ 7 आरोपीगण ताश के पत्तों से रुपये पैसों की हार-जीत का दांव लगाते हुए पकड़े गए, जिसमे शिवानंद द्विवेदी उर्फ शिल्लू, पिता रामखेलावन द्विवेदी, उम्र 26 वर्ष, निवासी वार्ड नं. 01, फुलकोना, रवि उपाध्याय, पिता स्व. चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, उम्र 39 वर्ष, निवासी वार्ड नं. 15, ग्राम हर्री, बृजेश केवट, पिता दयाराम केवट, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम हर्री, रोशन लाल मांझी, पिता पूर्ण लाल केवट, उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम हर्री सचिन द्विवेदी, पिता रामप्यारे द्विवेदी, उम्र 26 वर्ष, निवासी वार्ड नं. 02, ग्राम सेमरा कैलाश मांझी, पिता भैयालाल केवट, उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम हर्री, मूलचन्द्र केवट, पिता स्व. उदयशरण केवट, उम्र 32 वर्ष, निवासी वार्ड नं. 01, ग्राम आमाडाड़। इनके पास से कुल ₹2030 नगद एवं ताश के पत्ते बरामद किए गए। मामले में अपराध क्रमांक 295/25 धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत पंजीबद्ध किया गया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget