किसान कांग्रेस ने किसानों की समस्याओं के निदान हेतु राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

किसान कांग्रेस ने किसानों की समस्याओं के निदान हेतु राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन


अनूपपुर

जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष रामनारायण सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कृषक एवं कांग्रेस नेताओं ने महामहिम राज्यपाल के नाम से कलेक्ट्रेट परिसर अनूपपुर में पहुंच कर अपर कलेक्टर दिलीप कुमार पाण्डेय को ज्ञापन सौंपा। धान की फ़सल को कंधे पर रखकर रामनारायण सिंह ने प्रदर्शन कर जिला प्रशासन को वास्तविकता से अवगत करवाया।किसानों की 08 सूत्रीय मांगपत्र का वाचन वरिष्ठ कांग्रेस नेता संतोष यादव द्वारा किया गया।

ज्ञापन सौंपने के दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनूपपुर श्री नागेन्द्रनाथ सिंह, रामखेलावन राठौर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष,जीवेन्द्र सिंह पूर्व उपाध्यक्ष नगरपालिका, राजीव सिंह जनपद अध्यक्ष जैतहरी, धनंजय सिंह उपाध्यक्ष नगर परिषद राजनगर, हरिशंकर दुबे ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष राजनगर,श्रीमन लाल केवट, मोहम्मद रफी, बाबा खान, सत्येन्द्र स्वरूप दुबे,आर.एस.शर्मा,जय प्रकाश पाण्डेय, इमरान खान बंटी,आशु चतुर्वेदी,राय सिंह,राजू केवट, राजकुमार लल्लू, आलोक सिंह, जितेन्द्र चंद्रा, प्रमोद कंवर, अरविंद यादव, रामलाल, मनोज चंदेल, रवि रौतिया,गेंदलाल केवट सहित सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रही।

गगनभेदी नारे लगाते हुए अतिवर्षा से किसानों की फसलों का भारी नुक़सान हुआ है, जिसका सर्वे तत्काल किया जाकर राहत राशि मुआवजा शीघ्र दिलाने की पुरजोर मांग किया गया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget