दुकान में लगी आग, 18 दुपहिया वाहन जलकर हुए खाक
अनूपपुर
जिले के चचाई बाजार में बीती रात दो दुकानों में भीषण आग लग गई। इस घटना में एक बाइक रिपेयरिंग की दुकान और एक साइकिल की दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। चचाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई इस घटना में बाइक रिपेयरिंग की दुकान में मरम्मत के लिए रखी गई लगभग 18 दोपहिया वाहन और उनके स्पेयर पार्ट्स जलकर नष्ट हो गए। दुकान मालिक के अनुसार, इसमें पुरानी मोटरसाइकिलें भी शामिल थीं।
इसी के साथ, बगल की साइकिल की दुकान में भी आग फैल गई। इस दुकान में रखी सभी साइकिलें और अन्य सामान भी पूरी तरह जलकर खाक हो गए। दोनों दुकानों में हुए नुकसान का अनुमान लाखों में लगाया जा रहा है। सूचना मिलने पर अग्निशामक दल मौके पर पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने आगजनी का मामला दर्ज कर लिया है और घटना के कारणों की जांच कर रही है।
