युवक की बाइक, हेमलेट नगद व लूटकर फरार हुए तीन बदमाश, मामला दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
शहडोल
जिले के ब्यौहारी में लगातार अपराध बढ़ता जा रहा है। अब बाइक सवार युवक के साथ मारपीट कर लुट की वारदात को अज्ञात बदमाशों ने अंजाम दिया है। बाइक में सवार होकर तीन बदमाश युवक के पास पहुंचे, और युवक को डराया धमकाया, और पीड़ित युवक के पास रखे नगद 500 रुपए ,हेलमेट और युवक की बाइक लेकर मौके से बदमाश फरार हो गए हैं। घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस की पेट्रोलिंग पर अब सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। घटना ब्यौहारी मानपुर मार्ग की है।
पुलिस ने बताया कि मानपुर थाना क्षेत्र के बलौड का रहने वाला युवक बब्बू पिता बहोरी कोल(35) अपने रिश्तेदार को छोड़ने बाइक से ब्यौहारी आया हुआ था, और रिश्तेदार को छोड़ने के बाद वह बाइक से वापस मानपुर लौट रहा था, तभी वह ब्यौहारी से मानपुर मार्ग में पहुंचा, तभी पीछे से बाइक में सवार हो कर तीन बदमाश उसकी बाइक के आगे अपनी बाइक लगा कर युवक को रोक लिया।घटना ब्यौहारी मानपुर मुख्य मार्ग में हुई है। बदमाश तीन की संख्या में थे। बदमाशों ने बीच सड़क युवक की तलाशी ली और उसके जेब में रखे नगद 500 रुपए एवं युवक का हेलमेट एवं बाइक लेकर तीनों बदमाश फरार हो गए।
पुलिस के अनुसार बब्बू के पास मोबाइल नहीं होने से उसने पुलिस को तुरंत सूचना नहीं दी। ,घटना के बाद पीड़ित पैदल आगे बढ़ा, तभी एक घर सड़क किनारे मिला, जिसमें जा कर उसने मदद ली और मोबाइल ले कर परिजनों को घटना के बारे में बताया, और फिर परिजनों के साथ ब्यौहारी थाने पहुंचे युवक ने पुलिस को घटना के बारे में बताया है ।जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात तीन आरोपियों पर लुट एवं अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
