नेशनल हाइवे पर पुलिस आरक्षक पर दो बदमाशों ने रॉड से किया हमला, आरोपी फरार

नेशनल हाइवे पर पुलिस आरक्षक पर दो बदमाशों ने रॉड से किया हमला, आरोपी फरार


उमरिया 

जिला मुख्यालय कोतवाली थाना क्षेत्र में रात को नेशनल हाईवे पर लूट की कोशिश कर रहे बदमाशों ने पुलिस के आरक्षक चंद्रकांत तिवारी पर रॉड से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले के बाद घायल आरक्षक को प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

जानकारी के मुताबिक आरक्षक चंद्रकांत तिवारी बुधवार रात करीब 10 बजे सतना से ड्यूटी खत्म कर उमरिया पुलिस लाइन लौट रहे थे। रास्ते में पिपरिया के पास स्थित पेट्रोल पंप पर उन्होंने बाइक रोकी। तभी उनकी नजर दो संदिग्ध युवकों पर पड़ी, जो रॉड लेकर पेट्रोल पंप के आसपास घूम रहे थे। आरक्षक ने शक होने पर उन्हें टोका, लेकिन बदमाशों ने उलटा हमला कर दिया।

आरोपियों ने अचानक हमला करते हुए आरक्षक के सिर और जबड़े पर कई वार किए। हमले के बाद वे जमीन पर गिर पड़े और घायल अवस्था में मदद के लिए आवाज लगाई। पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और गंभीर रूप से घायल आरक्षक को अस्पताल पहुंचाया। प्रारंभिक उपचार के बाद उनकी हालत को देखते हुए उन्हें जल्द ही जबलपुर रेफर कर दिया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक विजय भागवानी ने तत्काल एक टीम को घटनास्थल पर भेजा और आसपास के क्षेत्र में नाकाबंदी की गई। उन्होंने बताया कि इस मामले में अपराध दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है। एक आरोपी की पहचान मनीष करिया के रूप में हो चुकी है और उसके संभावित ठिकानों पर पुलिस की दबिश जारी है। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज भी खंगाल रही है ताकि लूट की कोशिश में शामिल अन्य आरोपियों का भी पता लगाया जा सके। एसपी ने हाईवे और पेट्रोल पंपों के आसपास सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। 


Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget