इलाज के बाद मरीज की हुई मौत, डॉक्टर अंसारी की कार्यशैली में उठे सवाल, बिना पुलिस सूचना के शव पहुंचाया घर

इलाज के बाद मरीज की हुई मौत, डॉक्टर अंसारी की कार्यशैली में उठे सवाल, बिना पुलिस सूचना के शव पहुंचाया घर

*इरशाद मेमोरियल हॉस्पिटल कोतमा का मामला*


अनूपपुर

कोतमा। नगर के वार्ड क्रमांक 3 पुराना भारतीय स्टेट बैंक और गांधी चौक के बीच इरशाद मेमोरियल हॉस्पिटल कोतमा में स्थित अंसारी क्लीनिक एक बार फिर चर्चा में है। जानकारी के अनुसार कटनी निवासी 34 वर्षीय अनंत वर्मन, जो वर्तमान में बदरा जमुना तिराहा में किराए के मकान में रह रहा था, की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई। बताया गया है कि अनंत की अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे इलाज के लिए कोतमा नगर में स्थित वार्ड क्रमांक 3 के इरशाद मेमोरियल हॉस्पिटल कोतमा डॉक्टर अंसारी के क्लीनिक लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे कुछ दवाएं दीं और एक इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगने के कुछ ही देर बाद मरीज की क्लीनिक में मौत हो गई।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि डॉक्टर ने बिना पुलिस को सूचना दिए मामले को दबाने का प्रयास किया और शव को जल्दबाज़ी में किराए के मकान बदरा जमुना तिराहा पहुंचा दिया गया। लोगों ने इस घटना पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि संदिग्ध परिस्थितियों में हुई इस मौत की निष्पक्ष जांच आवश्यक है।

सूत्रों के अनुसार, क्लीनिक संचालक द्वारा पुलिस को बिना जानकारी दिए शव को स्थानांतरित करना कानूनन गलत है। स्थानीय नागरिकों ने मांग की है कि पुलिस नगर में लगे सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच करे ताकि यह स्पष्ट हो सके कि घटना कैसे और किन परिस्थितियों में हुई। इस पूरे प्रकरण ने स्वास्थ्य सेवाओं और निजी क्लीनिकों की कार्यप्रणाली पर भी कई प्रश्न खड़े कर दिए हैं। यदि जांच में लापरवाही या छिपाने का प्रयास पाया जाता है, तो संबंधित डॉक्टर और क्लीनिक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की जा रही है।

स्थानीय नागरिकों की मांग की है की घटना की न्यायिक जांच हो, अंसारी क्लीनिक के कार्यप्रणाली की समीक्षा की जाए, सीसीटीवी फुटेज और मेडिकल रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget