भारतीय संविधानिक महासंघ की बैठक संपन्न,कार्यकारिणी घोषित, संविधान दिवस मनाने का हुआ निर्णय

भारतीय संविधानिक महासंघ की बैठक संपन्न,कार्यकारिणी घोषित, संविधान दिवस मनाने का हुआ निर्णय 


छिंदवाड़ा

भारतीय संविधानिक महासंघ की बैठक छिंदवाड़ा जिले के विभिन्न संगठनों को आमंत्रित किया गया था जिसमें अनु, जन जाति, अनु जाति, पिछड़ा वर्ग, एवं अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को समता बौद्ध विहार परासिया रोड छिंदवाड़ा में दोपहर 2 बजे से बैठक का आयोजन किया गया था ।भारतीय संविधानिक महासंघ  ओर संविधान दिवस के उपलक्ष्य पर महासंघ बनाने हेतु एक विशेष बैठक का आयोजन किया  गया। जिसमें सर्वप्रथम कार्यक्रम अध्यक्षता आर के चौहान की अनुमति से कार्यक्रम की शुरुआत भगवान बुद्ध की प्रतिमा के समक्ष मोमबत्ती जलाकर एवं पुष्पमाला अर्पित की गई तत्पश्चात अतिथियों का  पुष्पमाला से हार्दिक स्वागत किया गया । 30 नवंबर को छिंदवाड़ा में वृहद स्तर पर संविधान दिवस मनाया जाएगा। इस संबंध में सभी वक्ताओं ने अपना- अपना विचार रखे। सभी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि हमारा लक्ष्य संविधान के मूल्यों — समानता, न्याय और बुनियादी अधिकारों — को समझना और समाज में एकता को मजबूत बनाना है। इस बैठक में हम कार्यक्रम का रूपरेखा तय करेंगे, वक्ताओं के कर्तव्य बाँटेंगे और विभिन्न समाजिक समूहों के बीच समन्वय बढ़ाने के व्यावहारिक कदम उठाएँगे।

हम विशेष रूप से सभी समाज प्रतिनिधियों, समाजसेवियों, युवा और महिलाओं से आग्रह करते हैं कि वे मिलकर संवाद करें, मतभेदों को परे रखते हुए साझा समाधान और एकजुटता का संकल्प लें। केवल संयुक्त प्रयास से ही सामाजिक असमानताओं का प्रभावी मुकाबला सम्भव है।

यह संगठन गैर राजनीतिक संगठन रहेगा। सर्व समिति से सभी पदाधिकारी का चयन किया गया जिसमें  संरक्षक एडवोकेट बलदास डेहरिया सुश्री कमला डेहरिया आरके चौहान अध्यक्ष  एस. बी. सोनटक्के ,उपाध्यक्ष अनीस अंसारी,रामदास उइके,हरिराम पाल, चन्द्रभान देवरे,अनिल यादव, महासचिव - एड .देवेन्द्र वर्मा,सचिव, देवेन्द्र खांडेकर,मदन बरखाने, राजेश दोडके, कोषाध्यक्ष शिव मंडराह, सह कोषाध्यक्ष - आजम खान,सदस्य गण गायकवाड,प्रदीप बिस्केले,विनीत पाटिल ,शैलेन्द्र आरसे, संदेश बघेलकर,नाभिर मंसूरी, प्रचार प्रसार प्रभारी मोहरु पटेल, जिला मिडिया प्रभारी आकाश कोचे,संगठन मत्री किशोर वंशकार, कार्यालय मंत्री पुरुषोत्तम मंडराह,सह कार्यालय मंत्री-" भीमराव सोमकुंवर, दीपक बागडे चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. अकील मंसूरी, विधी प्रकोष्ठ प्रभारी - श्याम अहिरकार, सह विधी प्रकोष्ठ प्रभारी - सुजीत पहाडे  कार्यकारिणी घोषित की गई उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुश्री कमला डेहरिया सुनीता बामनिया मोहिता जगदेव सविता कनौजिया सहित विभिन्न संगठनों के जिला अध्यक्ष एवं पदाधिकारी की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget