नकाबपोश बदमाशो ने 2 बाइक सवार से लूट को दिया अंजाम, मामला दर्ज, तलाश जारी

नकाबपोश बदमाशो ने 2 बाइक सवार से लूट को दिया अंजाम, मामला दर्ज, तलाश जारी


शहडोल

जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में नकाबपोश बाइकर्स लुटेरों तेंदुआड़ मार्ग पर फिल्मी अंदाज में लूट की दो वारदातों को अंजाम दिया है। बेखौफ लुटेरों ने पहले एक दंपति और उनके बच्चे को बाइक से नीचे गिराया और चाकू की नोक पर हजारों रुपये छीनकर भाग खड़े हुए।

दरअसल गोदावल निवासी राजकुमार पटेल पत्नी और बच्चे के साथ बाइक से घर जा रहे थे। तभी दो नकाबपोश बाइक सवारों ने उनकी बाइक को ओवरटेक कर अचानक धक्का दे दिया। जिससे दंपत्ति व बच्चा सड़क पर गिर पड़े। गिरते ही आरोपियों ने चाकू अड़ाकर बैग छीन लिया। जिसमें बच्चों की स्कूल फीस और अन्य जरूरी राशि थी। घटना के बाद लुटेरे मौके से फरार हो गए। कुछ दूर आगे बढ़ने पर यही बाइकर्स एक अन्य राहगीर को भी रोकते नजर आए, जहां उन्होंने चाकू दिखाकर उसकी जेब से नकद राशि लूट ली।

लूट की दो वारदात से क्षेत्र में दहशत है। पीड़ित दंपत्ति ने ब्यौहारी थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात नकाबपोश लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश तेज कर दी है। पुलिस ने CCTV फुटेज खंगालने और चेकिंग बढ़ाने की बात कही है, हालांकि घटनाओं की बढ़ती संख्या यह साफ करती है कि ब्यौहारी क्षेत्र में लुटेरों के हौसले बुलंद हैं और पुलिस को गंभीर कार्रवाई की आवश्यकता है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget