समाचार 01 फ़ोटो 01
मजिस्ट्रेट व एक अन्य सूने घरो में रात्रि में ताला तोड़कर चोरी करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
*चोरी गया मशरुका, औजार व मोटरसाइकिल जप्त*
अनूपपुर
कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा अनूपपुर नगर के स्वामी विवेकानन्द स्मार्ट सिटी के दो सूने घरो में रात्रि में ताला तोड़कर चोरी के मामले में तत्परता पूर्वक 24 घण्टे के भीतर खुलासा करते हुए 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गया मसरूका, मकान का ताला तोड़ने में प्रयुक्त औजार एवं मोटर सायकल जप्त की गई है।
11 नवंबर 2025 को सूचनाकर्ता अमर महरा पिता यमुना महरा उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड नं. 09 अमलाई थाना चचाई अनूपुर के द्वारा अनूपपुर नगर में स्थित स्वामी विवेकानंद स्मार्ट सिटी में किराये से रहने वाले न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एवं सचिव म.प्र. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर विनोद वर्मा के किराये के मकान नंबर 138 के प्रवेश व्दार पर लगी कुन्डी एवं ताला टूटे होने की जानकारी दिये जाने पर तत्काल घटना की जानकारी टी.आई. कोतवाली अनूपपुर अरविन्द जैन व्दारा पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। मजिस्ट्रेट के दिल्ली जाने पर घर पर कोई नहीं था। सूचना पर तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री जगन्नाथ मरकाम, एसडीओपी अनूपपुर टी. आई. कोतवाली पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना स्थल को सुरक्षित किया गया, मौके पर उपस्थित भृत्य अमर महरा की रिपोर्ट पर धारा 331(4),305(ए) बी.एन.एस. की जीरो में थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्र. 529/2025 धारा 331(4),305(ए) बी.एन.एस. पंजीबद्ध किया गया है। इसी तरह सूचनाकर्ता प्रशांत रात्रे S/O आई.पी. रात्रे उम्र 36 वर्ष निवासी स्मार्ट सिटी अनूपपुर के द्वारा सूने पड़े मकान नम्बर 167 का रात्रि में ताला तोड़कर चोरी किये जाने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 530/25 धारा 331(4),305 (ए) बी.एन.एस. पंजीबद्ध किया गया।
एफ.एस. एल वैज्ञानिक अधिकारी शहडोल, डाक्टर, फिंगर प्रिन्ट विशेषज्ञ उपनिरीक्षक, पुलिस डाग वीरा हेण्डलर आरक्षक के साथ घटना स्थल का निरीक्षण कर महत्वपूर्ण भौतिक साक्ष्य एकत्र किये गये। प्रकरण में एक हांथ घड़ी एवं बच्चों के गुल्लक के नगदी रूपये एवं चिल्लर कुल करीब 20,000-/ रूपये नगदी चोरी जाना पाया गया है। प्रकरण के घटना स्थल मकान नंबर 138 स्वामी विवेकानंद स्मार्ट सिटी के चारों ओर पुलिस टीमें लगाई जाकर सर्चिग कराई गई जो पीछे के बाउण्ड्री बाल के पास नीचे जमीन पर पड़े हुये नगदी 4500- रूपये एवं एक ऊनी टोपा एवं अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य जप्त किये गये। घटना स्थल के चारों ओर एवं आने जाने वालों रास्तों में लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया जाकर आवश्यक फुटेज प्राप्त किये गये । पुलिस व्दारा सघन जांच पड़ताल की जाकर उक्त दो सूने घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 04 आरोपियों सोनू सिहं वादी पिता गुनी परस्ते उम्र 22 वर्ष निवासी छपराटोला लखनपुर, विमलेश नायक पिता महिपाल नायक उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम लखनपुर, मदन नायक पिता अमरसिहं नायक उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम लखनपुर, गुलाब नायक पिता जीता नायक उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम जमुडी को गिरफ्तार किया जाकर आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया सामान, नगदी रूपये एवं वारदात में प्रयुक्त लोहे की राड, कटर एवं वारदात हेतु आने जाने में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त की गई है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर अन्य चोरियों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।
समाचार 02 फ़ोटो 02
एन.ए.एम. महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ संवर्ग की समस्याओं के निराकरण के लिए सीएमएचओ को सौपा ज्ञापन
अनूपपुर
एन.ए.एम. महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ संवर्ग की समस्याओं के निराकरण के लिए सीएमएचओ को सौपा ज्ञापन सौपकर कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन में लेख है कि एन.ए.एम कैडर 1950 का कैडर है। मैदानी अमले में एन.ए.एम. कैडर सबसे पुराना कैडर है। लेकिन वर्तमान समय में एन.ए.एम. पर कार्य दायित्व ज्यादा है इसलिये शारीरीक और मानसिक रूप से अत्यन्त परेशान है।
सार्थक एवं E attendance से एन.ए.एम को मुक्त रखा जाये, एन.ए.एम. एक फील्ड कर्मचारी है। जिसे 2-4 गाँव में भ्रमण कर स्वास्थ्य सेवाऐ देती है। कई क्षेत्र नेटवर्क विहिन होती है। समयमान् क्रमोन्नति, एरियस, DA हाउस रेंट (HRA) आदि का शीघ्र भुगतान किया जाए। HRA शासन की व्यवस्था है जो कि अन्य जिलो में एन.ए.एम. रहा है। आदेश की प्रति संलग्न है।
आयुष्मान आरोग्यम मंदिर पर सी.एच.ओ. की पदस्थापना हुई जिसमें NCD स्क्रीनिंग सिकिल सेल एनिमिया जॉच TBID बनाना व TB स्क्रीनिंग आदि. सी. एच.ओ. को करनी है। जिसकी प्रोत्साहन राशि सी.एच.ओ. कैडर को दी जा रही है। अतः यह सभी कार्य भी सी.एच.ओ. कैडर से ही कराया जा जाये। और जहाँ सी.एच.ओ. पदस्थ नहीं है यदि वहाँ का कार्य ए.एन.एम. कर रही है तो प्रोत्साहन राशि एन.ए.एम को दिया जाये अथवा कम्प्यूटर ऑपरेटर से ऑनलाइन कार्य कराया जाये।
संविदा ए.एन.एम. जो नियमित के बराबर कार्य करते है उनका वेतन भी बढाया जाये और उनका वेतन का समय पर दिया जाये, इस पर भी ध्यान दिया जाये। जिस ए.एन.एम. को जो कार्य क्षेत्र मिला है वहाँ से बारबार दूसरे क्षेत्र में न किया जाये, इससे सभी शासकीय कार्य प्रभावित होते है और क्षेत्र की जानकारी एकत्र करने में भी बहुत कठनाई होती है।
जो ए.एन.एम. काफी सिनियर और रिटायरमेन्ट की कगार पर है, उनकी सर्विस बुक जो पेडिंग है वह समय से पूर्ण की जाये, ताकि रिटायरमेन्ट के बाद उनका पेशन पर आये और आर्थिक रूप से परेशान न हो। ए.एन.एम. को पुनः नर्सिंग कैडर में सम्मिलित किया जाए, तथा ग्रेड-पे 2100 के जगह 3200 किया जाए। आयुष्मान आरोग्य मंदिर के जन आरोग्य समिति में जो अनटाइड फान्ड की राशि आती है, उसमें से कुछ राशि ए.एन.एम. को भी दी जाये,
समाचार 03 फ़ोटो 03
बाइक सवार युवक से लुट का प्रयास, सूझबूझ से टली घटना,आरोपी गिरफ्तार, शहडोल रीवा मुख्य मार्ग की घटना
शहडोल
जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है, आए दिन आपराधिक घटनाएं हो रही हैं। पुलिस का खौफ अपराधियों से खत्म होता नजर आ रहा है। ऐसा कहना इस घटना क्रम में सही ही होगा। क्यों कि एक मजदूर युवक से लूटपाट शहडोल रीवा मुख्य मार्ग में होते होते बच गई। युवक की समझदारी और उसकी सूझबूझ से घटना टली और आरोपी भी पुलिस के हाथ लग गए हैं।
जयसिंहनगर के टेटका मोड के पास यह घटना हुई है। पीड़ित युवक रामचंद्र साकेत ब्यौहारी के नगनौडी का रहने वाला है। युवक ने बताया कि वह मजदूरी कर खनौधी से अपने घर लौट रहा था। तभी टेटका मोड़ के पास रात तकरीबन 7 बजे उसके घर से फोन आया तब वह मोड के आगे बाइक रोक कर फोन पर बात करने लगा। तभी आरोपी अनुराग तिवारी मजदूर युवक के पास पहुंचा और उसका मोबाइल छिन कर युवक की तलाशी लेने लगा, युवक अपने जेब में 400 रुपए नगद रखा हुआ था । पीड़ित ने बताया कि आरोपी अनुराग अपने दो और साथियों को आवाज देकर बुलाने लगा, की बाइक लूटना है आ जाओ।
तभी मजदूर युवक ने आरोपी अनुराग को धक्का देकर अपना मोबाइल लेकर मौके से भाग निकला,और लूट की घटना से बच गया, और आगे जा कर एक ढाबा में रुक कर पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस की 112 और थाने से पुलिस बाल रामचंद्र के पास पहुंचे, तब उसने पूरा घटनाक्रम पुलिस को बताया,आरोपी के हुलिए बताएं और दो आरोपी जो झाड़ियां में छुपे थे, जो बाइक लूटने आगे बढ़ रहे थे,उसके पहले ही रामचंद्र मौके से भाग गया, पुलिस ने तुरंत ही आरोपियों की पहचान की, और इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार मजदूर रामचंद्र की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत जांच कर तीन आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया हैं । पुलिस के अनुसार अनुराग तिवारी, रवि गुप्ता और मंजू उर्फ विवेक सोनी पर पुलिस ने लुट का प्रयास का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
समाचार 04 फ़ोटो 04
खड़े ट्रक के पीछे टकराई बाइक, दो युवकों की मौत; जांच में जुटी पुलिस
शहडोल
जिले के देवलौंद थाना क्षेत्र के धरी नंबर दो में खड़े ट्रक के पीछे बाइक टकरा गई, जिससे बाइक में सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से भाग गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश की और कुछ घंटे के भीतर ही ट्रक को जब्त कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों शवों को पीएम के लिए अस्पताल लाया गया है।
पुलिस ने बताया कि जनकपुर से बाइक पर घर लौट रहे दो युवकों की इस हादसे में मौत हुई है। मृतकों की पहचान महेश साकेत पिता विश्वनाथ साकेत (25) निवासी धारी नंबर एवं राजकुमार कोल पिता चंदू कोल उम्र (50) के रूप में हुई है। घटना धरी नंबर दो की है। घटना के बाद कुछ वाहन चालकों मामले की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी के बाद थाना प्रभारी सुभाष दुबे अपनी टीम के साथ घटना स्थल पहुंचे और मृतकों की पहचान करवाई गई और दोनों शवों को घटना स्थल से अस्पताल लाया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना देखा ऐसा लग रहा था कि किसी वाहन से बाइक की टक्कर हुई है, जिससे इन दोनों युवकों की मौत हुई है। घटनास्थल से पुलिस को ट्रक के टायर के निशान सड़क पर पड़ी रेत में दिखाई दिए और पुलिस ने पता तलाश शुरू कर ट्रक को जब्त किया है। पुलिस के अनुसार MP17 HH 3501 को जब्त किया गया है।
ट्रक चालक ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह सड़क किनारे ट्रक खड़ा कर अपने एक साथी का इंतजार कर रहा था। तभी पीछे से आई तेज रफ्तार बाइक ट्रक के पीछे जा घुसी। जिससे बाइक सवार दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक घबरा गया और ट्रक लेकर गांव के एक खाली जगह में छुपा दिया था। पुलिस ने पता तलाश कर ट्रक चालक को हिरासत में लेकर ट्रक को जब्त कर लिया है। पुलिस ने मामले पर अपनी जांच शुरू की है। थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने कहा बाइक सवार दो युवकों की मौत मामले में मर्ग कायम किया है। ट्रक को जब्त किया है। हम जांच कर रहे हैं।
समाचार 05 फ़ोटो 05
प्रभारी लैम्पस प्रबंधकों के हठधर्मिता, वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की उड़ा रहे धज्जियां, विभाग को लग रहा पलीता
उमरिया
मध्यप्रदेश शासन सहकारिता विभाग इन दिनों विक्रेताओं के वेतन वृद्धि के मामले में चर्चाओं मे छाया हुआ है। मामले के बिषय में बताया जाता है कि विक्रेताओं का शोषण समितियों में बैठे प्रभारी लेम्पस प्रबंधकों की खाओ उडाओ , हडपो की नीति ने हठधर्मिता का रूप लेकर सहकारिता विभाग की छबि को पलीता लगा कर रख दिया है । पिछले दशक से सहकारी समितियों में चुनाव न होने के कारण समितियों में एक छत्र लैम्पस प्रबंधकों का राज छाया हुआ है, दर असल में समितियों में निर्वाचित संचालक मंडल न होने की स्थिति में स्थानीय स्तर पर लैम्पस प्रबंधकों के काम काज की निगरानी होती नहीं है, इन समितियों के संचालन के लिए लैम्पस प्रबंधकों और एक प्रशासक को समितियों के संचालन की जिम्मेदारी होती है । सहकारिता विभाग में अमले की कमी के कारण सहकारी बैंक में पदस्थ शाखा प्रबंधकों को इसकी कमान सौंपी गयी है,जिससे शाखा प्रबंधक बैंक सम्हाले की लैम्पस प्रबंधकों की तानाशाही पर रोक लगाये, इससे लैम्पस प्रबंधकों की स्वेच्छाचारी चरम पर बनी हुई है।सर्व विदित है कि लंबे अरसे से न्यूनतम वेतन के कारण विक्रेताओं का शोषण हो रहा था, इससे मुक्ति दिलाने के लिए मध्यप्रदेश की यशस्वी सरकार ने विक्रेताओं के खुशहाली के लिए उनके वेतन वृद्धि करते हुए हर वर्ष तीन लाख अडतालीस हजार वित्तीय अनुदान, एवं अन्य मदों से आय के स्त्रोत देते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने विभाग को निर्देश जारी किये गए थे, इस आदेश के परिपालन में प्रदेश के आला अधिकारियों ने लगातार आदेश जारी करते हुए मातहत अधिकारियों को निर्देश जारी कर युक्त - युक्त वेतन दिलाने के आदेश जारी किये गए है। फिर भी विक्रेताओं के वेतन वृद्धि के आदेश लागू नहीं किये गए हैं, जिसके लिए मूल रूप से लैम्पस प्रबंधकों के ऊपर विभागीय अधिकारियो के ऊपर अधिकारियों का नियंत्रण न होने के कारण सरकार के व्दारा जारी दिशा निर्देशो का पालन नहीं हो पा रहा है।
सहकारिता विभाग में मची अंधेर गर्दी की इंतिहा तो तब हो गयी जब प्रभारी लैम्पस प्रबंधकों ने वरिष्ठ अधिकारियों के जारी आदेश में लैम्पस प्रबंधकों के लिए जो वेतन वृद्धि की थी, उसे तो लागू कर ली गई, लेकिन विक्रेताओं के वेतन वृद्धि के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को आज भी पसीने छूट रहे हैं। वित्त विभाग के व्दारा जारी निर्रदेशो का अवलोकन करने पर पाया जाता है कि वित्तीय मामलों में आदेश के अंश भाग को स्वयं के लिए लागू किया जाना आर्थिक कदाचरण, अनियमितता की श्रेणी में आता है, ऐसे मामलों में दोषी पाये जाने पर जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध भी समान रूप से दोषी माने जायेंगे।।ऐसा माना जाता है कि विक्रेताओं के वेतन वृद्धि नियमानुसार न करने के पीछे समितियों में फल रहा भष्ट्राचार, और लैम्पस प्रबंधकों के मकड़जाल मे फंसे अधिकारी कडाई से अनुशासन का पालन नहीं करा पा रहे।
समाचार 06 फ़ोटो 06
नया बस स्टैंड पर नशे के सौदागर, 3 स्मैक के तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शहडोल
कोतवाली पुलिस ने रीवा से बस के माध्यम से स्मैक हीरोइन लेकर आए 2 लोगों को पकड़ा। इस नशे के कारोबार से जुड़े 5 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन को गिरफ्तार किया है, जबकि अभी दो अन्य फरार है, जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
मुखबिर की सूचना पर शहडोल कोतवाली पुलिस ने नया बस स्टैंड पर रीवा से आने वाली बस की घेराबंदी की। बस से उतरते वक्त पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहे दो संदिग्ध , अनिल कोरी निवासी पुरानी बस्ती और संजय कुमार सोनी निवासी कल्याणपुर को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान अनिल के पास से अवैध स्मैक, नकदी और अन्य सामग्री बरामद की।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे यह स्मैक शहडोल में महंगे दामों पर बेचने वाले थे। इसके लिए उनके कुछ स्थानीय सहयोगी भी शामिल हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उनके एक साथी गौरीशंकर सोनी को भी गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अन्य आरोपी अब भी फरार हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। आपको बता दें कि तीन दिन पहले शहडोल पुलिस ने प्रयागराज (यूपी) से बस में सवार एक स्मैक तस्कर को भी महिला सहयोगी समेत गिरफ्तार किया था।
समाचार 07 फ़ोटो 07
शराब के नशे की हालात में कॉन्स्टेबल
अनूपपुर रेलवे स्टेशन के पास बुधवार दोपहर 1 बजे से एक पुलिस कॉन्स्टेबल शराब के नशे में पड़ा मिला। उसकी पहचान मध्य प्रदेश पुलिस विभाग के आईडी कार्ड से अरविंद इक्का के रूप में हुई है। शाम के साढ़े 4 बजे तक पुलिसकर्मी स्टेशन के बाहर सो रहा है। यह घटना अनूपपुर रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट के सामने हुई। कॉन्स्टेबल पूरी तरह से नशे की हालत में लेटा हुआ था। जब आसपास के लोगों ने उसे उठाने का प्रयास किया, तो उसने उनके साथ गाली-गलौज की। कॉन्स्टेबल के पास से मध्य प्रदेश पुलिस विभाग का एक पहचान पत्र मिला। इस कार्ड पर उसका नाम अरविंद इक्का दर्ज है। पहचान पत्र के अनुसार, वह सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस कमिश्नर 18 बटालियन एमपीएसएएफ, शिवपुरी, मध्य प्रदेश से संबंधित है।
समाचार 08 फ़ोटो 08
कृषि मंत्री से मिलकर फसल नुकसान की दी जानकारी
अनूपपुर
इस वर्ष असमय वर्षा के कारण पुष्पराजगढ क्षेत्र मे फसलों को काफी नुकसान हुआ है। जिसके कारण किसान काफी परेशान हैं । उनकी पीडा को भांपते हुए यहाँ के एक जागरुक युवक अनुज सोनवानी ने भोपाल मे केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान से भेट की।
श्री सोनवानी ने कृषि मंत्री से मिलकर उन्हे क्षेत्र के किसानों को दी जाने वाली पीएम किसान सम्मान निधि जो कि वर्तमान में छ: हजार रुपए वार्षिक है, उसे बढ़ाकर दुगनी करने का अनुरोध किया। साथ ही खरीफ फसल में अत्यधिक वर्षा के कारण हुए नुकसान की जानकार प्रदान की । कृषि मंत्री श्री चौहान ने सहजता से समस्याओं को सुना और इस पर विचार करने का आश्वासन देते हुए इसे कैबिनेट में रखने की बात कही।
समाचार 09
तोड फोड करने वाला आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर
आरोपी विनय केवट पिता रामखेलावन केवट उम्र 21 वर्ष निवासी निवासी पयारी नम्बर 02 एवं अमोल सिंह गोंड पिता तेजा सिंह गोंड उम्र 25 वर्ष निवासी पयारी नम्बर 02 के द्वारा ग्राम पयारी में नीलकंठ कम्पनी की कैम्पर वाहन को रोक कर वाहन चालक से पैसे मांगने एवं अश्लील गाली गलौज कर मारपीट करने पर फरियादी राजनारायण पाठक निवासी नीलकंठ कम्पनी आमाडांड की रिपोर्ट पर अपराध थाना भालूमाडा के अप.क्र. 486/2025 धारा 126(2), 296, 115(2), 351(2), 119(1), 3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। भालूमाडा पुलिस पुलिस द्वारा उक्त आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायालय कोतमा पेश किया गया जहाँ से आरोपीगणों को जेल भेजा गया है ।
समाचार 10
नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
शहडोल
जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र मे एक मानसिक रूप से अशक्त नाबालिग बालिका के सांथ दुष्कर्म के मामले मे पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार पीडित के परिजनो की शिकायत पर पुलिस ने सत्यम अहिरवार पिता दिनेश अहिरवार, निवासी थाना गोहपारू के खिलाफ प्रथम दृष्टया दुष्कर्म का मामला पाया। जिसके बाद आरोपी पर बीएनएस व पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकडने के बाद उसे न्यायालय में पेश किया है। थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा के नेतृत्व मे हुई इस कार्यवाही मे सहायक उपनिरीक्षक भागचन्द चैधरी, आरक्षक गुरुदयाल, अमृतलाल यादव, अजीत यादव एवं राजकुमार रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही