नया बस स्टैंड पर नशे के सौदागर, 3 स्मैक के तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शहडोल
कोतवाली पुलिस ने रीवा से बस के माध्यम से स्मैक हीरोइन लेकर आए 2 लोगों को पकड़ा। इस नशे के कारोबार से जुड़े 5 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन को गिरफ्तार किया है, जबकि अभी दो अन्य फरार है, जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
मुखबिर की सूचना पर शहडोल कोतवाली पुलिस ने नया बस स्टैंड पर रीवा से आने वाली बस की घेराबंदी की। बस से उतरते वक्त पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहे दो संदिग्ध , अनिल कोरी निवासी पुरानी बस्ती और संजय कुमार सोनी निवासी कल्याणपुर को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान अनिल के पास से अवैध स्मैक, नकदी और अन्य सामग्री बरामद की।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे यह स्मैक शहडोल में महंगे दामों पर बेचने वाले थे। इसके लिए उनके कुछ स्थानीय सहयोगी भी शामिल हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उनके एक साथी गौरीशंकर सोनी को भी गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अन्य आरोपी अब भी फरार हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। आपको बता दें कि तीन दिन पहले शहडोल पुलिस ने प्रयागराज (यूपी) से बस में सवार एक स्मैक तस्कर को भी महिला सहयोगी समेत गिरफ्तार किया था।
