वक्फ संपत्तियों को ‘उम्मीद पोर्टल’ पर अपडेट करने हेतु 26 नवम्बर को सहायता शिविर
जबलपुर
भारत सरकार द्वारा जारी निर्देश के अनुसार देशभर की वक्फ संपत्तियों एवं वक्फ समितियों को 4 दिसम्बर 2025 तक उम्मीद पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपडेट करना है। जानकारी के अभाव में कई वक्फ समितियाँ एवं मुतवल्ली इस कार्य को पूरा नहीं कर पा रहे हैं।
इसी समस्या को देखते हुए मुस्लिम लीगल एड. एण्ड वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा वक्फ समितियों की सहायता के लिए एक विशेष शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर में जिला वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष शेख सलामुद्दीन मंसूरी का विशेष मार्गदर्शन रहेगा|
शिविर 26 नवम्बर 2025, बुधवार को बड़ी ईदगाह, रानीताल जबलपुर में आयोजित होगा। इसके लिए समय दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित किया गया है। इस दौरान वक्फ संपत्तियों से जुड़े रिकॉर्ड और आवश्यक विवरण उम्मीद पोर्टल पर अपडेट करने में संबंधित लोगों को सहयोग दिया जाएगा।
सोसायटी की ओर से बताया गया कि शिविर में आने वाले मुतवल्ली, सर्वराकार तथा वक्फ समितियों के पदाधिकारियों को आवश्यक दस्तावेज़ों की मूल प्रति तथा उनकी फोटो कॉपी का एक सेट साथ लाना होगा। दस्तावेज़ आंशिक रूप से उपलब्ध होने पर भी कमेटी के प्रतिनिधि शिविर में पहुँचकर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
सोसायटी के अध्यक्ष शबाब खान,उपाध्यक्ष रिजवान खान ने बताया कि हमारा उद्देश्य यह है कि समय-सीमा के भीतर जबलपुर सहित प्रदेश की सभी वक्फ संपत्तियाँ सही जानकारी सहित उम्मीद पोर्टल पर दर्ज हो जाएँ, जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार की कानूनी अथवा रिकॉर्ड संबंधी समस्या उत्पन्न न हो।
सोसायटी के सचिव फिरोज अंसारी, मासूम खान,जफर खान,शेख अजीम,शफी खान,मोहतिशिम खान मोनू, आदिल खान,रहीस खान आदि ने मसाजिद,ईदगाह, दरगाह, कब्रिस्तान कमेटियों से सहायता शिविर में उपस्थिति की अपील की है।
