समाचार 01 फ़ोटो 01
असेम्बली ऑफ जर्नलिस्ट्स यूनियन से पत्रकारों का सामूहिक इस्तीफा, 34 सदस्यो ने ली श्रमजीवी में सदस्यता
*पत्रकार गण निर्भीक, निष्पक्ष, स्वतंत्र पत्रकारिता करें- मनोज द्विवेदी*
*मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का सदस्य बनना गौरव की बात- आनंद पाण्डेय*
अनूपपुर
मध्यप्रदेश की पत्रकारिता के इतिहास मे एक रोचक घटनाक्रम के तहत अनूपपुर जिले के पत्रकारों ने असेम्बली आफ जर्नलिस्ट यूनियन से सामूहिक इस्तीफा दे कर रविवार को मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई अनूपपुर की सदस्यता ले ली।
रविवार की दोपहर अनूपपुर मे मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया के नेतृत्व एवं प्रदेश संगठन प्रभारी मो अली के कुशल मार्गदर्शन मे प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार द्विवेदी , वरिष्ठ संरक्षक अरविन्द बियाणी ,संभागीय अध्यक्ष अजीत मिश्रा ,जिलाध्यक्ष राजेश पयासी और कोषाध्यक्ष आकाश नामदेव, ब्लाक अध्यक्ष अनुपम सिंह मोनू के साथ उक्त सभी वरिष्ठ पत्रकारों की आन्तरिक बैठक मे उक्त निर्णय लिया गया।
सामूहिक त्यागपत्र देने के बाद, मध्यप्रदेश के सबसे बड़े संघटन, मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया पर पूर्ण भरोसा जताते हुए वरिष्ठ पत्रकार आनंद पाण्डेय, नीरज गुप्ता, भूपेन्द्र पटेल , विजय पंडा ने सभी पत्रकार साथियों सहित सदस्यता ग्रहण किया। उन्होने इस अवसर पर कहा कि जल्द ही नए सदस्यों की संख्या 50 तक पहुँच जाएगी।
हमारा लक्ष्य है कि इस संघ में 100 नए सदस्यों को जोड़ना। यह संघ हमेशा पत्रकारों के हित में कार्य किया है।पत्रकारों की समस्या का समाधान किया है। ऐसे संघ में जुड़कर हम सभी पत्रकार साथी अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। श्रमजीवी पत्रकार संघ में अनूपपुर जिले से सदस्यता ग्रहण करने वाले पत्रकारों में नीरज गुप्ता, आनंद पाण्डेय, भूपेंद्र पटेल, विजय पंडा, विनोद पाण्डेय, अखंड प्रताप सिंह, महेंद्र सोनी रजनीश गौतम, भूपत नायक, कमलेश राठौर, रवि नायक, दयाशंकर पटेल, नत्थू लाल राठौर, यादवेंद्र पटेल, सचिन पटेल, चेतन गुप्ता, रवि मिश्रा, अविरल गौतम, दिनेश सिंह राजपूत, ज्ञानेंद्र, सौरभ सिंह, अरुण गुप्ता, बृजेंद्र गुप्ता, पंकज राव, राजकुमार सिंह, देवेंद्र मिश्रा, अंकित गुप्ता, ओम कुमार मिश्रा, मुन्ना पंसारे, अखिलेश सिंह, अजीत शर्मा, साबिर अली, संजीत सोनवानी व रवि त्रिपाठी शामिल रहे।
इस अवसर पर पत्रकार बन्धुओं को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज द्विवेदी ने कहा कि सभी पत्रकार गण जिले मे निडर होकर स्वतंत्र और बिंदास पत्रकारिता करें । समाचार लेखन, प्रकाशन, प्रसारण के दौरान आपके हर संकट मे हम आपके साथ खडे हैं। संभागीय अध्यक्ष अजीत मिश्रा ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया जी के नेतृत्व मे सभी पत्रकार सुरक्षित हैं। जिलाध्यक्ष राजेश पयासी ने सभी नवागत पत्रकार बन्धुओं का सदस्यता फार्म भरवा कर संगठन मे स्वागत किया। इस दौरान आनंद पाण्डेय, नीरज गुप्ता, भूपेन्द्र पटेल,विजय पंडा सहित अन्य पत्रकारों ने पत्रकारिता के दौरान आने वाली परेशानियों से अवगत करवाया।
समाचार 02 फ़ोटो 02
कॉलोनियों में गंदगी का अंबार, सफाई व्यवस्था ठप्प, प्रबंधन की लापरवाही से श्रमिकों में आक्रोश
अनूपपुर
दीपावली जैसे बड़े त्योहार से ठीक पहले भी कोल इंडिया की सहायक कंपनी एसईसीएल जमुना–कोतमा क्षेत्र की कॉलोनियों में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। प्रबंधन और सिविल विभाग की लापरवाही के चलते कर्मियों और उनके परिवारों को गंदगी, कीचड़, बदबू और सीपेज के बीच रहने को मजबूर होना पड़ रहा है। क्षेत्रीय निवासियों ने बताया कि नगरपालिका परिषद पसान और एसईसीएल प्रबंधन की उदासीनता के कारण कॉलोनियों की हालत दिन–प्रतिदिन बदतर होती जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, एसईसीएल प्रबंधन की सुस्ती और सिविल कार्यों के टेंडर जारी न होने से सभी कॉलोनियों में मरम्मत व सफाई कार्य ठप पड़े हैं। कई वर्षों से न तो वाइट वॉशिंग हुई है और न ही नालियों की सफाई। गंदगी के कारण कॉलोनियों में रहने वाले अधिकांश परिवारों में कोई न कोई सदस्य बीमार है। कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने कई बार शिकायतें दर्ज कराई हैं, लेकिन अब तक प्रबंधन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। मेहनतकश श्रमिक जो अपनी मेहनत से कंपनी को आर्थिक लाभ पहुंचा रहे हैं, वही आज गंदगी और दुर्दशा के बीच जीवन व्यतीत करने को विवश हैं।
कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि एसईसीएल प्रबंधन “कुंभकर्णी नींद” में सोया हुआ है। जानकारी मिली है कि मुख्यालय से वरिष्ठ अधिकारी अक्टूबर माह में क्षेत्र का दौरा करने वाले हैं। श्रमिकों ने समाचार पत्र के माध्यम से आग्रह किया है कि अधिकारी कॉलोनियों का औचक निरीक्षण कर वहाँ की झाड़–झंखाड़, बजबजाती नालियाँ और रुके पड़े सिविल कार्यों की वास्तविक स्थिति स्वयं देखें। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सुधारात्मक कदम नहीं उठाए गए, तो नाराज़ श्रमिक किसी भी दिन बड़े आंदोलन के लिए मजबूर हो सकते हैं।
समाचार 03 फ़ोटो 03
आत्मनिर्भर भारत स्वदेशी संकल्प हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है- विधायक मनीषा सिंह
अनूपपुर
आत्मनिर्भर भारत स्वदेशी संकल्प यह एक नारा नहीं बल्कि आत्मनिर्भर और विकसित भारत की नींंव है यह हमारे भारतीय जनता पार्टी कि केंद्र सरकार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मध्य प्रदेश की सरकार के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आवाहन है कि हम अपने देश में बने उत्पादों को अपनाए, अपनी संस्कृति को गले लगाए, और अपने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करें ।हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी हमारा मंत्र है, हमारा लक्ष्य है, और हमारी शक्ति है। हमारे देश के कारीगरों, हमारे किसानों, हमारे छोटे व्यापारियों ,और हमारे उद्यमियों के प्रति एक सम्मान है। जब हम स्वदेशी अपनाते हैं तो हम अपने देश की मिट्टी से जुड़ते हैं अपने लोगों की मेहनत को सम्मान देते हैं और अपने देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक कदम बढ़ाते हैं। उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश मंत्री जय सिंह नगर की विधायक श्रीमती मनीषा सिंह ने 12 अक्टूबर 2025 को भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कही इस अवसर पर उनके साथ भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह उपस्थित रहे।
भाजपा प्रदेश मंत्री जयसिंहनगर विधायक मनीषा सिंह ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि स्वदेशी केवल आर्थिक क्षेत्र में ही नहीं है यह हमारी संस्कृति और आत्मा का हिस्सा है हम विदेशी वस्तुओं के पीछे भागने के बजाय अब अपनी जड़ों को पहचान रहे हैं दुनिया में योग, आयुर्वेद, हस्तशिल्प ,परंपरागत उद्योग ,यह सब आज वैश्विक पहचान बन चुका है।
समाचार 04 फ़ोटो 04
सूचना के अधिकार कानून की उपेक्षा से पारदर्शिता पर खतरा, जिला कांग्रेस कमेटी ने जताई चिंता
अनूपपुर
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्याम कुमार "गुड्डू चौहान" ने प्रेस वार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि सूचना का अधिकार (RTI) अधिनियम 2005, भारतीय लोकतंत्र के सबसे महत्वपूर्ण कानूनों में से एक है, जिसने आम नागरिकों को शासन-प्रशासन में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने का अधिकार प्रदान किया। लेकिन वर्तमान समय में इस अधिनियम की अनदेखी और इसके क्रियान्वयन में लापरवाही से पारदर्शिता पर गहरा संकट उत्पन्न हो गया है।
कांग्रेस ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2019 में किए गए संशोधनों से सूचना आयोगों की स्वतंत्रता पर आघात पहुँचा है। संशोधन के बाद से सूचना आयुक्तों की नियुक्ति अवधि और वेतनमान को कार्यपालिका के नियंत्रण में रख दिया गया, जिससे आयोगों की स्वायत्तता प्रभावित हुई है। वहीं वर्ष 2023 में प्रस्तावित डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन अधिनियम की धारा 44(3) ने सार्वजनिक सूचनाओं की उपलब्धता को और सीमित कर दिया है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह कानून जनहित के विपरीत है और सूचना तक आम नागरिकों की पहुँच को कठिन बना देगा। इसके चलते भ्रष्टाचार, प्रशासनिक अक्षमता और जवाबदेही की कमी जैसी समस्याएँ और बढ़ेंगी। प्रेस वार्ता में कहा गया कि सूचना आयोग आज अपनी स्थापना के बाद से सबसे कमजोर स्थिति में है। देश के 11 राज्यों में स्वीकृत पदों के मुकाबले केवल 29% पद ही भरे हुए हैं। सितंबर 2025 तक मुख्य सूचना आयुक्त का पद रिक्त है। न्यायालय द्वारा कई बार निर्देश देने के बावजूद सरकार इस पर कार्रवाई नहीं कर रही है।
गुड्डू चौहान ने कहा कि आरटीआई कानून भारतीय लोकतंत्र की आत्मा है। यदि यह कमजोर होता है तो नागरिकों का शासन पर विश्वास भी कमजोर होगा। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि आरटीआई को सशक्त बनाकर जनता के अधिकारों की रक्षा की जाए ताकि भ्रष्टाचार मुक्त और जवाबदेह प्रशासन स्थापित हो सके।
समाचार 05 फ़ोटो 05
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस- बाल विवाह, दागना कुप्रथा, भ्रूण हत्या, सामाजिक कुरीतियों से निपटने का किया जागरूक
उमरिया
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के मार्गदर्शन पर युवा टीम उमरिया द्वारा नेता जी सुभाषचंद्र बोस कन्या छात्रावास ग्राम पंचायत में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर बाल विवाह, दागना कुप्रथा एवं भ्रूण हत्या जैसी समाज की कुरीतियों से निपटने किशोर बालिकाओं को जागरूक करने जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अभियान का मुख्य उद्देश्य किशोरियों को उनके अधिकारों, शिक्षा और विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर सशक्त बनाना है। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं ने रंगोली बनाकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश भी दिया। इसी क्रम में उपस्थित सभी बालिकाओं को ड्रेस, पानी बोतल व अन्य उपयोगी वस्तु वितरण की गई।
परियोजना अधिकारी लक्ष्मी पटेल ने क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया।जो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंतर्गत बाल विवाह, दागना कुप्रथा भ्रूण हत्या जैसी समाज की कुरीतियों पर केंद्रितरहा। बालिकाओं से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मेहंदी प्रतियोगिता भी कराई गई। टीम संयोजक हिमांशु तिवारी ने बालिकाओं को साइबर सुरक्षा, साइबर फ्रॉड, पास्को एक्ट, वन स्टाफ सेन्टर में मिलने वाली सुविधाओं, हेल्पलाइन नंबर के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही संतुलित आहार में स्थानीय अनाज, सब्जी, फल, मुनगा,का महत्व बताया गया।इस दौरान छात्रावास से सारिका शर्मा,प्रिया सिंह,युवा हिमांशु तिवारी,राहुल सिंह, सौरभ पांडेय व सभी छात्राएं उपस्थित रही।
समाचार 06 फ़ोटो 06
मोबाइल दुकान में लगी आग, लाखो का सामान जलकर खाक, आग लगने का कारण अज्ञात
शहडोल
कोतवाली क्षेत्र के कोटमा रोड में स्थित एक मोबाइल दुकान में अचानक आग लग गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने में जुटी है। मौके पर दमकल वाहन नहीं पहुंचा है। जिससे लोगों में गुस्सा है।
पुलिस के अनुसार बाईपास से कोटमा मार्ग में स्थित एम के मोबाइल दुकान में अचानक रविवार तड़के आग लग गई। दुकान मालिक का घर वहीं पास में स्थित है। सुबह जब लोग टहलने निकले तो दुकान के शटर और रोशनदान से धुआं निकलता दिखाई दिया, जिसके बाद लोगों ने दुकान के मालिक को इसकी जानकारी दी। इसके बाद स्थानीय लोगों के साथ मिलकर शटर उठाकर दुकान के अंदर लगी आग को बुझाने की कोशिश की। घटना की जानकारी पुलिस की डायल 112 को भी दी। जानकारी के बाद पुलिस की 112 मौके पर पहुंची है और स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने की कोशिश जारी है।
लोगों के अनुसार घटना की जानकारी के लगते ही हमने दमकल वाहन को सूचना दी थी, लेकिन एक घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी फायर अमला मौके पर नहीं पहुंचा है। जिससे लोगों में काफी नाराजगी है। दुकान मालिक अनिल कुमार साहू ने बताया रविवार सुबह लगभग पांच बजे मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों ने उन्हें दुकान में लगी आग की जानकारी दी थी, जिसके बाद लोगों का साथ उन्होंने आग बुझाने की कोशिश की। एक घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी मौके पर दमकल वाहन नहीं पहुंचा है।
घटना कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई है। पुलिस के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगने की बात सामने आई है, लेकिन अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। दुकान मालिक के अनुसार उनका लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। दुकान में महंगे मोबाइल के साथ कीमत सामना जल गए हैं।
समाचार 07 फ़ोटो 07
ट्रैक्टर का इंजन पलटा, दबने से चालक की हुई मौत, खेत की जुताई करने जा रहा था
शहडोल।
जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र के बेलहा गांव में खेत की जुताई करने जा रहा ट्रैक्टर इंजन नदी के पास पलट गया, इंजन के नीचे दबने से चालक की मौके पर मौत हो गई है।घटना देख स्थानीय लोगों मौके पर दौड़े और चालक को निकालने की कोशिश की गई। लेकिन जब तक उसकी मौत हो गई थी। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी जांच शुरू की है। और चार घंटे की कड़ी मेहनत के बाद शव को बाहर निकला गया।
पुलिस ने बताया कि घटना बेलहा गांव में हुई है। पुलिस के अनुसार ट्रैक्टर चालक बीरभान सिंह पिता भगवानदास सिंह (27) निवासी बेलहा थाना गोहपारू की इस घटना में मौत हुई है। बताया गया कि बीरभान अपने खेत की जुताई करने के लिए स्वयं का ट्रैक्टर इंजन लेकर खेत जा रहा था, तभी खेत के पहले स्थित एक स्थानीय नदी के पास चालक ने ट्रैक्टर इंजन से अपना नियंत्रण खो दिया और वाहन अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा, इंजन के नीचे दबने से चालक की मौके पर मौत हो गई। ।
घटना देख स्थानीय लोग मौके पर दौड़े और इंजन में दबे चालक को निकालने की कोशिश की गई, लेकिन जब तक काफी देर हो गई थी, लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से चार घंटे की कड़ी मेहनत के बाद इंजन के नीचे दबे शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए भेजा गया है।
थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि घटना की सूचना पर हम मौके पर पहुंचे थे, इंजन के नीचे चालक का शव दबा हुआ था। नदी के पास गड्ढे में ट्रैक्टर पलटा हुआ था, स्थानीय लोगों की मदद से हमने इंजन को हटवा कर शव को निकला है।मामले में मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है।
समाचार 08 फ़ोटो 08
जहरीली कफ सिरप कांड के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने किया विरोध प्रदर्शन
अनूपपुर
मध्य प्रदेश में जहरीले कफ सिरप कांड में कई मासूम बच्चों की मौत हो गई जिसका जिम्मेदार प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार एवं उसके स्वास्थ्य मंत्री व लापरवाह सिरप बनाने वाली कंपनी है। सरकार की अमानवीय लापरवाही ने कई घरों के चिराग को बुझा दिया और बेगुनाह मासूम बच्चों की जान ले ली, सरकार की गैरजिम्मेदाराना रवैया के खिलाफ आम आदमी पार्टी अनूपपुर ने आज जिले के कोतमा विधानसभा क्षेत्र के कोतमा नगर में जोरदार विरोध प्रदर्शन कर, सरकार को जिम्मेदारी लेते हुए तुरंत इस्तीफा देने की मांग को बुलंद किया एवं इस लापरवाही के सभी जिम्मेदारों को कड़ी से कड़ी सजा हो इसकी मांग की गई। जहरीली सिरप से निर्दोष मासूम बच्चों के मौत पर उनके आत्मशांति के लिए कैंडल जलाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके आत्मशांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर दो मिनट का मौन रखा गया।
कार्यकारी जिला अध्यक्ष संदीप पडवार ने बताया कि मासूमों की मौत पर इस दुखद घड़ी में पीड़ित माता, पिता और परिवार के साथ आम आदमी पार्टी की पूरी टीम हर पल खड़ा है, जब तय निर्दोष मासूमों को न्याय नहीं मिल जाता तब तक हम लोग आवाज उठाते रहेंगे।*अगर समय रहते हुए सरकार दोषियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही नहीं की गयी तो बहुत जल्द अपने साथियो के साथ पुरे जिले मे उग्र आंदोलन किया जायेगा जिसकी पूरी जवाबदारी प्रशासन की होंगी।
समाचार 09 फ़ोटो 09
बड़ी लापरवाही, ओसीएम में समा गई चालक सहित डोजर मशीन, 2 कर्मचारी बाल- बाल बचे
शहडोल
जिले के एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र के अमलाई ओसीएम में एक बड़ी घटना सामनें आई है, जहां ओबी (ओवर वर्डन) उत्खनन कार्य में लगे एक डोजर सहित उसका ऑपरेटर गहरी खाई में समा गया। जानकारी के मुताबिक घटना शाम से 5 से 6 बजे के बीच की बताई जा रही है, बताया गया कि जिस साइड पर ओबी हटानें का कार्य कंपनी द्वारा किया जा रहा था, वहां पर्याप्त नमी थी, और कार्य के दौरान अचानक ओबी खिसकनें लगी, देखते ही देखते पूरी मशीन ऑपरेटर सहित गहरी खाई में समां गई। बताया गया उक्त ऑपरेटर रीवा जिले का 35 वर्षीय अनिल कुशवाहा नामक व्यक्ति था जो कंपनी में पूर्व से कार्यरत था, वहीं वहा मौजूद दो कर्मचारियों नें मौके कि स्थिति को समझा और कूदकर बाहर निकलनें में कामयाब रहे जिन्हें उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस घटना के बाद जहां ओबी हटानें के कार्य में लगी ठेका प्राप्त कंपनी आरकेटीसी के आला अधिकारी सहित स्थानीय जिम्मेदार मौके से नादारद रहे, वहीं घटना स्थल पर कंपनी का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी घटना की वस्तुस्थिति की जानकारी देनें उपलब्ध नहीं था। जानकारी सामनें आई कि आरकेटीसी कंपनी में बतौर एचआर के रुप में कार्यरत संजय यादव नामक व्यक्ति इस दौरान यहां मौजूद थे, वहीं कंपनी के जीएम थामस घटना के समय छत्तीसगढ़ में थे। स्थानीय कार्य कर रहे लोगों नें जानकारी देते हुये बताया कि कार्य के शुरुआती दौर से ही कंपनी द्वारा सुरक्षा के मानकों में बडी लापरवाही कर रही है। कंपनी में कार्य रहे लोगों के पास न ही सुरक्षा के उपकरण है और न ही कंपनी द्वारा उन्हें सुरक्षा के जरुरी उपकरण उपलब्ध कराये जा रहे।
समाचार 10
नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर
जिले के थाना भालूमाड़ा पुलिस द्वारा अप.क्र. 441/2025 धारा 64(1),332(b), 351(3) बीएनएस एवं 3,4 पाक्सो एक्ट के आरोपी धर्मेन्द्र चौधरी पिता रामलखन चौधरी उम्र 20 वर्ष निवासी चकौडिया थाना जैतपुर जिला शहडोल के द्वारा पीडिता कुमार सियावती (परिवर्तित नाम) राम प्रसाद रैदास उम्र 17 वर्ष निवासी छोहरी थाना भालूमाडा के साथ शादी की झांसा देकर पीडिता के साथ (गलत काम) बालात्कार करना जो पीडिता/फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना भालूमाडा में अपराध पंजीबद्ध कर अपराध की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी निरी. संजय खलखो की नेतृत्व में तत्काल नाबालिक लड़की के साथ घिनौना कृत्य दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, जहाँ से आरोपी को जेल भेजा गया।
समाचार 11
फरार चल रहा स्थाई वारण्टी गिरफ्तार
लंबे समय से फरार चल रहे स्थाई वारण्टी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनूपपुर के द्वारा अपराध क्रमांक 136/20 धारा 188,269,270 भा.द.वि. के न्यायालय विचाराधीन प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी अमर नापित पिता पप्पू नापित उम्र करीब 25 साल निवासी ग्राम चोई थाना जैतहरी जिला अनूपपुर का स्थाई गिरफ्तारी वारण्ट जारी किया गया है। टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा उक्त फरार वारंटी को गिरफ्तार कर किया गया है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी द्वारा जानकारी दी गई है कि वह अपराध दर्ज होने के बाद गोवा में जाकर मजदूरी करने लगा था।