असेम्बली ऑफ जर्नलिस्ट्स यूनियन से पत्रकारों का सामूहिक इस्तीफा, 34 सदस्यो ने ली श्रमजीवी की सदस्यता
*पत्रकार गण निर्भीक, निष्पक्ष, स्वतंत्र पत्रकारिता करें- मनोज द्विवेदी*
*मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का सदस्य बनना गौरव की बात- आनंद पाण्डेय*
अनूपपुर
मध्यप्रदेश की पत्रकारिता के इतिहास मे एक रोचक घटनाक्रम के तहत अनूपपुर जिले के पत्रकारों ने असेम्बली आफ जर्नलिस्ट यूनियन से सामूहिक इस्तीफा दे कर रविवार को मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई अनूपपुर की सदस्यता ले ली।
रविवार की दोपहर अनूपपुर मे मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया के नेतृत्व एवं प्रदेश संगठन प्रभारी मो अली के कुशल मार्गदर्शन मे प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार द्विवेदी , वरिष्ठ संरक्षक अरविन्द बियाणी ,संभागीय अध्यक्ष अजीत मिश्रा ,जिलाध्यक्ष राजेश पयासी और कोषाध्यक्ष आकाश नामदेव, ब्लाक अध्यक्ष अनुपम सिंह मोनू के साथ उक्त सभी वरिष्ठ पत्रकारों की आन्तरिक बैठक मे उक्त निर्णय लिया गया।
सामूहिक त्यागपत्र देने के बाद, मध्यप्रदेश के सबसे बड़े संघटन, मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया पर पूर्ण भरोसा जताते हुए वरिष्ठ पत्रकार आनंद पाण्डेय, नीरज गुप्ता, भूपेन्द्र पटेल , विजय पंडा ने सभी पत्रकार साथियों सहित सदस्यता ग्रहण किया। उन्होने इस अवसर पर कहा कि जल्द ही नए सदस्यों की संख्या 50 तक पहुँच जाएगी।
हमारा लक्ष्य है कि इस संघ में 100 नए सदस्यों को जोड़ना। यह संघ हमेशा पत्रकारों के हित में कार्य किया है।पत्रकारों की समस्या का समाधान किया है। ऐसे संघ में जुड़कर हम सभी पत्रकार साथी अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। श्रमजीवी पत्रकार संघ में अनूपपुर जिले से सदस्यता ग्रहण करने वाले पत्रकारों में नीरज गुप्ता, आनंद पाण्डेय, भूपेंद्र पटेल, विजय पंडा, विनोद पाण्डेय, अखंड प्रताप सिंह, महेंद्र सोनी रजनीश गौतम, भूपत नायक, कमलेश राठौर, रवि नायक, दयाशंकर पटेल, नत्थू लाल राठौर, यादवेंद्र पटेल, सचिन पटेल, चेतन गुप्ता, रवि मिश्रा, अविरल गौतम, दिनेश सिंह राजपूत, ज्ञानेंद्र, सौरभ सिंह, अरुण गुप्ता, बृजेंद्र गुप्ता, पंकज राव, राजकुमार सिंह, देवेंद्र मिश्रा, अंकित गुप्ता, ओम कुमार मिश्रा, मुन्ना पंसारे, अखिलेश सिंह, अजीत शर्मा, साबिर अली, संजीत सोनवानी व रवि त्रिपाठी शामिल रहे।
इस अवसर पर पत्रकार बन्धुओं को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज द्विवेदी ने कहा कि सभी पत्रकार गण जिले मे निडर होकर स्वतंत्र और बिंदास पत्रकारिता करें । समाचार लेखन, प्रकाशन, प्रसारण के दौरान आपके हर संकट मे हम आपके साथ खडे हैं। संभागीय अध्यक्ष अजीत मिश्रा ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया जी के नेतृत्व मे सभी पत्रकार सुरक्षित हैं। जिलाध्यक्ष राजेश पयासी ने सभी नवागत पत्रकार बन्धुओं का सदस्यता फार्म भरवा कर संगठन मे स्वागत किया। इस दौरान आनंद पाण्डेय, नीरज गुप्ता, भूपेन्द्र पटेल,विजय पंडा सहित अन्य पत्रकारों ने पत्रकारिता के दौरान आने वाली परेशानियों से अवगत करवाया।