पवन चीनी मित्र मंडली का भक्ति, उमंग के साथ धमाकेदार गरबा महोत्सव हुआ संपन्न

पवन चीनी मित्र मंडली का भक्ति, उमंग के साथ धमाकेदार गरबा महोत्सव हुआ संपन्न

*बारिश में भी जमकर थिरके डांडिया टीम*


अनूपपुर

माँ दुर्गा की महिमा और भक्तों की आस्था का अद्भुत संगम उस समय देखने को मिला, जब मूसलाधार बारिश भी चीनी मित्र मंडली द्वारा आयोजित गरबा डांडिया महोत्सव को रोक न सकी। जिले के नगर परिषद बरगवां अमलाई अंतर्गत वार्ड क्रमांक 6 और 7 के बीच दुर्गा मंदिर प्रागड़ में आयोजित यह महोत्सव लगातार दूसरे वर्ष पूरे क्षेत्र के लिए गौरव और उत्सव का केंद्र बन गया। सैकड़ों की संख्या में महिलाएँ, बच्चियाँ और युवक-युवतियाँ रंग-बिरंगे परिधानों में डांडिया की ताल पर थिरकते नज़र आए। पाँच साल की बच्चियों से लेकर 40 वर्ष तक की माताओं और बहनों ने जब एक साथ डांडिया थामकर नृत्य किया, तो पूरा वातावरण भक्ति और संस्कृति के रंगों में रंग गया।

25 दिनों की तैयारी - मंडली प्रमुख पवन चीनी ने अमलाई, बुढ़ार, धनपुरी, शहडोल, उमरिया और आसपास से प्रशिक्षित टीमों को जोड़कर आयोजन को भव्य बनाया। बरसात भी न डिगा सकी हौसले - बारिश के बावजूद माता रानी के आशीर्वाद से उत्साह कम नहीं हुआ और कार्यक्रम ऐतिहासिक बन गया। विशाल पंडाल और व्यवस्थाएँ - दर्शकों के लिए चाय-नाश्ता, पेयजल, सुरक्षा और बैठने की उत्तम व्यवस्था की गई। विशेष आकर्षण एक नन्हीं बच्ची के योगाभ्यास ने हज़ारों दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती रश्मि खरे सहित शहडोल-अनूपपुर क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधि और समाजसेवी उपस्थित रहे। पार्षदगण और क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और बच्चों को आशीर्वाद दिया।

कार्यक्रम के प्रमुख पवन कुमार चीनी न केवल लोकप्रिय पार्षद बल्कि क्षेत्र के सच्चे समाजसेवी भी हैं। रक्तदान शिविर, गरीब बहनों की शादी, बच्चों को लैपटॉप-साइकिल वितरण, स्कूलों को सहयोग और हर ज़रूरतमंद की मदद ये सभी कार्य उनके सेवा भाव की मिसाल हैं। चीनी मित्र मंडली के सैकड़ों सदस्य महाआरती से लेकर उपहार वितरण तक सक्रिय रूप से जुटे रहे।

इस सतरंगी आयोजन की खूबसूरती को और निखारा माइक संचालन ने क्षेत्र के जाने-माने सूरज श्रीवास्तव, संदीप पुरी और अजय दहिया ने मंच संचालन की जिम्मेदारी सँभालते हुए छोटे बच्चों से लेकर बड़े-बुजुर्गों और गणमान्य अतिथियों का सम्मान बड़ी खूबसूरती से कराया। उनकी ऊर्जावान आवाज़ और भावपूर्ण प्रस्तुति ने महोत्सव को यादगार बनाने में अहम भूमिका निभाई। क्षेत्रवासियों ने कहा बरसात के बावजूद कार्यक्रम का सफल होना माता रानी के आशीर्वाद और चीनी मित्र मंडली की मेहनत का प्रमाण है। यह आयोजन आस्था, भक्ति और सांस्कृतिक एकता का अद्भुत संगम है। हज़ारों की भीड़ में बच्चे, माताएँ, बहनें और बुजुर्ग सभी ने नृत्य की धुन पर झूमते हुए इसे अविस्मरणीय बना दिया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget