पत्नी की हत्या कर फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
समाचार
जिले के थाना प्रभारी थाना करनपठार के चौकी सरई में दर्ज देहाती मर्ग इन्टीमेशन मर्ग क्र. 0/25 धारा 194 बी. एन. एस. एस. एव देहाती नालसी अप. क्र. 0/25 धारा - 103(1) बी. एन. एस. बाद थाना करनपठार में दर्ज असल अप. क्र. 282/25 धारा 103(1) बी. एन. एस. के घटना का सूचना वरिष्ट अधिकारियो को देते हुये एफ. एस. एल. टीम शहडोल की मदद से आरोपी शिव प्रसाद बैगा पिता पति राम बैगा उम्र 35 वर्ष निवासी अखडार थाना शाहपुर जिला डिण्डौरी का जो घटना को अंजाम देने के पश्चात अपने आप को बचाव के दृष्टि से पत्नी की हत्या कर फऱार होकर कही अन्यत्र स्थान भागने की फिरांक में था, मुखबीरो के मदद से आरोपी की हुलिया अनुसार पता तलाश किया जो आरोपी का ग्राम तरंग में मौजूद होना पता चला, जिसे मौके पर पहुंच संबंधित अपराध की सम्पूर्ण कार्यवाही कर अभिरक्षा में लेकर पूछतांछ करने पर अपराध स्वीकार किया जिसे गिरफ्तारी का कारण बताते हुये गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना उसके परिजनो को दिया गया।