महिला का आरोप , शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, अवैध रेत भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त
शहडोल
जिले के ग्राम पंचायत के उपसरपंच गुणनिधि गुप्ता पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप लगाया है। शादी का वादा करके बार-बार दुराचार किया और अब परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़िता का आरोप यह भी है कि विरोध करने पर गालियां देकर बदनाम करने की धमकी दे रहा है, पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक शहडोल को शिकायत कर सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई हैं। आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है, भाई पहले गैंगरेप का आरोपी था। बड़ा सवाल यह हैं कि पंचायत के जिम्मेदार पद पर बैठा व्यक्ति अगर बने अपराधी, तो गांव की बेटियों की सुरक्षा किसके हाथों में होगी।
*अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त*
शहडोल जिले के जयसिंहनगर थाना अंतर्गत पुलिस ने खनिज अधिनियम के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रेत से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ज़ब्त की है। यह कार्रवाई रात मुखबिर की सूचना पर ग्राम अमझोर के पास की गई। पुलिस की दबिश देते ही वाहन चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने बताया कि जब्त रेत और ट्रैक्टर-ट्रॉली की कुल कीमत लगभग 5 लाख 3 हजार रुपये आँकी गई है। वाहन मालिक और चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।