नेशनल मैरिट कम मीन्स परीक्षा से बड़ी तुम्मी के विद्यार्थी बंचित, प्राचार्य की लापरवाही की सजा भुगत रहे छात्र

नेशनल मैरिट कम मीन्स परीक्षा से बड़ी तुम्मी के विद्यार्थी बंचित, प्राचार्य की लापरवाही की सजा भुगत रहे छात्र


शहडोल

नेशनल मैरिट कम मीन्स स्कालरशिप पात्रता परीक्षा वर्ष 2025-26 का लाभ हाई स्कूल बडी तुमी के विद्यार्थियों को नहीं मिल पायेगा। ज्ञात होवे की इस परीक्षा का आयोजन राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा हर वर्ष आयोजित किया जाता है जिसमें कक्षा  8 वी के छात्र पात्र होते हैं और इस पात्रता परीक्षा के आवेदन निशुल्क विद्यालय के संस्था प्रमुख के लागिंग पासवर्ड से भरने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इस सत्र में भी राष्ट्रीय मीन्स कम मैरिट छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत चयन परीक्षा सत्र 2025-26 के संदर्भ में राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के आदेश क्र /161/2025/ आर एस के भोपाल  दिनांक 31-7-25  के माध्यम से विस्तृत आदेश जारी करते हुए कक्षा 8 वी के सभी विद्यार्थियों के आवेदन भरवाने की जिम्मेदारी प्राचार्यो को दी गयी थी, जिसका पालन भी लगभग सभी संस्था प्रमुखों के व्दारा किया गया है, लेकिन हाई स्कूल बडी तुमी में कक्षा आठवीं में अध्ययन रत 19 विद्यार्थियों के आवेदन पत्र नहीं भरवाये जाने के कारण पात्रता परीक्षा में नहीं बैठ पायेगे। 

बताया जाता है कि हाई स्कूल बडी तुमी में पदस्थ प्रभारी प्राचार्य अपने वरिष्ठ अधिकारियों को जेब में रखते हैं और विद्यालय में मनमानी का राज चला रखे है । नियम विरूद्ध संलग्नीकरण में हाई स्कूल बडी तुम्मी पहुंचे प्रभारी प्राचार्य ने इस विद्यालय में साम्राज्य स्थापित कर अब यही के लिए तबादला करा कर  अपनी राज सत्ता कायम कर रखी है, तभी तो जिले के आला अधिकारियों को कुतके में रखने वाले संस्था प्रमुख ने राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के आदेश की भी धज्जियाँ उड़ा कर उच्च प्रशासन को खुली चुनौती दे दी है। जानकर सूत्रों का मानना है कि इस लापरवाही पर भी जिला प्रशासन उन्हें बचा लेंगा। संस्था प्रमुख के पहुँच और पैसों के बलबूते उनके ऊपर जिला प्रशासन की हुकूमत नहीं चलती है। देखना लाजमी होगा कि राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत विद्यार्थियों को योजना से वंचित करने के इस संवेदनशील और छात्रों के भविष्य से जुड़े मामले में उच्च प्रशासनिक अधिकारी क्या कदम उठाते हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget