सड़क किनारे खड़ी बोलेरो पर पलटा धान से भरा ट्रक, बाल-बाल बचा चालक, घायल अस्पताल में भर्ती
शहडोल
जाको राखे साइयां मार सके ना कोई, कुछ इसी तरह का एक मामला शहडोल जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र में देखने को मिला है। जहां एक धान लोड कर भारी भरकम ट्रक रीवा से शहडोल की ओर आ रहा था, तभी जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के बंधा बाजार के समीप स्थित टर्निंग में ट्रक अनियंत्रित हो गया और वह पलट गया, ट्रक जहां पलटा वही बाजू में एक बोलेरो वाहन खड़ी थी, ट्रक में लोड धान से भरी भारी भरकम बोरियां बोलेरो वाहन के ऊपर जा गिरी, जिससे बोलेरो वाहन का ऊपरी हिस्सा बुरी तरीके से दब गया, गनीमत रही कि उस दौरान बोलेरो चालक वाहन खड़ा कर शौच के लिए सड़क किनारे गया हुआ था, और इस दौरान यह हादसा हो गया, बोलेरो चालक ने बताया है कि वह घटना से महज 40 सेकंड पहले ही अपने वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर शौच के लिए जा ही रहा था,तभी यह हादसा हुआ है।घटना में ट्रक चालक को चोट पहुंची है, स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया है, पुलिस ने मामले पर अपराध दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि शहडोल से ब्यौहारी की ओर बोलोरो वाहन जा रहा था, तभी बंधा बाजार के पास स्थित टर्निंग में वाहन चालक वाहन खड़ा कर शौच के लिए वाहन से उतरा,और सामने से आ रहा धान से लोड ट्रक अनियंत्रित होकर बोलेरो वाहन के ऊपर ही जपलता चालक चंद कदम आगे पहुंचा ही था कि उसने पीछे देखा तो उसका बोलेरो वाहन का ऊपरी हिस्सा बोरियों से दब गया था। बोलेरो चालक का कहना है कि भगवान ने उसे बचा लिया क्योंकि ट्रैक में लोड बोरियां उसके वहां के ऊपर ही जज री थी अगर वह वहां में मौजूद होता तो शायद बड़ी दुर्घटना उसके साथ हो सकती थी।
वही जयसिंहनगर पुलिस ने मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा घटना की जानकारी के बाद हमने मौके पर पहुंच कर घायल ट्रक चालक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया था। जिसे मामूली चोट आई है।
