न्यायधीश के घर पथराव कर हमला करने वाले तीनो आरोपी गिरफ्तार, टीआई हुए लाइन अटैच
अनूपपुर
न्यायाधीश अमनदीप सिंह छाबड़ा पिता कुलदीप सिंह छाबड़ा उम्र 39 साल निवासी डी/03 आफिसर कालोनी एसईसीएल भालूमाड़ा थाना भालूमाड़ा जिला अनूपपुर (म.प्र.) न्यायिक दण्डाधिकारी कोतमा के द्वारा लिखित आवेदन पत्र दिया गया कि दिनांक 25 अक्टूबर 2025 की रात्रि में 12.30 बजे कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मेरे निवास डी/03 आफिसर कालोनी एसईसीएल भालूमाड़ा थाना भालूमाड़ा जिला अनूपपुर (म.प्र.) में क्षतिकारित करने के आशय से मां- बहन की गंदी गंदी गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी गई है एवं बंगले के अंदर गेट के पास से घुसकर मेन गेट के दोनो साईड बाउण्ड्री में लगे हुए लाईट व एंगल को तोड़कर नुकसान किया गया है एवं ईट पत्थर बंगले के अंदर चलाया गया है, फरियादी की शिकायत आवेदन पत्र से थाना भालूमाड़ा मे अपराध क्र 468/25 धारा 224, 296, 324, 331(6), 333, 351(3) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं अज्ञात आरोपीगणो का पता तलाश तत्परता से किया गया, घटना के तीनो आरोपी प्रियांशु उर्फ जेगुवार सिंह पिता मनोज सिंह उम्र 25 साल निवासी वार्ड न 17 हालो ब्लाक भालूमाड़ा, देवेन्द्र केवट उर्फ सोनू पिता रामवनवास केवट उम्र 23 साल निवासी वार्ड न 16 भालूमाड़ा, मनिकेश सिंह उर्फ पुत्तन पिता नागेन्द्र सिहं उम्र 19 साल निवासी दफाई न 02 क्वाटर न एम/25 भालूमाड़ा को गिरफ्तार किया गया है एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साईकल की जप्ती की गई है। तीनो आरोपियों को न्यायालय कोतमा पेश किया गया।
*टीआई लाइन अटैच*
थाना प्रभारी भालूमाड़ा टीआई के द्वारा अपराध पर नियंत्रण नहीं कर पाने पर रविवार को पुलिस महानिरीक्षक, शहडोल रात कोतमा न्यायालय में पदस्थ न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एवं व्यवहार न्यायाधीश अमनदीप सिंह छाबड़ा शासकीय आवास पर अज्ञात आरोपियों द्वारा अश्लील गाली-गलौज करने, जान से मारने की धमकी देने एवं पथराव कर शासकीय सम्पत्ति को क्षति पहुँचाने पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही नहीं करने पर थाना प्रभारी भालूमाड़ा की अपराध पर नियंत्रण की कमी परिलक्षित होती है। जिससे कार्यवाहक निरीक्षक संजय खलको, थाना प्रभारी भालूमाड़ा को तत्काल प्रभाव से रक्षित केन्द्र अनूपपुर अटैच कर दिया है।
