कुएं में गिरे सियार को ग्रामीणों ने निकाला, बॉम्बे टेलर्स का संचालक गिरफ्तार

कुएं में गिरे सियार को ग्रामीणों ने निकाला, बॉम्बे टेलर्स का संचालक गिरफ्तार


अनूपपुर

जिले के जैतहरी जनपद की ग्राम पंचायत वेंकटनगर के वार्ड नंबर 1 में एक सियार कुएं में गिर गया। यह घटना सुबह सुरेश सिंह नामक निवासी के कुएं में हुई, जिसके बाद उनके परिवार ने तत्काल वन विभाग को इसकी सूचना दी।

वन विभाग ने संसाधनों की कमी का हवाला देते हुए कुएं में गिरे सियार को निकालने में असमर्थता जताई। इससे बचाव कार्य में बाधा उत्पन्न हुई। सूचना मिलने पर सर्पप्रहरी ऋषिराज सिंह, पुष्पराज और पूनम पाठक मौके पर पहुंचे। उन्होंने रस्सी में लकड़ी बांधकर करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सियार को कुएं से सुरक्षित बाहर निकाला।सियार को बाद में स्वतंत्र विचरण के लिए जंगल में छोड़ दिया गया। इस घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के कई ग्रामीण मौके पर जमा हो गए थे।

*बॉम्बे टेलर्स के संचालक गिरफ्तार*

अनूपपुर जिले के कोतमा नगर के वार्ड क्रमांक 2 में स्थित बॉम्बे टेलर्स के संचालक सरफराज को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। जानकारी के अनुसार, लॉकडाउन के दौरान प्रशासन द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के बावजूद सरफराज द्वारा दुकान खोले जाने का मामला प्रकाश में आया था। इस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामला न्यायालय में प्रस्तुत किया था। बताया गया कि न्यायालय की कार्यवाही के दौरान सरफराज द्वारा अदालत का अवमानना किया गया, जिस पर न्यायालय ने उनके विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। 

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget