न्यायिक मजिस्ट्रेट के घर पर अज्ञात लोगों ने किया पथराव, अश्लील गालियां देकर, जान से मारने की दी धमकी

न्यायिक मजिस्ट्रेट के घर पर अज्ञात लोगों ने किया पथराव, अश्लील गालियां देकर, जान से मारने की दी धमकी


अनूपपुर 

जिले के भालूमाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत लगातार घटनाएं सामने आ रही है। संभाग का यह पहला मामला है, जहां मजिस्ट्रेट के साथ पथराव और जान से मारने का मामला सामने आया हैं। जहां न्यायाधीश के साथ हुई अभद्र भाषा के प्रयोग का मामला सामने आया जिसमें पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 224, 296, 324, 331 (6) 333. 351(3) भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया हैं।

न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एवं व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड कोतमा के न्यायाधीश अमनदीप सिंह छावड़ा पिता कुलदीप सिंह छावड़ा उम्र 39 वर्ष ने इसकी शिकायत भालूमाड़ा थाने में की थीं। उन्होंने बताया कि न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एवं व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड-कोतमा, जिला अनूपपुर (म.प्र) के पद पर पदस्थ है। अपने घर में सपरिवार निवासरत है। रात्रि लगभग 12:30 बजे के पश्चात् वह अपने परिवार सहित अपने आवास में सो रहें थे। तभी अज्ञात व्यक्तियों ने माँ-बहन की अश्लील गालियां देकर कैसे मजिस्ट्रेटी करते हों, देख लेंगे, जान से मार देंगे आदि कहकर धमकी दे रहे थे। आरोपियों ने शासकीय आवास के गेट लैम्प, दीवार में लगे लोहे के एंगल आदि को तोडकर घर के आंगन में पथराव कर रहे थे। आरोपियों ने मजिस्ट्रेट को जान से मारने की धमकी भी दी। जब मजिस्ट्रेट अपने निवास से बाहर निकले तो आरोपी वहां से फरार हो गए। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना थाने में की थी। भालूमाड़ा पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं। पिछले दिनों मजिस्ट्रेट कें द्वारा जमानत आवेदन खारिज कर दिया गया था, पुलिस उक्त मामले को उससे भी जोड़कर विवेचना कर रही है।

अनूपपुर पुलिस अधीक्षक मोति उर रहमान ने बताया कि कल रात में मजिस्ट्रेट के घर में कुछ अज्ञात हमलावारों ने पथराव किया और जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget