लापरवाही, पाइप लाइन के लिए खोदा गड्ढा, घंटो फंसे रहे वाहन
अनूपपुर
जिले के अमरकंटक के माई बगिया रोड पर पाइपलाइन बिछाने के लिए खोदे गए गड्डों को ठीक से न भरने के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुबह एक बोलेरो लगभग एक घंटे तक इन गड्डों में फंसा रहा। स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ दिनों पहले सड़क पर पाइपलाइन डालने के लिए गड्ढे खोदे गए थे। पाइपलाइन बिछाने के बाद इन गड्डों को मिट्टी से ढक दिया गया, लेकिन उनकी उचित भराई नहीं की गई।
इस लापरवाही के कारण अब आए दिन वाहन इन गड्डों में फंस जाते हैं, जिससे यात्रियों और स्थानीय लोगों को घंटों तक परेशानी झेलनी पड़ती है। यह समस्या अमरकंटक आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी बड़ी बाधा बन रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मामले का संज्ञान लेने और तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि सड़क को दुरुस्त किया जा सके और आवाजाही सुचारु हो सके।