मजदूरो की मजदूरी का रुपया लेकर ठेकेदार हुआ फरार, थाना में हुई शिकायत
अनूपपुर
जिले के कोतमा में मजदूरों का पैसा लेकर एक ठेकेदार फरार हो गया। मजदूरों ने पूर्व विधायक सुनील सराफ से संपर्क किया, जिसके बाद ठेकेदार के खिलाफ कोतमा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतमा थाना क्षेत्र के कोतमा कॉलेज में ठेकेदार ने मजदूरों से साफ-सफाई और अन्य कार्य करवाए थे। जब मजदूरों ने अपने भुगतान के लिए ठेकेदार से संपर्क किया, तो वह मौके से गायब हो गया।
पूर्व विधायक सुनील सराफ ने मुख्य ठेकेदार से इस संबंध में बात की। पता चला कि फरार ठेकेदार का नाम भीखम सिंह है, जो छत्तीसगढ़ के मुंगेली का निवासी है। भीखम सिंह ने पेटी कॉन्ट्रैक्टर के रूप में काम किया था और मुख्य ठेकेदार से अपने काम का पूरा भुगतान पहले ही ले चुका था। उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है। इसके बाद पूर्व विधायक सुनील सराफ सभी मजदूरों को लेकर कोतमा थाने पहुंचे और भीखम सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही ठेकेदार को पकड़कर मजदूरों का भुगतान कराया जाएगा और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।