समाचार 01 फ़ोटो 01

पत्रकार के ऊपर भूमाफिया ने किया हमला, मामला हुआ दर्ज, आरोपी जान से मारने की दे रहे हैं धमकी

अनूपपुर

जिले के जैतहरी नगर मे दिनांक 02 अक्टूबर 2025 को दशहरा को रात्रि लगभग 09 बजे जब जनसमुदाय दुर्गा मां के चल समारोह एवं दशहरा देखने मे व्यस्त रहें हैं, उसी समय नगर के समाजसेवी एवं पत्रकार महेश प्रजापति जो कि पत्रकारिता के साथ ही साथ धार्मिक प्रवित्ति के है, नवरात्रि मे नौ दिन का उपवास रखते हैं, दशहरा के रात्रि लगभग 9.00 बजे वार्ड नंबर 06 मे स्थित दुर्गा मन्दिर देवी मढिया मे शयन आरती करवा कर अपने घर लौट रहा थे, तभी देवी मढिया से दस कदम दूरी पर घात लगाए बैठा सोहन प्रजापति अचानक महेश के ऊपर पीछे से वार कर दिया जब तक महेश संभल पाता तब तक सोहन प्रजापति महेश को जमीन में गिरा कर मुंह आंख मे वार कर दिया, जोर-जोर से मारने लगा, महेश के चिल्लाने पर देवी मढिया मे उपस्थित मुकेश देवानी, कमलेश ताम्रकार, मूलशंकर गुप्ता ने बीच बचाव करा कर दोनों को अलग किये महेश प्रजापति तत्काल अपने ऊपर घटित घटना के सूचना देने थाने पहुचा, तभी नगर के भू माफिया एंव भृष्टाचारियों ने थाने मे पहुंचे और प्रकरण दर्ज नही होने का पुलिस वालों के ऊपर दबाव बनाने लगे, जिसके दबाव के कारण पुलिस ने साधारण धारा लगाकर कर हमलावर के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई हैं। हमलावर के खिलाफ पूर्व मे एक वर्ष के भीतर चार बार शान्ति भंग नही होने के पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी ने पुलिस प्रतिवेदन के आधार पर प्रतिबंधित किये थे, सोहन प्रजापति द्वारा फर्जी रूप से डाक्टरी करता है, जिस पर जिले के कई पत्रकारों मे अपने अपने पत्र एवं शोसल मीडिया के माध्यम से शासन एवं प्रशासन को पूर्व मे कई बार जानकारी भी दी, इसके बावजूद नगर के भूमाफिया एवं भृष्टाचारियों के सह से सोहन प्रजापति द्वारा आये दिन अपराध किया जाता है, घटना के समय के बाद सोहन प्रजापति का पक्ष मे नगर के भूमाफिया मोहित मोटवानी और उसके साथी एवं अन्य कई लोग थाने मे जा कर पत्रकार महेश प्रजापति एवं उसकी पत्नी को रिपोर्ट नही लिखवाने के लिए अनावश्यक दबाव एवं उसकी पत्नी एवं बच्चे को जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे।

पुलिस अधीक्षक से परिवार के लोग ने मांग की है कि महेश प्रजापति के हमलावर एवं उसके सहयोगी साथियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाने एवं पत्रकार महेश प्रजापति के परिवार को वैधानिक सुरक्षा दिलाया जाए।

समाचार 02 फ़ोटो 02

पीकप से अवैध लकड़ी का किया जा रहा था परिवहन, वन विभाग ने किया जप्त

अनूपपुर

वनविभाग द्वारा बडहर से किरर मार्ग पर विगत रात एक पिकप को अवैध रुप से लकडियो लाद कर अवैध परिवहन करने की सूचना पर जप्त कर कार्यवाही की है, अवैध परिवहन की जा रही लकड़ी खैर (कत्था) प्रजाति की बताई गई है।

इस संबंध में परिक्षेत्र सहायक किरर रिचर्ड रेगी राव ने बताया कि विगत रात मुखविर से इस आशय की सूचना प्राप्त की एक पिकप वाहन में लकड़ी का अवैधानिक रूप से बिना किसी दस्तावेज़ के परिवहन किया जा रहा है, सूचना के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए अधिकारियों निर्देश पर वनरक्षक किरर हरिशंकर महरा, वनरक्षक बडहर हरिनारायण पटेल एवं वन चौकी किरर के स्टाफ वनपाल रामेश्वर दास बैगा एवं अन्य को लेकर नाकाबंदी की गई, इस दौरान पिकप बडहर एवं किरर मार्ग के मध्य सिद्धबाबा के पास दिखने पर पास में पहुंचकर तलाशी लिए जाने पर वाहन चालक एवं अन्य कोई व्यक्ति नहीं मिला पिकप वाहन में खैर (कत्था) प्रजाति का लगभग दो चट्टा लकड़ी का होना पाया गया, जिसे वनचौकी परिसर किरर लगाकर खड़ा कर अज्ञात के विरुद्ध अवैध परिवहन का वन अपराध दर्ज किया गया है। 

कुछ ग्रामीणों ने बताया कि विगत दो माह से अनूपपुर जिले के बडहर, अकुआ, डिडवापानी, पटपरहा शहडोल जिले के खोह ग्रामों सहित अनेको ग्रामीण क्षेत्रों में लकड़ी के ठेकेदारों द्वारा बगैर किसी सक्षम अधिकारी के अनुमति प्राप्त किए बिना राजस्व के निजी पट्टाधारक जनजातीय समुदाय के भोले भाले ग्रामीणो से संपर्क कर कम कीमत में खैर (कत्था) प्रजाति के हरे भरे वृक्षों को खरीद कर मशीनों से काट कर अवैधानिक रूप से रात के समय परिवहन किया जा रहा है।

समाचार 03 फ़ोटो 03

शारदीय नवरात्र महोत्सव का समापन, विजयादशमी पर विशाल भंडारे और वस्त्र वितरण के साथ पूर्णाहुति

अनूपपुर

माँ नर्मदा की पावन जन्मस्थली अमरकंटक स्थित श्री कल्याण सेवा आश्रम में आयोजित नौ दिवसीय शारदीय नवरात्र महोत्सव का समापन विजयादशमी (दशहरा) के पावन पर्व पर भव्य और आध्यात्मिक माहौल में हुआ। इस अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना, देवी अभिषेक, ध्वजारोहण और विशाल भंडारा प्रसाद का आयोजन किया गया। हजारों श्रद्धालुओं ने इसमें भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया और पुण्य लाभ अर्जित किया।

आश्रम में पूरे नौ दिनों तक श्रद्धा, भक्ति और आध्यात्मिक उल्लास का अनुपम संगम देखने को मिला। माँ दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना प्रतिदिन शास्त्रोक्त विधि-विधान से सम्पन्न हुई। इस महोत्सव में सैकड़ों साधु-संत, महात्मा और तपस्वीजन उपस्थित रहे, जिससे यह आयोजन एक विशाल आध्यात्मिक कुंभ का रूप ले सका। उनके लिए फलाहार और भोजन की विशेष व्यवस्था की गई। आश्रम के तपस्वी वीतराग बाबा कल्याण दास महाराज की संध्या आरती और प्रबंध न्यासी हिमाद्रि मुनि जी महाराज की खड्ग आरती भक्तों के लिए विशेष आकर्षण रही।

विजयादशमी के अवसर पर आयोजित विशाल भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। आसपास के ग्रामीण अंचल से आए लोगों को साड़ी और कंबल भी वितरित किए गए। आश्रम के प्रबंध न्यासी स्वामी हिमाद्रि मुनि जी महाराज ने बताया कि प्रतिवर्ष वनवासी और ग्रामीण क्षेत्रों के श्रद्धालुओं को भंडारे में आमंत्रित किया जाता है तथा श्रद्धा अनुसार साड़ी, वस्त्र और गर्म कपड़े भी वितरित किए जाते हैं। यह सब बाबा कल्याण दास जी के आशीर्वाद और पारंबा माँ नर्मदा की कृपा से संभव हो पाता है। इस प्रकार, नौ दिवसीय शारदीय नवरात्र महोत्सव का समापन विजयादशमी पर भक्ति, साधना, भंडारे और वस्त्र वितरण के साथ आध्यात्मिक उल्लास में सम्पन्न हुआ।

समाचार 04 फ़ोटो 04

विजयादशमी का पर्व शांति और सौहार्द के साथ संपन्न, रावण का हुआ पुतला दहन

अनूपपुर 

जिले में गुरुवार को शारदेय नवरात्रि के 10वें दिन विजयादशमी का पर्व शांति और सौहार्द के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर रावण, मेघनाद और कुंभकरण के पुतलों का दहन किया गया। साथ ही, आदिशक्ति माता दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन भी किया गया।

अनूपपुर में नगर पालिका की ओर से उत्कृष्ट स्कूल के मैदान में रावण दहन किया गया। प्रशासनिक अधिकारियों और नागरिकों की उपस्थिति में 35 फीट ऊंचे रावण का दहन किया गया। मंच पर उपस्थित राम-लक्ष्मण और वशिष्ठ गुरु की अगुआई में रावण का वध किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ। जिले भर में माता दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन जिला प्रशासन और जनभागीदारी से बनाए गए स्थायी और अस्थायी कुंडों में कराया गया। अनूपपुर मुख्यालय में सभी प्रतिमाओं को पॉलिटेक्निक कॉलेज के समीप बनाए गए अस्थायी कुंड में विसर्जित किया गया।

अनूपपुर मुख्यालय के अलावा कोतमा, बिजुरी, राजनगर, पसान, जैतहरी, वैकटनगर, चचाई, राजेंद्रग्राम और अमरकंटक सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी छोटी-बड़ी प्रतिमाओं की झांकियां निकाली गई। इन आयोजनों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा बल तैनात रहे। सभी स्थानों पर दशहरा पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।

कोतमा में भी विजयादशमी का त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया। शारदा मंदिर टॉकीज से सभी दुर्गा प्रतिमाओं की झांकियां एक भव्य चल समारोह के रूप में निकाली गई, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए ठाकुर बाबा धाम पहुंचीं। इस जुलूस में जवारे के साथ काली नृत्य लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा। नगर पालिका की ओर से बनाए गए अस्थायी कुंड में सभी दुर्गा प्रतिमाओं का आरती-पूजन के बाद विसर्जन किया गया।

समाचार 05 फ़ोटो 05

दशहरा में रावण को देवता मानकर देवरी के ग्रामीण करते हैं विधि विधान से करते हैं पूजा

अनूपपुर 

जिले के ग्राम देवरी में विजयदशमी के दिन रावण की पूजा की जाती है। यहाँ के कुछ आदिवासी परिवार रावण को अपना देवता मानते हुए विधि-विधान से उसकी पूजा-अर्चना करते हैं। यह परंपरा बीते छह वर्षों से फिर से शुरू की गई है, जो पहले कुछ समय के लिए बंद हो गई थी।

ग्राम देवरी के लोगों के अनुसार, रावण की माता कैकसी असुर कुल से थीं और दैत्यराज सुमाली की पुत्री थीं। आदिवासी परिवार उन्हें अपने कुल और वंश की बहन व माता मानते हैं। इस नाते, रावण को वे अपना पुत्र और उच्च ब्राह्मण कुल के साथ-साथ अपना राजा भी मानते हैं।मान्यता है कि रावण की माता कैकसी ने महर्षि विश्रवा से विवाह किया था, जो ऋषि पुलस्त्य के पुत्र थे। इसी विवाह से रावण, कुंभकर्ण, शूर्पणखा और विभीषण का जन्म हुआ था।

इन आदिवासी परिवारों का मूल मकसद समाज, संस्कृति और रावण के 'जियो और जीने दो' के सिद्धांत को जीवित रखना है। उनका कहना है कि उनके समाज का मूल मंत्र रावण के सिद्धांतों पर आधारित है। इसी कारण, वे रावण को पूजनीय मानते हुए हर विजयदशमी पर उत्सव के तौर पर उसकी पूजा करते हैं, न कि उसका दहन। यह अनूठी परंपरा इस आदिवासी अंचल की पहचान बन गई है।

समाचार 06 फ़ोटो 06

अवैध शराब परिवहन पर कार्यवाही, बाइक सहित 1.17 लाख का सामान जप्त

अनूपपुर

मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक मोटरसाइकिल अमलाई तरफ से अनूपपुर तरफ अवैध शराब बिक्री हेतु परिवहन किया जा रहा है, सूचना पर थाना प्रभारी चचाई  के नेतृत्व में टीम गठित कर तत्काल बाबा कुटी के पास चचाई मेन रोड में पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर मोटरसाइकिल होंडा शाइन नंबर सीजी -10-Y -6802 को रोककर चालक से नाम पता पूछने पर अपना नाम अनिल राठौड़ पिता देवलाल राठौर उम्र 30 साल निवासी सिवनी वार्ड नंबर 10 थाना जैतहरी का होना बताया, मोटरसाइकिल में अवैध शराब परिवहन करना बताया, मोटरसाइकिल के दोनों तरफ कपड़े के थैले में दो-दो कार्टून एवं पीछे सीट में साड़ी से लपेटकर बोरी में  में 12 बाटल रॉयल चैलेंजर व्हिस्की अंग्रेजी शराब कुल 9 लीटर कीमत 13200/- , बियर 48 सुपर पावर 10000  बियर केन प्रत्येक केन में 500 मि.ली. कुल 24 लीटर कीमत 5760/-, 50 पाव ब्लू चिप टैंगो अंग्रेजी शराब कुल 9 लीटर कीमत ₹6000/- दो कार्टून में 50-50 पाव ब्लू चिप जिन सफेद 18 लीटर कीमत 12500/- कुल 60 लीटर कीमत 37460/- एवं मोटरसाइकिल होंडा शाइन सीजी-10-Y-  6802 कीमत 65000/- एवं एक मोबाइल फोन कीमत ₹15000 कुल कीमत 1,17,460 रूपये मौके से आरोपी  से  जप्त कर अवैध मादक पदार्थ शराब परिवहन करने के संबंध में कोई दस्तावेज नही मिला वह शराब धनपुरी दुकान से लेकर आना बताया है, आरोपी को धारा 34(2), 39 (ए), 42 आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया, और आरोपी एवं धनपुरी दुकान के विरुद्ध अपराध क्रमांक 261/25 धारा 34(2),39(ए) ,42 आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

समाचार 07 फ़ोटो 07

अनियंत्रित होकर पलटा पीकप वाहन के नीचे दबा किशोर हुई मौत, दशहरा में विसर्जन में जाते समय हुआ हादसा

अनूपपुर

दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रहा पिकअप वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया, जिसमें एक 16 साल के किशोर की वाहन के नीचे दबने से मौत हो गई है। घटना में पांच से अधिक लोगों को मामूली चोट पहुंची हैं। पिकअप में 20 से अधिक लोग सवार थे और यह सिंहपुर के बोडरी गांव से अमरकंटक प्रतिमा विसर्जन करने जा रहे थे। शुक्रवार की सुबह तकरीबन पांच बजे धनपुरी थाना क्षेत्र में वाहन अनियंत्रित हो गया और पलट गया, जिससे किशोर की मौत हुई है।

पुलिस ने बताया कि धनपुरी के मुड़कटिया नाला के पास पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। उसके नीचे दबने से 16 वर्षीय किशोर मुकेश कोल की मौके पर मौत हो गई। घटना में पांच से अधिक लोगों को मामूली चोट पहुंची है। वाहन में 20 से अधिक लोग सवार होकर अमरकंटक दुर्गा प्रतिमा विसर्जन करने जा रहे थे। तभी रास्ते में यह हादसा हुआ है।

वाहन में सवार लोगों ने पुलिस को बताया कि वह बोडरी गांव से अमरकंटक जा रहे थे। तभी धनपुरी के मुड़कटिया नाला के पास वाहन अनियंत्रित हो गया और पलट गया। उसके नीचे दबने से मुकेश की मौत हो गई। घटना के बाद वाहन में सवार लोगों ने वाहन के नीचे दबे किशोर को निकालने के लिए पलटे पिकअप को स्वयं से खड़ा किया, लेकिन मुकेश की सांसें तब तक थम गई थीं। घटना की जानकारी धनपुरी पुलिस को दी गई। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए धनपुरी अस्पताल पहुंचाया।

गुरुवार शाम गोहपारू थाना क्षेत्र में भी दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हादसा हुआ है। जहां नदी में आई अचानक बाढ़ से प्रतिमा विसर्जन कर रहे दो लोग नदी के तेज बहाव में बह गए है। जिनकी तलाश के लिए शुक्रवार सुबह से एसडीआरएफ ने पुलिस के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है। लापता लोगों का अभी कोई पता नहीं चल सका है। धनपुरी थाना प्रभारी खेम सिंह पेंदरो ने बताया कि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन करने जा रहा पिकअप वाहन पलटने से एक किशोर की मौत हुई है। कुछ घायल भी हुए है। जिनका उपचार अस्पताल में जारी है।

समाचार 08 फ़ोटो 08

दशहरा में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के पुलिस पर चाकू से हमला से किया हमला,  आरोपी हुआ फरार

शहडोल

जिले की पुलिस पर हमला आम हो गया है, अब एक शातिर बदमाश ने पुलिसकर्मी पर चाकू से हमला कर मौके से फरार हो गया। घटना धनपुरी थाना क्षेत्र में हुई है। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान रैली में शामिल एक बदमाश युवक अपने पास चाकू रखा हुआ था। तभी ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मी को इसकी भनक लग गई, जिसे पुलिस कर्मी ने पकड़ने की कोशिश की तो बदमाश ने पुलिसकर्मी पर चाकू से हमला कर मौके से भाग निकला। अब पुलिस ने आरोपी पर कई धाराओं में केश दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार धनपुरी थाना क्षेत्र के ज्वालामुखी मंदिर मार्ग में एक दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस निकल रहा था। जुलूस में बदमाश संतबीर रजक शामिल था, जो अपने पास चाकू रखा हुआ था।आयोजक समिति के लोगों ने युवक के पास चाकू देख ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मी जयप्रकाश शीराम को इसकी जानकारी दी। आरक्षक धनपुरी थाने में पदस्थ है और वह रैली जुलूस की सुरक्षा में तैनात था। आयोजक समिति के द्वारा जब आर को बताया गया कि एक युवक जुलूस में शामिल है और वह अपने पास चाकू रखा हुआ है। तब आर मौके पर पहुंचा और बदमाश को पकड़ने की कोशिश। तभी आरोपी संत वीर रजक ने आरक्षक पर चाकू से हमला कर दिया और मौके से भाग निकला।

आरक्षक जयप्रकाश शीराम के सर में चाकू लगी है। जिससे वह घायल हुआ है।घटना के बाद मौके पर अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे और लोगों की मदद से घायल पुलिसकर्मी को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया,जहां उसका उपचार चल रहा है। वहीं धनपुरी पुलिस ने मामले पर आरोपी संतबीर रजक पर आरक्षक को जान से मारने का प्रयास एवं शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।आरोपी संतबीर रजक शहडोल का निवाशी बताया गया है। और वह एक निगरानी सुदा बदमाश है। उप निरीक्षक नागेंद्र सिंह ने कहा आर के सर में चाकू लगी है। हालात स्थिर है। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है। मामला दर्ज कर तलाश जारी है।

समाचार 09 फ़ोटो 09

दरवाजा तोड़कर घर पर में घुसे चोर, 15 लाख की चोरी, थाना में नही लिखी रिपोर्ट, एसपी से हुई शिकायत

शहडोल

जिले के ब्यौहारी थाना अंतर्गत दशहरा देखने गए परिवार के घर पर चोरों ने धावा बोलकर लाखों की संपत्ति पार कर दी। वार्ड नंबर 11 सेमारी रोड निवासी विवेक कुमार नामदेव परिवार के साथ विजयदशमी देखने गए थे। इस दौरान घर खाली था और इसी मौके का फायदा उठाते हुए चोरों ने करीब 15 लाख रुपए से अधिक मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात व नगदी पर हाथ साफ कर दिया।

मकान मालिक और पड़ोसियों का कहना है कि चोर काफी समय से इस दिन का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही परिवार दशहरा देखने निकला, चोरों ने लोहे की सब्बल से दरवाजा तोड़कर घर के अंदर घुसकर। दो घंटे के भीतर ही पूरा घर खंगाल डाला। वारदात के बाद चोरी में इस्तेमाल किया गया औजार घर में ही छोड़ गए।

परिवार जब दशहरा देखकर घर पहुंचा तो नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। आलमारी और बक्से टूटे पड़े थे, कीमती गहने और नगदी गायब थी। पीड़ित ने तुरंत थाना ब्यौहारी पहुंचकर शिकायत दर्ज कराना चाहा, लेकिन वहां से उन्हें यह कहकर लौटा दिया गया कि थाने में कोई ऑपरेटर नहीं है, बाद में रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

थाने की बेरुखी से आहत परिवार मजबूर होकर 110 किलोमीटर दूर शहडोल जिला मुख्यालय पहुंचा और पुलिस अधीक्षक से मिलकर गुहार लगाई, तब जाकर शिकायत दर्ज की गई। त्योहारी सीजन में चोरी वारदात और थाने की उदासीनता से जनता में आक्रोश है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि अगर थाना स्तर पर ही रिपोर्ट दर्ज नहीं होगी तो आम आदमी न्याय के लिए भटकता ही रहेगा।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget