समाचार 01 फ़ोटो 01

ग्राम पंचायत के बिना अनुमति, कार्य प्रारंभ करने के विरोध में ग्रामीणों ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन 

अनूपपुर

जिले के ग्राम पड़ौर में ग्राम पंचायत की अनुमति के बिना थर्मल पावर प्लांट द्वारा मनमर्जी तरीके से पाइप लाइन चालू करना ग्रामीणों की भावनाओं और ग्राम स्वराज की मर्यादा के खिलाफ है। यह कदम न केवल पंचायत व्यवस्था का अपमान है बल्कि स्थानीय लोगों की भागीदारी और अनुमति के अधिकार को भी दरकिनार करता है। पूरे मामले को लेकर ग्राम पड़ौर के ग्राम वासियों द्वारा पूर्व जिलाध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस उमाकांत उइके के अगुवाई में एक बैठक का आयोजन किया गया। जहां पर ग्रामीणों ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्याम कुमार गुड्डू चौहान को भी आमंत्रित किया और बैठक में चर्चा करते हुए एक एक कर ग्रामीणों ने अडानी थर्मल पॉवर के मनमानी व तानाशाह तरीके से कार्य चालू करने के बारे में बताया गया तथा उक्त मामले से संबंधित, उनकी आवाज को बुलंद करने के लिए, न्याय की उम्मीद से एक ज्ञापन जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्याम कुमार गुड्डू चौहान को सौंपा गया।

इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्याम कुमार गुड्डू चौहान बैठक में अपनी बात रखते हुए कहा कि ग्राम पंचायत लोकतंत्र की सबसे छोटी और सबसे महत्वपूर्ण इकाई होती है, जिसके निर्णयों का सम्मान हर संस्था और विभाग को करना चाहिए। बिना अनुमति के किए गए ऐसे कार्य न केवल अवैधानिक हैं बल्कि ग्रामीण हितों के साथ सीधा अन्याय भी है। तत्पश्चात मामले को लेकर ग्राम व क्षेत्र वासियों ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्याम कुमार गुड्डू चौहान को ज्ञापन सौंप कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया साथ ही जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रशासन को इस मामले की तत्काल एवं जल्दी से जल्दी जांच कर उचित कार्यवाही की बात कही ताकि भविष्य में किसी भी परियोजना के संचालन से पहले ग्राम पंचायत की सहमति लेना अनिवार्य किया जा सके।

समाचार 02 फ़ोटो 02

मां नर्मदा के पावन तट पर, शांति कुटी आश्रम में आरंभ हुई सप्त दिवसीय श्री नर्मदा महापुराण कथा

*भक्ति, संगीत और आस्था का अद्भुत संगम, गूंज उठा आश्रम “हर हर नर्मदे” के जयघोष से*

अनूपपुर

नर्मदा उद्गम की पवित्र भूमि अमरकंटक में स्थित श्री शांति कुटी आश्रम का वातावरण इन दिनों अलौकिक आध्यात्मिक आभा से आलोकित है। कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि से सप्तदिवसीय श्री नर्मदा महापुराण कथा का मंगलारंभ हुआ है, जो 29 अक्टूबर (अष्टमी तिथि) तक चलेगी।

कथा का यह दिव्य आयोजन मीरा गोस्वामी, शरद गोस्वामी, प्राची वैभव मिश्रा एवं उमा वीरेंद्र मिश्रा द्वारा अपने भ्राता स्वर्गीय देवकीनंदन गोस्वामी की पावन स्मृति में संपन्न कराया जा रहा है। इस कथा का संगीतमय, रसपूर्ण अमृतवर्षा सागर (म.प्र.) के मगरोन से पधारे सुप्रसिद्ध कथा वाचक एवं गौसेवक पंडित बृजेश दुबे महाराज अपने मधुर कंठ से कर रहे हैं।

कथा के प्रारंभ से पूर्व आश्रम से एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई — गाजे-बाजों, शंखध्वनि और जयघोषों के साथ भक्तों की टोलियाँ मां नर्मदा के उद्गम स्थल की ओर बढ़ीं। सुहावने भक्ति वातावरण में सजी महिलाएँ पारंपरिक वेशभूषा में कलश धारण कर नाचती-गाती, भजनों की मधुर लहरियों में लीन रहीं। नर्मदा कुंड मंदिर पहुंचकर विधिपूर्वक कलश पूजन एवं नर्मदा पुराण की आराधना संपन्न हुई। तत्पश्चात शोभायात्रा पुनः आश्रम लौटी, जहाँ आरती और मंगलध्वनि के साथ कथा का शुभारंभ हुआ।

आश्रम प्रांगण में हर दिशा से भक्ति की सुगंध, दीपों की आभा और मां नर्मदा की कृपा झलक रही है। कथा श्रवण के समय भक्तजन भाव-विभोर होकर मां के चरणों में अपने हृदय अर्पित कर रहे हैं। यह सप्तदिवसीय श्री नर्मदा महापुराण कथा 29 अक्टूबर को पूर्णाहुति, हवन और महाभंडारे के साथ संपन्न होगी।

समाचार 03 फ़ोटो 03

नर्मदा नदी के रामघाट पर उतराता हुआ अज्ञात व्यक्ति का मिला शव, 

अनूपपुर

धार्मिक एवं पर्यटन नगरी अमरकंटक के पवित्र नर्मदा नदी के रामघाट दक्षिण तट पर शुक्रवार को एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति (आयु लगभग 55–60 वर्ष) का शव तैरता हुआ मिला। शव राम सेतु झूला पुल के नीचे नदी में उतराता दिखाई दिया, जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची। मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस को पास में ही एक ऊनी स्वेटर, चादर और जूते रखे हुए मिले हैं। मृतक के पास से सुनहरे रंग का पर्स तथा साल वृक्ष की लकड़ी से बनी चिलमनुमा चोंगी भी बरामद की गई है।

पुलिस के अनुसार मृतक ने आसमानी रंग की फुल शर्ट, काले रंग की जींस पैंट पहन रखी थी और कमर में बेल्ट बंधी हुई थी। हाथ में कलावा बंधा हुआ है, सर के बीच के हिस्से में बाल नहीं हैं, रंग सांवला है और लंबाई लगभग 5 फुट 3 इंच बताई गई है। स्थानीय लोगों एवं पुलिस ने मृतक की पहचान के प्रयास किए, परंतु अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पंचनामा तैयार किया और विच्छेदन उपरांत कफन-दफन की प्रक्रिया प्रारंभ की है। घटना की विवेचना उप निरीक्षक पी.एस. बघेल एवं सहायक उप निरीक्षक ईश्वर यादव द्वारा थाना प्रभारी नगर निरीक्षक लाल बहादुर तिवारी के निर्देशन में की जा रही है।

समाचार 04 फ़ोटो 04

पूर्व जिलाध्यक्ष व किसानों ने कलेक्टर से मझगवा लैंप्स प्रबंधक यादवेंद्र को हटाने की मांग

अनूपपुर

जिले के आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित मझगवा (फुनगा) के प्रबंधक यादवेंद्र गौतम को हटाने जाने के सम्बन्ध में रमेश सिंह पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष के साथ कई गांव के किसानों ने जिला कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर दिलीप पाण्डेय को ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में मझगवा लैंप्स प्रबंधक यादवेंद्र मिश्रा पर धनगंवा,धनपुरी,मंटोलिया, बनगवा,पसला, बिजौडी़,कोलमी,रक्सा,फुनगा के किसानों ने आरोप लगाया है कि प्रबंधक द्वारा किसानों को समय पर खाद,चेक ना देने तथा उनका बकाया ऋण जमा नहीं करने के साथ ही अन्य कई कार्यों को लेकर किसानों को हमेशा ही परेशान करना आम बात हो गई है,जिसके कारण हम सभी किसान प्रबंधक यादवेंद्र गौतम से काफी परेशान हो चुके है,ऐसा प्रतीत होता है कि कभी कोई अप्रिय घटना न घटित हो जाए। लैंप्स प्रबंधक के कृत्यों से परेशान किसानों द्वारा जिला कलेक्टर से मांग की गई कि उक्त परिस्थितियों को देखते हुए मंझगवा लैंप्स प्रबंधक को तत्काल हटाने की की कार्यवाही की जाए।

*इनका कहना है*

मेरा कार्यक्षेत्र धनगवा पैक्स मंझगवा अंतर्गत आता है,मेरी शिकायत है कि समिति प्रबंधक यादवेंद्र गौतम द्वारा समय पर ऋण/नगद प्रदाय नहीं किया  जाता है,एवं अनावश्यक रूप से परेशान किया जाता है,इनका स्थानांतरण अन्यत्र कही कर दिया जाए।

*कनक दास पटेल, ग्राम मझगवां

मेरे द्वारा समिति से नियमित लेन देन किया जाता है,मेरे द्वारा दिनांक 18/06/2025 को रु.20886/ अपना कर्ज बालकृष्ण मिश्रा के पास जमा किया किंतु आज दिनांक तक मुझे रशीद प्रदान नहीं किया गया है,और मेरे केसीसी कार्ड में कर्ज चुकता कर दिया गया है,किंतु ऋण आज भी बकाया बताया जा रहा है,इस तरह मेरे साथ धोखाधड़ी किया गया है।

*तेजबली पटेल, ग्राम धनगवा*

मेरे द्वारा पैक्स मंझगवा अंतर्गत खाद,बीज,नगद ऋण का लेन देन किया जाता है,मै समय अवधि में अपना ऋण प्रबंधक यादवेंद्र गौतम को जमा करता हूँ,परन्तु दिनांक 27/05/2025 को रु.10000/ एवं दिनांक 24/06/2025 को रु. 4000/ जमा किया गया है,किंतु ऋण आज भी बकाया बताया जा रहा है,बैंक शाखा अनूपपुर में भी ऋण बकाया बताया जा रहा है।मेरे केसीसी कार्ड में ऋण जमा कर दिया गया है,इस तरह मेरे साथ धोखाधड़ी किया जा रहा है।मेरा कर्ज जमा कराते हुए इनका स्थानांतरण कर दिया जाए।

*कश्मणी पटेल, ग्राम धनगवा*

समाचार 05 फ़ोटो 05

सुसाइड नोट लिखकर, बीमारी के कारण पाल स्वीट्स संचालक ने की आत्महत्या

शहडोल

जिला मुख्यालय से  एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। मिठाई कारोबार में अपनी पहचान बना चुके पाल स्वीट्स के संचालक मनोरंजन पाल ने शुक्रवार की सुबह अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, बताया जा रहा है कि वे लंबे समय से घुटनों की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे, हाल ही में उन्होंने ऑपरेशन भी कराया था, लेकिन दर्द और चलने-फिरने में असमर्थता ने उन्हें मानसिक रूप से तोड़ दिया,बीमारी से परेशान व्यवसायी ने सुसाइड से पहले एक  प्रिंटेड सुसाइड  नोट छोड़ा , पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

शहर के वार्ड क्रमांक 23, शास्त्री नगर निवासी एवं प्रसिद्ध पाल स्वीट्स के संचालक मनोरंजन पाल ने शुक्रवार की सुबह अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि वे पिछले कुछ समय से घुटनों में तेज दर्द और चलने-फिरने की समस्या से बेहद परेशान थे, हाल ही में उन्होंने घुटनों का ऑपरेशन कराया था, पर डॉक्टरों की सलाह के बावजूद वे सामान्य रूप से चल नहीं पा रहे थे, करीबी सूत्रों के अनुसार, इस मानसिक और शारीरिक पीड़ा ने मनोरंजन पाल को इतना तोड़ दिया कि उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया,  घटना से पहले उन्होंने एक प्रिंटेड सुसाइड नोट भी छोड़ा है। मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सुसाइड नोट की  भी जांच कर रही है, ताकि मौत के पीछे के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सके।

समाचार 06 फ़ोटो 06

दो युवक फकीर बनकर गृह दोष मिटाने का महिला को दिया झांसा, सोने के आभूषण व नगदी ठगकर हुए फरार

शहडोल

जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना क्षेत्र के मालवीय चौक के पास एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। यहां दो युवकों ने फकीर का रूप धारण कर गृह दोष मिटाने का झांसा देकर महिला को हिप्नोटाइज किया और उनसे सोने के आभूषण व नगदी ठगकर फरार हो गए। 

जानकारी के मुताबिक, ठगी का शिकार हुईं महिला आशा मिश्रा, स्थानीय पत्रकार प्रतीक मिश्रा की माता हैं। वह प्रेस कॉलोनी से बाणगंगा की ओर अपने रिश्तेदार के घर जा रही थीं, तभी रास्ते में दो युवक मिले। युवकों ने खुद को फकीर बताते हुए कहा कि “आपके घर में ग्रह दोष है, देवी दर्शन के लिए 25 कदम चलना होगा, और इसके लिए गहने उतारने होंगे। महिला अंधविश्वास और डर के चलते झांसे में आ गईं। इसी बीच एक युवक ने उनकी सोने की चैन, झुमके और 700 रु नकद लेकर रफूचक्कर हो गया, जबकि दूसरा युवक भी मौके से गायब हो गया। वारदात कोतवाली थाना से महज कुछ ही दूरी पर हुई, जिससे पुलिस की गश्त पर भी सवाल उठने लगे हैं। घटना के बाद पुलिस ने तत्काल CCTV फुटेज खंगालना शुरू किया और आरोपियों की तलाश में टीम गठित की गई है।   

बताया जा रहा है कि शहर में हिप्नोटाइज कर ठगी की यह दूसरी बड़ी वारदात है। इससे पहले भी कुछ माह पूर्व इसी तरह एक महिला से आभूषण लूट लिए गए थे। स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद आक्रोश और भय का माहौल है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी अनजान व्यक्ति या फकीर के झांसे में न आएं, और इस तरह की घटनाओं की तुरंत सूचना पुलिस को दें।

समाचार 07 फ़ोटो 07

रील बनाना, हवाई फायरिंग का वीडियो पड़ा भारी, चाचा, भतीजा पहुँचे थाना, कलेक्टर ने लाइसेंस किया निरस्त

शहडोल

जिले में सोशल मीडिया पर रील बनाना इस बार एक युवक को भारी पड़ गया। शहडोल जिले के खैरहा थाना क्षेत्र के छिरिहटी गांव में रहने वाले राहुल गुप्ता ने अपने गार्ड चाचा की बंदूक से हवाई फायरिंग कर वीडियो बनाया और उसे व्हाट्सएप स्टेटस पर लगा दिया,  वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया।

जानकारी के अनुसार, राहुल गुप्ता के चाचा एक निजी संस्था में गार्ड के पद पर पदस्थ हैं। उनके पास दो नली बंदूक है। बताया जा रहा है कि चाचा की मौजूदगी में ही राहुल ने बंदूक से हवाई फायर किया, इस दौरान दोनों ने मोबाइल पर रील भी बनाई। वीडियो में राहुल बंदूक चलाते हुए फिल्मी अंदाज़ में पोज़ दे रहा है और उसके चाचा मुस्कुराते हुए पास में खड़े दिखाई दे रहे हैं।

जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। मामला पुलिस तक पहुंचा तो खैरहा पुलिस ने चाचा–भतीजे दोनों को थाने बुलाकर पूछताछ शुरू की, पुलिस का कहना है कि वीडियो में दिखाई दे रही बंदूक की लाइसेंस और समयावधि की भी जांच की जा रही है।

प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया है कि यह वीडियो पिछले वर्ष का बताया जा रहा है, जो अब किसी ने दोबारा शेयर कर वायरल कर दिया है। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि क्या बंदूक का उपयोग नियमों के विपरीत तरीके से किया गया था, पुलिस ने चेतावनी दी है कि हथियारों के साथ रील बनाना और उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट करना गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है।

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. केदार सिंह ने आदेश जारी कर सोशल मीडिया में वायरल हवाई फायर पर राजेन्द्र कुमार गुप्ता आत्मज नर्बदा प्रसाद गुप्ता निवासी ग्राम छिरहटी पोस्ट राजेन्द्रनगर तत्कालीन थाना बुढ़ार वर्तमान थाना खैरहा जिला शहडोल को स्वीकृत लाइसेंस शस्त्र अनुज्ञप्ति की विहित शर्तों का उल्लंघन किये जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

समाचार 08 फ़ोटो 08

प्रबंधन पर लापरवाही का लगा आरोप, जिला अस्पताल में ब्लड न मिलने से युवक की हुई मौत

शहडोल

जिला अस्पताल से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां 20 वर्षीय युवक की मौत ब्लड के अभाव में हो गई। मृतक के परिजनों का आरोप है कि उन्होंने बार-बार अस्पताल प्रबंधन से ए पॉजिटिव ब्लड की गुहार लगाई, लेकिन समय पर रक्त न मिलने से युवक ने दम तोड़ दिया। मामला गोहपारू निवासी राहुल पनिका (उम्र 20 वर्ष) का है, जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया था। डॉक्टरों ने उसे तत्काल ए पॉजिटिव ब्लड चढ़ाने की सलाह दी थी, लेकिन परिजनों का कहना है कि उन्होंने ब्लड के इंतजार में अस्पताल के चक्कर लगाए, बावजूद इसके समय रहते रक्त की व्यवस्था नहीं हो सकी।

परिजनों के अनुसार, राहुल को कल सुबह भर्ती किया गया था। डॉक्टरों ने कहा कि ब्लड की जरूरत है। हमने ब्लड बैंक और डोनर से संपर्क किया, लेकिन अस्पताल की ओर से कोई सक्रियता नहीं दिखाई गई। आखिरकार ब्लड न मिलने से उसकी सांसें थम गईं। युवक की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में शव रखकर मौन विरोध जताया। लोगों ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही और मानवता की अनदेखी के आरोप लगाए। कुछ देर बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश के बाद मामला शांत हुआ।

वहीं जिला अस्पताल की सिविल सर्जन डॉ. शिल्पी सराफ का कहना है कि युवक गंभीर अवस्था में लाया गया था और उसकी मौत ब्लड की कमी से नहीं हुई। उन्होंने कहा कि राहुल को ब्लड चढ़ाने की तैयारी थी, लेकिन तब तक उसकी स्थिति अत्यंत गंभीर हो चुकी थी। ब्लड अरेंज होने में थोड़ा समय लगा और इसी बीच उसकी मौत हो गई। इस घटना ने अस्पताल प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। शहडोल जैसे संभागीय मुख्यालय में अगर एक युवक ब्लड के इंतजार में दम तोड़ देता है, तो यह न केवल स्वास्थ्य तंत्र की विफलता है बल्कि मानवता पर एक करारा प्रहार भी है।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget