समाचार 01 फ़ोटो 01

कंपनी निर्धारित नियमों को दरकिनार करके कर रही है कोयला बिक्री, हो रही है अवैध वसूली

*बिना किसी सुरक्षा उपकरण एवं अनाधिकृत लोगों से कराया जा रहा है कोयला लोड*

अनूपपुर

कोल इंडिया की सहायक कंपनी एस ई सी एल के जमुना-कोतमा क्षेत्र अंतर्गत जीयनदयानी आमाडांड कोल खदान में इन दिनों कोयला बिक्री में भारी अनियमितता के मामले सामने आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार कंपनी के अधिकारियों द्वारा निर्धारित नियमों को दरकिनार कर मनमाने ढंग से रोड सेल के माध्यम से कोयला विक्रय किया जा रहा है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रतिदिन 50 से 60 ट्रकों में कोयला बिक्री की जा रही है, जिसमें प्रति ट्रक 4000 से 5000 रुपये तक की अवैध वसूली की जा रही है। बताया गया है कि प्रत्येक गाड़ी  ट्रकों से गेट पास का 40 रुपए,ट्रक का कांटा करने का 50 रुपए एवं ट्रकों में कोयला लोड करने का 30 रुपए टन लिया जा रहा है। प्रति टन लगभग 30 रुपये तक की अवैध वसूली की जा रही है। कोयला मजदूरों ने बताया कि कंपनी के नियम विरुद्ध तरीके से आमाडांड ओसीपी के अधिकारियों द्वारा कोयला बिक्री की जा रही है। कंपनी नियम अनुसार कोयला विक्रय के लिए कोल इंडिया के थ्रेशर के तहत से कोयला लोड करने का प्रावधान है, परंतु सुविधा शुल्क लेकर अधिकारियों द्वारा स्टॉक से कोयला लगवाकर ट्रकों में लोड कराया जा रहा है।

कोयला मजदूरों का कहना है कि बिना किसी सुरक्षा उपकरण एवं अनाधिकृत लोगों से कोयला लोड कराया जा रहा है, जिससे दुर्घटना का भय बना रहता है। मजदूरों ने यह भी बताया कि विजिलेंस के नियमों की दरकिनार कर रोड सेल के माध्यम से कोयला बिक्री की जा रही है।स्थानीय सूत्रों का कहना है कि अधिकारियों की मिलीभगत से कोयला परिवहनकर्ताओं एवं ट्रक चालकों से अवैध वसूली कर सरकारी खजाने को नुकसान पहुँचाया जा रहा है। वहीं कंपनी के कुछ अधिकारी शिकायतों को अनसुना कर रहे हैं।

कोयला मजदूरों ने उच्च अधिकारियों से मांग की है कि भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। इस संबंध में जानकारी के लिए सब एरिया मैनेजर , रोड सेल प्रभारी फैयाज अली एवं टेक्निकल इंस्पेक्टर राजेश सिंह से बात की गई तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन एवं कोल इंडिया प्रबंधन से इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।

समाचार 02 फ़ोटो 02

भ्रष्टाचार से बना पुल बना तालाब, जिला प्रशासन की आंखों के सामने गुणवत्ता की खुल रहा पोल खोलता- राजन राठौड़

अनूपपुर

जिला कांग्रेस पिछड़ा वर्ग  के अध्यक्ष राजन राठौड़ ने अनूपपुर जिले में निर्माण कार्यों की बदहाल स्थिति और भ्रष्टाचार के गहरे जाल पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जरा सी बारिश में नदी-नालों में भले ही पानी न भरे, लेकिन पुल और पुलिया तालाब में तब्दील हो जाते हैं।

उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि तीपान नदी पर बने नए पुल की स्थिति इतनी खराब है कि निर्माण के कुछ ही समय बाद उसका ऊपरी परत उखड़ चुका है, जिससे जगह-जगह लोहा (रॉड) दिखाई दे रहा है। राठौड़ ने कहा कि यह पुल गुणवत्ता विहीन निर्माण का जीता-जागता सबूत है। इस पुलिया में हर समय पानी भरा रहता है, और जब पानी नहीं रहता तो पुल की हकीकत खुद सामने आ जाती है।

उन्होंने आरोप लगाया कि इस निर्माण में भारी भ्रष्टाचार हुआ है, फिर भी जिला प्रशासन, कलेक्टर, मंत्री और जिम्मेदार अधिकारी इस रास्ते से गुजरते हुए भी आंख मूंदे रहते हैं। “यह दृश्य केवल तीपान पुल का नहीं है, बल्कि जिला मुख्यालय के आसपास के लगभग सभी पुल-पुलिया इसी हाल में हैं,।राजन राठौड़ ने कटाक्ष करते हुए कहा कि बारिश या गंदे पानी के समय बड़े वाहन जब गुजरते हैं, तो छोटे वाहन चालकों और राहगीरों पर गंदे पानी के छींटे बरसाते हुए निकल जाते हैं, मैं खुद इस छींटे का शिकार हो चुका हूं, उन्होंने आगे बताया कि न्यायालय से जैतहरी मार्ग की हालत भी बेहद दयनीय है। यहां तो नदी तक हमेशा गंदा पानी बहता रहता है। लोगों का कहना है कि यह पानी पास के शौचालयों के ओवरफ्लो से आता है। अगर यह सच है, तो न केवल मोहल्लेवालों का धर्म भ्रष्ट हो रहा, बल्कि आने-जाने वालों का भी। राठौड़ ने व्यंग्यात्मक लहजे में नगर प्रशासन से अपील की “भाई, कम से कम नाली निर्माण तो करवा दो, ताकि हमारा धरम-करम बचा रहे। उन्होंने कहा कि यह सब भ्रष्टाचार और लापरवाही का नतीजा है, और अब जिला प्रशासन को आईना दिखाने का समय आ गया है।

समाचार 03 फ़ोटो 03

फिल्म उद्योग में काम करने वाले फरार इनामी गांजा तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अनूपपुर

जिले के थाना कोतमा पुलिस ने वर्ष 2021 के  एक NDPS एक्ट के मामलें में फरार चल रहे आरोपी छत्तीसगढ़ी फिल्मी कलाकार को गिरफ्तार किया है । घटना दिनांक  17.03.21 को केवई  पथरौड़ी के पास एक क्षतिगस्त अर्टिगा कार  क्रमांक CG 04U5214 से 111 पैकेटौं में कुल 219.5 Kg गांजा बरामद हुआ था , जिसे थाना कोतमा पुलिस नें NDPS की धाराओं में जप्त कर विवेचना में लिया था । विवेचना दौरान मामले में अर्टिगा चालक आरोपी सोनू उर्फ हेमराज सपहा (निषाद ) निवासी कुरूध जिला धमतरी (छ.ग.) को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि  मामले का अन्य आरोपी मास्टरमाइंड  अजय त्रिपाठी निवासी चारामा जिला कांकेर (छ.ग.) फरार चल रहा था । पता तलाश के दौरान जानकारी मिली कि आरोपी अजय त्रिपाठी छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में काम करता है तथा उसके कई एलबम भी छत्तीसगढ़ी फिल्मों के है । आरोपी अजय त्रिपाठी की गिरफ्तारी हेतु म.प्र. विधानसभा में आश्वासन प्रश्न भी लगा हुआ था । थाना प्रभारी कोतमा निरी. रत्नाम्बर शुक्ल के नेतृत्व में काफी प्रयास तथा लगातार कई बार की दबिश के उपरान्त कोतमा पुलिस टीम ने साइबर टीम अनूपपुर के साथ मिलकर दिनांक 05.10.2025 को फरार आरोपी छत्तीसगढ़ी  फिल्म कलाकर अजय त्रिपाठी पिता सुखनारायण त्रिपाठी उम्र 35  साल निवासी ग्राम दाई का पुरवा थाना कौशाम्बी जिला कौशाम्बी (उ.प्र.) हाल निवासी वार्ड क्र0 08 चारामा थाना चारामा जिला कांकेर छ.ग. को कौशाम्बी (उ.प्र.) से गिरफ्तार किया है । उक्त आरोपी  अजय त्रिपाठी पूर्व में भी थाना सोहेला जिला बरगड़ (उड़ीसा) के NDPS केस में पदमपुर जेल (उड़ीसा) में बंद रह चुका है । आरोपी अजय त्रिपाठी  को माननीय न्यायालय पेश कर पुलिस रिमांड लिया जा रहा है तथा पूछतांछ कर मामले में आगे और विवेचना की जावेगी ।

समाचार 04 फ़ोटो 04        

कार्यवाही नही हुई तो गांधी विचार के सर्वोच्च संस्था सर्व सेवा संघ युवा प्रकोष्ठ करेगा आंदोलन

अनूपपुर            

2 अक्टूबर जब पूरा देश  दुनिया में गांधी जयंती मनाया जा रहा था, वहां उस दिन कुछ आसामाजिक लोगों के द्वारा नकली नोट पर छपे गांधी की फोटो को खुलेआम रौंदा जा रहा था, उस मामले में कार्यवाही नहीं हुई तो सर्व सेवा संघ करेगा आंदोलन।

प्राप्त जानकारी अनुसार गांधी विचार के सर्वोच्च संस्था सर्व सेवा संघ युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक भूपेश भूषण के द्वारा बताया गया की फेसबुक पर एवं यूट्यूब समाचार से पता चला की अनूपपुर दुर्गा पंडाल स्टेशन चौक में कुछ डीजे वालों के द्वारा नकली नोट उड़ाया गया और गांधी के बने चित्र को खुलेआम आम नागरिक के साथ-साथ सरकारी महकमें के द्वारा भी गांधी के फोटो को जो नकली नोट पर छापे छायाचित्र है रौंदा जा रहा है, इसके तुरंत बाद ही मैं उसे स्क्रीनशॉट को लेकर अनूपपुर कोतवाली प्रभारी अरविंद जैन साहब को भेज कर निवेदन किया कि इस पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए अन्यथा सर्व सेवा संघ के द्वारा एक सप्ताह के अंदर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे, क्योंकि अभी वर्तमान में सर्व सेवा संघ द्वारा आयोजित एक कदम गांधी के साथ के राष्ट्रीय स्तर का पदयात्रा राजघाट वाराणसी से राजघाट दिल्ली तक जा रही है और वह 2 अक्टूबर को ही प्रारंभ हुआ है, हमारे संस्था संगठन के समस्त प्रमुख साथियों के द्वारा इस यात्रा में पदयात्रा किया जा रहा है, इसके कारण हम अनूपपुर में उपस्थित नहीं है, फिर भी हमारे पत्रकार मित्रों के द्वारा अगर ध्यान आकर्षण कराया गया तो प्रशासन को इस पर एक्शन लेना चाहिए था, अब मुख्य रूप से थाना प्रभारी से बातचीत किया गया है, मुकदमा दर्ज नहीं होता है तो यह अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे आगे चलकर आंदोलन के रूप में हम लोग सड़क पर उतरेंगे।

समाचार 05 फ़ोटो 05 

नशे, अवैध कबाड़ कारोबार व गांजा तस्करी मामले में कांग्रेस ने एसपी को सौपा ज्ञापन

शहडोल 

शहर में नशे का प्रचलन दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इसके साथ ही अवैध कबाड़ का कारोबार और गांजा की खुलेआम बिक्री से युवाओं का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है।

स्कूल-कॉलेज के छात्र तक ड्रग्स, स्मैक, चरस, और गांजा जैसे पदार्थों के संपर्क में आ रहे हैं। कई क्षेत्रों में गांजा और अन्य नशीली वस्तुएं खुलेआम बेची जा रही हैं, जिससे स्थानीय वातावरण दूषित हो रहा है। शहर के कुछ हिस्सों में अवैध कबाड़ की दुकानों में चोरी का सामान खरीदा-बेचा जा रहा है। यह गतिविधि असामाजिक तत्वों को बढ़ावा दे रही है। जिसमें कबाड़ सरगना की  भूमिका है। नशे के चलते युवाओं में आपराधिक प्रवृत्ति बढ़ रही है। चोरी, झगड़ा, लूट जैसी घटनाएँ सामान्य हो गई हैं।  

कांग्रेस ने माँग की है कि नशीले पदार्थों की बिक्री पर पूर्ण रोक लगाई जाए। अवैध कबाड़ केंद्रों पर छापेमारी कर उचित कार्यवाही की जाए। गांजा और अन्य मादक पदार्थों के तस्करों के विरुद्ध सख्त कदम उठाए जाएँ। शहर में जागरूकता अभियान चलाया जाए, विशेषकर युवाओं के बीच। पुलिस द्वारा दूरभाष नंबर जारी किया जाए जिसमें कोई भी कबाड़ या नसे की शिकायत की जा सके एवं उस पर त्वरित कार्यवाही हो। उपरोक्त समस्याओं की गंभीरता को समझते हुए, शीघ्र उचित कार्रवाई की जाए ताकि हमारे क्षेत्र में फिर से सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण स्थापित हो सके। ज्ञापन सौंपते समय मुख्य रूप से जिला महासचिव मुसरान खान, नगर अध्यक्ष श्री नमो गर्ग, वाशिम खान, जिला महासचिव निशांत जोशी, प्रियांशु चौबे(सोनू),रेहान खान , शिवांशु दहिया, महबूब खान, यासीफ खान , ब्लॉक उपाध्यक्ष सत्यम प्रजापति एवं अन्य युवा कांग्रेस साथी मौजूद रहे।

समाचार 06 फोटो 06

पत्नी की हत्या मामले में फरार आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शहडोल

जिले के थाना अमलाई क्षेत्रांतर्गत ग्राम रामपुर निवासी मृतिका अंजू बैगा पति सेमलाल उम्र 35 वर्ष की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई, जिसपर पुलिस द्वारा सूचना स्थान पर तत्काल पहुंच कर मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ की था। मर्ग जांच में मृतिका के ससुर गलबल बैगा एवं पुत्री रेशमा बैगा के कथन तथा पीएम रिपोर्ट के आधार पर पाया गया कि घटना 02 अक्टूबर 2025 की रात्रि में मृतिका अपने घर पर कार्य कर रही थी। इसी दौरान उसके पति सेमलाल बैगा द्वारा घर का चावल बेचने की बात पर मृतिका ने विरोध किया, जिस पर आरोपी ने मृतिका पर घर में रखे डंडा एवं पत्थर के लोढ़ा से प्राणघातक हमला किया।

हमले में मृतिका को सिर, आंख, गाल, कंधे, सीने एवं पीठ में गंभीर चोटें आईं, जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई। शव का पोस्टमार्टम सीएचसी धनपुरी में कराया गया, जिसमें डॉक्टर द्वारा मृतिका की मृत्यु सिर में लगी घातक चोटों के कारण होना प्रमाणित किया गया। जांच के आधार पर यह पाया गया कि मृतिका अंजू बैगा की मृत्यु उसके पति सेमलाल बैगा द्वारा डंडा एवं पत्थर के लोढ़ा से मारपीट कर प्राणघातक चोटें पहुंचाने से हुई है। इस पर आरोपी सेमलाल बैगा निवासी रामपुर थाना अमलाई, जिला शहडोल के विरुद्ध अपराध धारा 103 (1) बी.एन.एस. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना अमलाई पुलिस द्वारा आरोपी सेमलाल बैगा को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

समाचार 07 फोटो 07

जिला कांग्रेस कार्यालय में हस्ताक्षर अभियान को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित

अनूपपुर

वीरांगना रानी दुर्गावती की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की गई, साथ ही हस्ताक्षर अभियान को और प्रभावी बनाने हेतु ब्लॉक/मंडलम प्रभारी बनाए जाने का लिया निर्णय। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्याम कुमार गुड्डू चौहान के द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में बैठक का आयोजन किया गया। जिसने वोट चोर गद्दी छोड़ मुहिम के तहत राष्ट्रव्यापी हस्ताक्षर अभियान एवं ब्लॉक अध्यक्ष चयन प्रक्रिया पर विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई तथा हस्ताक्षर अभियान को और भी अधिक प्रभावी बनाने के लिए ब्लॉक प्रभारी/मंडलम प्रभारी बनाए जाने का निर्णय लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देशानुसार रविवार शाम जिला कांग्रेस कार्यालय में "वोट चोर गद्दी छोड़" राष्ट्रव्यापी हस्ताक्षर अभियान को लेकर एक अहम समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत वीरांगना रानी दुर्गावती जी की जयंती के अवसर पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। बैठक में उपस्थित विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को, राष्ट्रव्यापी हस्ताक्षर अभियान जिला प्रभारी मनोज मिश्रा, कोतमा विधानसभा प्रभारी जे.पी. श्रीवास्तव, अनूपपुर विधानसभा प्रभारी रामखेलावन राठौर, पुष्पराजगढ़ विधानसभा प्रभारी संतोष पांडे 'बबलू' ने अभियान को लेकर अपने-अपने सुझाव साझा किए एवं लक्ष्य प्राप्ति के लिए रणनीति तय की। साथ ही वोटर लिस्ट पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर वोटर लिस्ट पुनरीक्षण कार्यक्रम जिला प्रभारी जीवेंद्र सिंह ने बीएलए-2 गठन की रूपरेखा प्रस्तुत की और तीनों विधानसभा क्षेत्रों में इसे प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन के लिए दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्षगण, मंडलम अध्यक्षगण, पार्षदगण, पूर्व पार्षदगण, नगरपालिका उपाध्यक्ष, महिला कांग्रेस, किसान कांग्रेस, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस, एसटी/एससी विभाग, सेवादल, युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने भी अभियान की सफलता हेतु अपने अपने सुझाव दिए। बैठक में सभी कार्ययोजनाओं को कार्यालय प्रभारी सत्येंद्र दुबे द्वारा समीक्षा रजिस्टर में संख्या सहित सुरक्षित किया गया। बैठक के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में हुंकार भरी "वोट चोर गद्दी छोड़"।

समाचार 08 फ़ोटो 08

टाइगर रिजर्व की पनपथा बफर रेंज में मृत बाघ मामले मे दो वनकर्मी निलंबित

*बाघ की मौत के कारणों की जांच के लिए विशेष टीम का हुआ गठन*

उमरिया

जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (बीटीआर) की पनपथा बफर रेंज की सलखनिया बीट में एक बाघ का सड़ा-गला शव मिलने के मामले मे प्रबंधन ने सख्त रुख अपनाया है। बाघ की मौत के कई दिन बाद उसका शव मिलने को विभाग ने गंभीर लापरवाही मानते हुए दो कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जानकारी के अनुसार 3 अक्टूबर को हाथियों के गश्ती दल ने जंगल में बाघ का शव देखा, जिसकी सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। इसके बाद विभागीय टीम मौके पर पहुंची और मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के तहत आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ की गई।

विभागीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जब शव की जांच की तो पाया कि बाघ की मौत लगभग 10 से 12 दिन पूर्व हो चुकी थी। शव पूरी तरह सड़ चुका था और इस हद तक क्षतिग्रस्त था कि बाघ के लिंग, उम्र और संभावित मृत्यु के कारणों की पहचान तत्काल संभव नहीं हो सकी। यह स्थिति जिम्मेदार कर्मचारियों की निगरानी व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है। बीटीआर के फील्ड डायरेक्टर डॉ. अनुपम सहाय ने इसे वनकर्मियों की घोर लापरवाही मानते हुए कड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने परिक्षेत्र सहायक शंकर सिंह कोल (करोंदिया) और बीट प्रभारी पंकज कुमार चंदेल (जगुआ व सलखनिया) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही, बाघ की मौत के कारणों की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है। यह कार्रवाई राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) व वन्यप्राणी अपराध नियंत्रण ब्यूरो के निर्देशों के अनुरूप की जा रही है।

दूसरी ओर शव स्थल का पंचनामा तैयार कर उसकी वैज्ञानिक पद्धति से सुरक्षा की गई। मेटल डिटेक्टर की सहायता से यह सुनिश्चित किया गया कि शव पर किसी प्रकार की गोलीबारी या बाहरी हमला तो नहीं हुआ। इसके पश्चात वन्यजीव चिकित्सकों की उपस्थिति में विस्तृत पोस्टमॉर्टम किया गया और शव से आवश्यक जैविक नमूने एकत्र किए गए। ये नमूने आगे की जांच के लिए अधिकृत प्रयोगशाला भेजे गए हैं। 

इस कार्रवाई में जबलपुर से आई फॉरेंसिक टीम और राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) की टीम भी शामिल रही। विभाग अब इस घटना की पृष्ठभूमि में यह जानने का प्रयास कर रहा है कि बाघ की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई या इसमें कोई शिकार या अन्य आपराधिक गतिविधि शामिल है। इस घटना ने एक बार जिले के वन्यजीव प्रेमियों को चिंता मे डाल दिया है। बांधवगढ़ जैसा संवेदनशील टाइगर रिजर्व, जहां बाघों की गिनती देश में अहम मानी जाती है, वहां इस प्रकार की लापरवाही गंभीर है। उनका मानना है कि निगरानी व्यवस्था की विफलता और वनकर्मियों की अनदेखी से वन्यजीव संरक्षण के प्रयासों को गहरा झटका लग सकता है।

समाचार 09

टोल प्लाजा के विरोध में अनशन पर बैठे

शहडोल

जिले के ब्यौहारी टोल प्लाजा में वसूली को लेकर जनता का गुस्सा फूट गया है, वाहन मालिकों ने मऊ टोल प्लाजा के पास टेंट लगाकर अनशन शुरू कर दिया है। सिर्फ 35 किलोमीटर के अंदर दो-दो टोल प्लाजा — करकी और मऊ (चिपड़ानाथ) अधूरी सड़क निर्माण के बावजूद टोल वसूली जारी है। वाहन मालिकों को देना पड़ रहा 1000 रुपये तक टोल चार्ज, 20 किमी दायरे में रहने वालों को टोल फ्री करने की मांग कर रहे हैं। मौके पर पुलिस बल तैनात हैं और स्थिति पर नज़र रखे हुए हैं, जनता में भारी आक्रोश, टोल प्रबंधन और प्रशासन के खिलाफ जमकर कर रहे हैं नारेबाजी।

समाचार 10 

सीएम हेल्पलाइन का दुरुपयोग पर FIR दर्ज

शहडोल जिले में शासन की जनसेवा हेतु शुरू की गई सीएम हेल्पलाइन 181 का दुरुपयोग करने वालों पर अब गाज गिरनी शुरू हो गई है। रविशंकर यादव निवासी ग्राम सौता, थाना ब्यौहारी के खिलाफ थाना कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी ने हेल्पलाइन कॉल पर शासन व पुलिस अधिकारियों के प्रति अभद्र, अमर्यादित और अपमानजनक भाषा का उपयोग किया। साथ ही, हेल्पलाइन कॉल सेंटर के कर्मचारियों से भी अशोभनीय टिप्पणियां कीं। जांच में यह भी सामने आया कि दर्ज की गई शिकायतें झूठी है, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और लोक व्यवस्था भंग करने की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।बताया जा रहा है कि आरोपी सोशल मीडिया पर भी अभद्र टिप्पणियां करने का आदी है।


                                                               

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget