पत्नी के निधन पर पति को मिला पीएम जीवन ज्योति बीमा से 2 लाख का चेक
अनूपपुर
पवित्र नगरी अमरकंटक स्थित भारतीय स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा ने एक बार फिर यह साबित किया है कि बैंक केवल आर्थिक संस्था नहीं, बल्कि आम जन के जीवन में सहयोगी की भूमिका निभा रही है। समीपवर्ती ग्राम जोहिला बांध (पोड़की) निवासी मार्तंड सिंह को उनकी धर्मपत्नी श्रीमती भगवती बाई सिंह के निधन के बाद प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत ₹2 लाख की बीमा राशि का चेक सौंपा गया।
भगवती बाई सिंह ने अपने जीवनकाल में भारतीय स्टेट बैंक अमरकंटक शाखा में खाता खुलवाकर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) दोनों का प्रीमियम नियमित रूप से जमा कराया था। उनका मानना था कि भविष्य में यदि कोई आकस्मिक स्थिति उत्पन्न हो, तो परिवार को आर्थिक सहायता मिल सके। सितंबर 2025 में भगवती बाई सिंह के आकस्मिक निधन के बाद उनके पति मार्तंड सिंह ने बैंक से संपर्क कर बीमा दावा प्रस्तुत किया।
शाखा प्रबंधक श्री गौरव उपाध्याय ने बताया कि मृतका के खाते से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेजों को विधिवत एकत्र कर वरिष्ठ कार्यालय को भेजा गया। परीक्षण और अनुमोदन के उपरांत लगभग डेढ़ माह के भीतर बीमा दावा स्वीकृत हुआ और ₹2 लाख की राशि लाभार्थी मार्तंड सिंह के खाते में जमा कर दी गई।
