सफाई कर्मचारी ने महिला पार्षद से की गाली-गलौज, फर्जी मुकदमे में फँसाने की धमकी, थाना में हुई शिकायत
अनूपपुर
जिले के नगर पालिका परिषद कोतमा के वार्ड क्रमांक 06 में उस समय हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई जब सफाई व्यवस्था को लेकर वार्ड की महिला पार्षद राजकली, मनोज कुमार सोनी और नगर पालिका में पदस्थ सफाई कर्मचारी जुगानी के बीच विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि विवाद इतना बढ़ गया कि सफाई कर्मचारी ने पार्षद के घर पहुँचकर उनके साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दे डाली। यही नहीं, कर्मचारी ने पार्षद एवं उनके पति को फर्जी मुकदमे में फँसाकर जेल भिजवाने की भी धमकी दी। पार्षद राजकली सोनी ने घटना की शिकायत कोतमा थाना पहुँचकर दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार, सनातन धर्म का पावन पर्व नवरात्रि 22 सितंबर से प्रारंभ हो गया है। इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 6 में स्वच्छता व्यवस्था दुरुस्त रखने हेतु पार्षद ने सफाई कर्मचारी को बुलाया। इसी बात को लेकर कर्मचारी जुगानी नाराज़ हो गया और गुस्से में आकर पार्षद के घर पहुँचा। वहाँ उसने पार्षद के साथ बदतमीजी करते हुए न केवल गाली-गलौज की बल्कि उन्हें अपमानित भी किया। यही नहीं, कर्मचारी ने धमकी भरे लहजे में कहा कि वह महिला पार्षदों को “ऐसी-तैसी” कर देता है और राजकली सोनी व उनके पति मनोज कुमार सोनी को फर्जी मुकदमे में फँसाकर जेल भिजवा देगा।
इस घटना से नगर पालिका क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों में आक्रोश व्याप्त है। उनका कहना है कि लोकतंत्र में जनता की सेवा हेतु निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की अब वह हैसियत भी नहीं रह गई कि वे कर्मचारियों से उचित कार्य करा सकें। यदि कार्य कराने पर ही कर्मचारी गाली-गलौज और फर्जी मामलों में फँसाने की धमकी देने लगेंगे तो यह लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए बेहद चिंता का विषय है। फिलहाल पुलिस ने पार्षद की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।