समाचार 01 फ़ोटो 01
भाजपा ने राहुल गांधी का पुतला फूंका, अनिल गुप्ता का कब फूकेंगी पुतला, अपमानित महिला को कब मिलेगा न्याय
*भाजपा के कथनी करनी में अंतर, पार्टी के नियम सिर्फ दिखावा*
अनूपपुर
कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्व. माताजी के लिए अपशब्दों को प्रयोग करने तथा मप्र कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा प्रदेश की महिलाओं को सर्वाधिक शराब पीने वाली बताने पर देशभर की मातृशक्ति में आक्रोश हैं। राहुल गांधी सहित समूची कांग्रेस प्रधानमंत्री मोदीजी को गाली देते-देते अब उनकी स्वर्गीय माताजी को गालियां देने लगे हैं। कांग्रेसियों ने निर्लजता की सारी हदें पार कर ली हैं। मातृशक्ति का यह अपमान देश की जनता सहन नहीं करेगी। कांग्रेसियों को उनके कर्मों की सजा अवश्य देगी। अनूपपुर भाजपा जिला कार्यालय से नगर में रैली निकालकर तथा राहुल गांधी का पुतला फूंककर आक्रोश जताया गया।
अब भाजपा अपने पार्टी के बकवास करने वाले नेताओ पर लगाम नहीं लगा पा रही और दूसरे पार्टी के नेताओ पर लगाम लगाने के लिए पुतला फूंक रही है। अभी कुछ दिन पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता ने पूर्व नगर परिषद के अध्यक्ष व भाजपा जिला महिला महामंत्री नवरत्नी शुक्ला को सार्वजनिक मंच से अमर्यादित भाषा का उपयोग करते हुए अपने ही पार्टी के महिला को कुलक्षणी, पिसाच शब्द कहकर अपमानित किया था, तब भाजपा का न्याय कहा गया था, महिला को अपमानित करने वाले अनिल गुप्ता का पुतला क्यू नही फूंका, भाजपा अनिल को पार्टी से बाहर नही कर पा रही है, 5 दिन गुजर गए कार्यवाही तो छोड़ भाजपा एक नोटिस तक जारी नहीं पाई। अनिल गुप्ता की पिछली करनी क्या-क्या है सब जानती हैं फिर भी चुप बैठी है, भाजपा के कथनी और करनी में बहुत अंतर दिखाई दे रहा है। भाजपा अपने ही पार्टी की महिला को न्याय दिलाने में असहाय दिख रही है। क्या अनिल गुप्ता पार्टी के नियमों से ऊपर है, या उनका कद इतना बड़ा हो गया है कि पार्टी कार्यवाही नही कर पा रही है। ऐसे भाजपा पूरे देश की महिला समाज की रक्षा कैसे कर पायेगी। पुतला दहन में एक बात और भी देखने को मिला जिस भाजपा महिला मोर्चा के एक महिला को अपमानित किया, वही भाजपा महिला मोर्चा के पदाधिकारी व सदस्य दूसरी महिला के अपमानित होने पर पुतला फूंक रही है, यह भाजपा और महिला मोर्चा का दोहरा चरित्र हैं। भाजपा के लिए अनिल गुप्ता सांप छुछुन्दर जैसे किस्सा वाला हाल हों गया है न निगल सकता न ऊगल सकता। इस मामले में अब कई पार्टी, महिला मोर्चा, ब्राम्हण समाज ने अनिल गुप्ता के खिलाफ कार्यवाही के लिए मोर्चा खोल दिया है, अब देखने वाली बात यह होगी कि बकरे की मम्मी कब तक खैर मना पाएगी। भाजपा पार्टी अगर कार्यवाही करती हैं तो नही करती तो दोनों मामलों में घिरती नजर आ रही हैं। भाजपा मे दम हो तो अनिल गुप्ता का पुतला फूंक कर व कार्यवाही करके दिखाए। भगवान भाजपा पार्टी को सद्बुद्धि दे, की कुछ ऐसा करे जिससे पार्टी की साख बच जाए।
समाचार 02 फ़ोटो 02
30 किलोमीटर का रास्ता तय कर औढेरा के जंगल पहुंचा हाथी, रात मे ग्रामीणों के घर, खेत, बांड़ी में किया नुकसान
अनूपपुर
एक अकेला नर हाथी सोमवार की शाम कठौतिया के जंगल से वन परिक्षेत्र बुढार के विभिन्न ग्रामों से लगे जंगल से निकलता हुआ लगभग 30 किलोमीटर का रास्ता तय करते हुए मंगलवार की सुबह अनूपपुर के औढेरा के जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहा है, यह हाथी रात के समय जंगल से लगे ग्रामो/टोला में पहुंचकर ग्रामीणों के घर,खेत एवं बांडियों में लगे,रखें विभिन्न तरह के अनाजों को अपना आहार बनाया है।
एक अकेला नर हाथी मंगलवार को 12 वे दिन अनूपपुर जिले के साथ बुढार क्षेत्र में विचरण करता हुआ अनूपपुर तहसील,थाना एवं वन परिक्षेत्र के किरर बीट के औढेरा ग्राम से लगे जंगल में पहुंचा है, यह हाथी सोमवार की सुबह वन परिक्षेत्र अहिरगवां के कठौतिया पूर्व के जंगल में दूसरे दिन ठहरने बाद देर शाम एवं रात को जंगल से निकलकर शहडोल जिले के बुढार इलाके के शिलपरी गांव के ऊपर जंगल में बसे बैगा बाहुल्य दलान टोला में एक घर में तोड़फोड कर ददराटोला से सोनहा में एक ग्रामीण की बाड़ी से बदरचुई,खोह से अनूपपुर थाना,तहसील एवं वन परिक्षेत्र के बड़हर गांव से किरर बीट के जंगल जो औढेरा गांव से लगा है मे पहुंचकर जंगल के अन्दर लेट कर,खड़े होकर विश्राम कर रहा है यह हाथी सोमवार की शाम कठौतिया पूर्व बीट के जंगल से निकलने के बाद मंगलवार की सुबह के मध्य तेज गति से चलते हुए लगभग 30 किलोमीटर का रास्ता तय किया है।
यह हाथी के तेज गति से जंगल के अंदर ही अंदर से चलने के कारण वनविभाग का निगरानी दल की नजर तक से ओझल हो जाता हैं, विभिन्न ग्रामों के टोला/मोहल्ला में अचानक पहुंचने पर ग्रामीण जनों ने हो-हल्ला कर इस हाथी को अपने इलाके से बाहर करते हुए वनविभाग को सूचना दी, वनविभाग के द्वारा पूर्व में ही आए चार हाथियों के इसी रास्ते से लौटने के कारण ग्रामीणों को इस हाथी के उसी रास्ते से आने की संभावना को देखते हुए एक दिन पूर्व से ग्रामीणों को सूचित कर सचेत एवं सतर्क रहने की बात कही रही।
समाचार 03 फ़ोटो 03
कन्या आवासीय छात्रावास के प्राचार्य फूल सिंह पट्टावी हुए सेवानिवृत, लोगो ने दी शुभकामनाएं
अनूपपुर
प्राचार्य फूल सिंह पट्टावी जो अपने जीवन के लगभग 39 वर्ष शिक्षा के नाम कर दिया और अपना पूरा जीवन शिक्षा के स्तर को सुधारने और बच्चों के भविष्य को सुधारने में लगा दिया, अपनी अर्धवार्षिकी सेवा पूर्ण कर अपने पद से सेवानिवृत हुए हैं।
अनूपपुर जिला मुख्यालय में संचालित शासकीय कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर में पदस्थ प्राचार्य फूल सिंह पट्टावी जो एक सहायक शिक्षक से अपना सफर शुरू करते हुए प्रथम श्रेणी प्राचार्य तक का सफर पूरा किया है। उन्होंने अपने जीवन में कई चुनौतियों का सामना किया और उन चुनौतियों को अवसर में बदलते हुए वह लगातार आगे बढ़ते रहे। उनके साथ काम करने वाले कई शिक्षकों ने बताया कि उनका व्यक्तित्व ही इतना सरल और सहज है कि जो व्यक्ति उनके साथ रहता है वह उन्हीं की तरह हो जाता है। आपको बता दें कि श्री पट्टावी अपने 39 साल के कार्यकाल में जिले भर के विभिन्न विद्यालयों में अपनी सेवाएं दी है वर्तमान में वह शासकीय कन्या शिक्षा परिसर अनूपपुर में 2021 से अपनी सेवाएं प्राचार्य पद पर दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने शिक्षा परिसर में न केवल शिक्षा के स्तर को सुधार बल्कि वहां के वातावरण और पूरे परिसर को ही बदल डाला। प्राचार्य के निर्देशन और कुशल मार्गदर्शन पर लगातार विद्यालय का परीक्षा परिणाम अव्वल रहा और लगभग शत प्रतिशत के करीब परिणाम सामने आए हैं।
उन्होंने बताया कि हमेशा अधिकारी बनकर काम नहीं करना चाहिए यदि अपने सहयोगियों से काम करवाना है तो हमें भी उनके साथ खड़े होना होगा और उन्हें अपना सहयोगी बनना होगा तभी हम किसी लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। विदा होते हुए श्री पट्टावी ने कहा कि जीवन में कभी भी किसी चुनौती से घबराना नहीं चाहिए चुनौती निश्चित तौर पर आपके समक्ष एक अवसर लेकर आता है और आप उसे अवसर को किस तरह से अपनी उपलब्धि के तौर पर बदल देते हैं यह आपकी कार्यशैली और आपकी योग्यता को दर्शाता है। विद्यालय में आयोजित विदाई एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम में जिले भर के विभागीय अधिकारी पदाधिकारी प्राचार्य शिक्षक एवं श्री पट्टाबी जी के परिवार के सदस्य शामिल हुए। और सभी ने विदा हो रहे प्राचार्य को शाल श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर उन्हें शुभकामनाएं दी।
समाचार 04 फ़ोटो 04
भीषण सड़क हादसा,2 मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर, 3 की हुई मौत, 1 गंभीर घायल
शहडोल
जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हुई है। घटना ब्यौहारी से सीधी मार्ग पर स्थित साखी बैरियल के पास घटी है। दो बाईकों में आमने सामने भिड़ंत होने से तीन की मौत हो गई है, तो एक की हालत गंभीर है।घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया है ।
पुलिस ने बताया कि ब्यौहारी थाना क्षेत्र के साखी बैरियल के पास पिपरहाडोल में दो बाईकों में आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें एक बाइक में सवार दो और दूसरी बाइक में सवार एक की दर्दनाक मौत हुई है।घटना में एक गंभीर घायल हुए है।जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी थी, जानकारी के बाद मौके पर पुलिस की डायल हंड्रेड एवं थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मोर्चा संभालते हुए घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है। पुलिस के अनुसार मृतकों में सीधी जिले के रहने वाले धन राज सिंह एवं राम लल्लू सिंह के साथ शनि सिंह जो ब्यौहारी निवासी है। तीनों को मौत हुई है। धनराज एवं लल्लू वन विभाग में चौकीदार है। पुलिस ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि राजू सिंह घटना में गंभीर घायल हुआ है। बाइक के नंबरों से पुलिस मृतकों के परिजनों से संपर्क किया है। घायल के परिजनों भी मौके पर पहुंच गए है।घटना के बाद सड़क पर पड़ी दुर्घटना ग्रस्त बाईकों को पुलिस ने मौके से उठवा कर अपने कब्जे में लिया है। मामले में पुलिस जांच कर रही है। घटना की जानकारी के बाद ब्यौहारी एसडीओपी भी अस्पताल पहुंचे हैं।
थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि मौके पर एक की मौत हो गई थी। दो ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ा है। एक गंभीर घायल है।मामले में जांच जारी है।
समाचार 05 फ़ोटो 05
भीषण सड़क हादसा,2 मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर, 3 की हुई मौत, 1 गंभीर घायल
शहडोल
जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हुई है। घटना ब्यौहारी से सीधी मार्ग पर स्थित साखी बैरियल के पास घटी है। दो बाईकों में आमने सामने भिड़ंत होने से तीन की मौत हो गई है, तो एक की हालत गंभीर है।घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया है ।
पुलिस ने बताया कि ब्यौहारी थाना क्षेत्र के साखी बैरियल के पास पिपरहाडोल में दो बाईकों में आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें एक बाइक में सवार दो और दूसरी बाइक में सवार एक की दर्दनाक मौत हुई है।घटना में एक गंभीर घायल हुए है।जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी थी, जानकारी के बाद मौके पर पुलिस की डायल हंड्रेड एवं थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मोर्चा संभालते हुए घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है। पुलिस के अनुसार मृतकों में सीधी जिले के रहने वाले धन राज सिंह एवं राम लल्लू सिंह के साथ शनि सिंह जो ब्यौहारी निवासी है। तीनों को मौत हुई है। धनराज एवं लल्लू वन विभाग में चौकीदार है। पुलिस ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि राजू सिंह घटना में गंभीर घायल हुआ है। बाइक के नंबरों से पुलिस मृतकों के परिजनों से संपर्क किया है। घायल के परिजनों भी मौके पर पहुंच गए है।घटना के बाद सड़क पर पड़ी दुर्घटना ग्रस्त बाईकों को पुलिस ने मौके से उठवा कर अपने कब्जे में लिया है। मामले में पुलिस जांच कर रही है। घटना की जानकारी के बाद ब्यौहारी एसडीओपी भी अस्पताल पहुंचे हैं।
थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि मौके पर एक की मौत हो गई थी। दो ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ा है। एक गंभीर घायल है।मामले में जांच जारी है।
समाचार 06 फ़ोटो 06
डैम में 3 साथी बैठकर पी रहे थे शराब, एक गिरा पानी मे हुई मौत, 2 साथी मौके से हुए फरार
शहडोल
जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र के केलमानिया डैम में पुलिस और रेस्क्यू टीम को एक शख्स का शव मिला है, जिसकी उम्र 45 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि केलमानिया डैम के ऊपर तीन लोग बैठकर शराब पी रहे थे, जिनमें से एक शख्स डैम में गिर गया। आसपास मछली पकड़ रहे लोगों ने घटना को देखा और उसके साथियों को आवाज देकर बताया कि एक शख्स नीचे गिर गया है। यह देखकर बाइक सवार दोनों युवक वहां से भाग गए। आसपास खड़े लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन दोनों नहीं रुके। इस दौरान एक युवक ने बाइक सवार दोनों युवकों का वीडियो बना लिया और पुलिस को घटना की जानकारी दी।
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ टीम को बुलवाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन रात होने के कारण सफलता नहीं मिली। मंगलवार सुबह रेस्क्यू दोबारा शुरू किया गया, जिसमें एक शख्स का शव डैम से बरामद हुआ। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। मृतक के साथ मौजूद दो अन्य लोग घटना के बाद भाग गए थे। गांव के लोगों ने बाइक सवार दोनों के भागने का वीडियो बनाया था, जिसके आधार पर जांच की जा रही है। साथ ही शव की पहचान के भी प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं, मछली पकड़ रहे एक शख्स ने बताया कि तीनों लोग बाइक में सवार होकर यहां पहुंचे थे और शराब पी रहे थे। तभी उनका एक साथी पानी में गिर गया। यह देखते ही दोनों ने अपनी बाइक से भाग गए।
समाचार 07 फोटो 07
नदी में 2 छात्रों की डूबने से हुई मौत, स्कूल से हॉफ टाइम में बिना बताए भागकर गए थे नहाने
शहडोल
जिले के सीधी थाना क्षेत्र के ग्राम दादर स्थित नदी में मंगलवार को नहाने गए दो मासूम छात्रों की डूबने से मौत हो गई। दोनों छात्र हाफ टाइम में स्कूल से चुपचाप खेल मैदान से निकलकर नदी की ओर गए थे, लेकिन उनकी यह मासूमियत जिंदगी की आखिरी भूल साबित हुई।
जानकारी के मुताबिक पूर्व माध्यमिक विद्यालय दादर में कक्षा पांचवीं में पढ़ने वाले दो बच्चे संदीप पिता भजन सिंह व सौरव पिता कमलेश सिंह स्कूल समय में ही नदी की ओर चले गए। गर्मी और शरारत के चलते दोनों नहाने के लिए नदी में उतर गए, लेकिन पानी का तेज बहाव और गहराई उनकी समझ से बाहर था। कुछ ही मिनटों में दोनों गहरे पानी में समा गए और लापता हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण नदी की ओर दौड़े। सीधी पुलिस भी पहुंची।
दोनों बच्चे का शव नदी से बरामद कर लिया गया है। ग्रामीणों और परिजनों ने भी स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। सीधी थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा का कहना है कि दोनों छात्र हाफ टाइम में स्कूल से चुपचाप खेल मैदान से निकलकर नदी की ओर गए और लापता हो गए थे।
समाचार 08 फ़ोटो 08
आत्महत्या मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार, 25 लीटर अवैध शराब जप्त
अनूपपुर
जिले के थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा अपराध क्रं. 379/25 धारा 108, 324(4) बीएनएस के फरार आरोपी दीपक कुमार प्रजापति पिता राजेश कुमार प्रजापति उम्र 20 साल निवासी ग्राम लतार थाना भालूमाडा जिला अनूपपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है, न्यायालय से जेल वारंट बनने पर आरोपी को जेल दाखिल किया गया।
*25 लीटर अवैध शराब जप्त*
जिले के थाना भालूमाड़ा की टीम व गवाहो के द्वारा ग्राम पयारी न 02 मेन रोड पर एक पुरानी मोटर साईकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर UP-93 CC 5287 कीमती 30 हजार रुपये में एक स्लेटी रंग के झोला मे तीन कार्टूनो में 1.07 पावर 10000 बोतल बीयर, 4.500 एमएल कीमती 1050/- रुपये, 2. 08 किंग फिंसर बीयर बोतल 5.200 एमएल कीमती 1592/- रुपये, 3. 18 पावर 10000 केन बीयर 9,000 एमएल (09 लीटर) कीमती 2160/- रुपये, 4. 10 पाव 8 पीएम अंग्रेजी शराब प्रत्येक में 180 एमएल कुल 1.800 एमएल कीमती 1700/- रुपये, 5. 29 पाव देशी प्लेन मदिरा प्रत्येक 180 एमएल कुल 5.200 एमएल कीमती 1827/- रुपये कुल 25.700 एमएल (25 लीटर 700 एमएल) कुल कीमती 8,329/- रुपये रखे मिला, वाहन सहित घेराबंदी कर पकड़ा गया है वापसी पर अपराध धारा 34 ए आबकारी एक्ट का पंजीबध्द किया गया है। मोटरसाईकल चालक वीरेन्द्र राय पिता भागवत उम्र 23 साल निवासी ग्राम खिरिया थाना खिरिया जिला टीकमगढ़ हाल बस स्टैण्ड कोतमा, सुरेश कोल पिता सुरमन लाल कोल उम्र 56 साल निवासी दफाई न 03 वार्ड न 11 भालूमाड़ा दोनों आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
समाचार 09 फ़ोटो 09
शिव मारुति युवा संगठन ने अब तक 570 गौवंश का किया उपचार, बिना सरकारी मदद के चला रहे गौशाला
अनूपपुर
जिला मुख्यालय में शिव मारुति युवा संगठन के कार्यकर्ता बीते तीन वर्षों से बिना किसी शासकीय मदद के गौवंश संरक्षण और सेवा का कार्य कर रहे हैं। संगठन के अध्यक्ष बृजेश राठौर के नेतृत्व में 30 से अधिक युवा कार्यकर्ता घायल एवं बीमार गौवंश की देखभाल कर रहे हैं। अब तक 570 गौवंश का उपचार कर उन्हें नई जिंदगी दी जा चुकी है। संगठन की शुरुआत वर्ष 2023 में तब हुई जब नगर के कुछ युवाओं ने सामतपुर तिराहे के पास सड़क पर घायल अवस्था में पड़ी एक गाय को अपने निजी खर्च से उपचार दिलाया। धीरे-धीरे लोग जुड़ते गए और आज यह संस्था अनूपपुर में गौसेवा का बड़ा केंद्र बन गई है।
टीम ने घायल व बीमार पशुओं के लिए निजी गौशाला भी संचालित कर रखी है। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें स्वस्थ होने तक रखा जाता है और जरूरत पड़ने पर शहडोल की गौशालाओं में भेजा जाता है।संगठन के सदस्य समाज सेवा में भी अग्रणी हैं। अब तक 250 पौधे लगाए, 123 मरीजों को रक्तदान किया, गौ रक्षा के लिए 1500 से अधिक रेडियम रिफ्लेक्टर बेल्ट बांटे और सर्दी में रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर खुले आसमान तले सो रहे 150 से अधिक मुसाफिरों को कंबल वितरित किए। गर्मी के मौसम में नगरभर में 400 से अधिक नाद (जलपात्र) भी रखे गए ताकि मवेशियों को पेयजल की समस्या न हो।