हिंदी साहित्य सम्मेलन की जिला इकाई गठित,अविनाश अग्रवाल अध्यक्ष व कुमार ध्रुव बने सचिव

हिंदी साहित्य सम्मेलन की जिला इकाई गठित,अविनाश अग्रवाल अध्यक्ष व कुमार ध्रुव बने सचिव


अनूपपुर

लंबे समय से लंबित प्रयास आखिरकार रंग लाया और हिंदी साहित्य सम्मेलन की अनूपपुर जिला इकाई का गठन हो गया है। इस नई इकाई के अध्यक्ष पद पर युवा ग़ज़लकार अविनाश अग्रवाल तथा सचिव पद पर युवा लेखक कुमार ध्रुव का सर्वसम्मति से चयन किया गया।

जिला इकाई के गठन को लेकर वर्षों से प्रयास किए जा रहे थे, किंतु कभी उपयुक्त व्यक्तित्व नहीं मिलने तो कभी इच्छाशक्ति की कमी जैसी वजहों से यह प्रयास अधूरा रह जाता था। इस दौरान साहित्य प्रेमी डॉ. परमानंद तिवारी और दीपक अग्रवाल भी लगातार इस कोशिश में सक्रिय रहे। अंततः मध्यप्रदेश हिंदी साहित्य सम्मेलन की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य संतोष कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में यह पहल साकार हो सकी।

अविनाश अग्रवाल, जो कोतमा में कारोबार से जुड़े हैं, समकालीन ग़ज़ल के प्रभावी और प्रगतिशील स्वर के रूप में पहचाने जाते हैं। वहीं बिजुरी निवासी कुमार ध्रुव गांधीवादी विचारधारा से प्रेरित लेखक और साहित्य अध्येता हैं। गद्य लेखन में उनकी विशेष पकड़ है और वे विभिन्न विषयों पर निरंतर लेखन करते रहते हैं।

प्रगतिशील लेखक संघ के अध्यक्ष श्री गिरीश पटेल एवं सचिव रामनारायण पाण्डेय, साहित्यप्रेमी, रंगकर्मी पवन छिब्बर, आनंद पाण्डेय, सर्वोदय कर्मी, प्रखर सामाजिक कार्यकर्ता भूपेश भूषण, समाजसेवी चंद्रशेखर सिंह, राष्ट्रीय युवा संगठन के राष्ट्रीय संयोजन समिति के सदस्य शिवकांत त्रिपाठी, बृजेंद्र सोनी, दीपक अग्रवाल सहित तमाम साहित्यकार और सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा दोनों नव-निर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की हैं। स्थानीय साहित्यिक गतिविधियों को नई दिशा देने की उम्मीद के साथ यह इकाई जिले में हिंदी साहित्यिक परंपरा को और सशक्त बनाने की ओर अग्रसर होगी।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget