प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा ने हिंदी सेवियों को दिया राष्ट्रभाषा सम्मान
जबलपुर - प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने संस्कारधानी जबलपुर की कवयित्रियों राजकुमारी रैकवार राज, प्रभा बच्चन श्रीवास्तव व तरुणा खरे को राष्ट्रभाषा सम्मान प्रदान किया।
कवि संगम त्रिपाठी ने बताया कि राजकुमारी रैकवार राज, प्रभा बच्चन श्रीवास्तव व तरुणा खरे हिंदी प्रचार प्रसार का काम निरंतर कर रही हैं व प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा द्वारा 14 सितंबर 24 को जंतर-मंतर दिल्ली के आयोजन व हिंदी सम्मेलन में हिस्सा लिया था। उनके सतत प्रेरणादायक कार्य हेतु प्रदीप मिश्र अजनबी दिल्ली महासचिव की अनुशंसा व डॉ सोमनाथ शुक्ल प्रयागराज सलाहकार प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा की सहमति पर इन्हें सम्मान प्रदान किया गया है। कवि संगम त्रिपाठी ने ऋषिराज रैकवार व बच्चन श्रीवास्तव को लेखनी भेंट किया।
प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ लाल सिंह किरार अम्बाह मुरैना ने कहा कि हिंदी प्रचार प्रसार में जो भी प्रेरणादायक कार्य करेगा हिंदी सभा उन्हें सम्मानित करेगा ।
आचार्य विजय तिवारी किसलय, राजवीर शर्मा, रामलखन गुप्त, प्रतिमा पाठक, डॉ लाल सिंह किरार, गोपाल जाटव विद्रोही, राकेश आनंदकर आदि ने बधाई दी।