घर पर घुसकर भालू ने किया हमला
अनूपपुर
जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में घर में सो रही एक बुजुर्ग महिला पर भालू ने हमला कर दिया। यह घटना आज सुबह राममंदिर के पास स्थित उनके घर में हुई, जब भालू दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गया। हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उनकी नाक पर गंभीर चोट आई है। इस दौरान घर में मौजूद उनके 9 वर्षीय नाती पर भी हमला किया गया। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और भालू को भगाकर उनकी जान बचाई। बुजुर्ग महिला को गंभीर चोटें आई हैं, और उनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी में चल रहा है।