हिंदी सम्मेलन में अनामिका हूं गजल संग्रह होगी लोकार्पित
जबलपुर - दिल्ली हिंदी सम्मेलन व राष्ट्रभाषा अभिव्यक्ति सभा में विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं। हिंदी सम्मेलन में डाॅ ऋतु अग्रवाल मेरठ की गजल संग्रह ' अनामिका हूं ' लोकार्पित होगी। हिंदी सम्मेलन व राष्ट्रभाषा अभिव्यक्ति सभा के संयोजक प्रदीप मिश्र अजनबी महासचिव प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा दिल्ली व प्रेरणा स्रोत डॉ धर्म प्रकाश वाजपेई दिल्ली आयोजन को सफल बनाने में लगे हुए है।
डॉ सोमनाथ शुक्ल प्रयागराज, डॉ लाल सिंह किरार अम्बाह मुरैना, राजवीर सिंह वरिष्ठ पत्रकार अम्बाह मुरैना, रामलखन गुप्त वरिष्ठ पत्रकार चाकघाट मध्यप्रदेश, ईश्वर चन्द्र विद्यावाचस्पति संत कबीर नगर, नीरज चौधरी इटारसी, कवि मनोज शर्मा भरतपुर राजस्थान, कवि मनोज खंडूजा भरतपुर राजस्थान, कवि दिनेश अनुभवी भरतपुर राजस्थान, प्रोफेसर डॉ मनोज कुमार कैन दिल्ली, संतोष कुमार पांडेय वरिष्ठ पत्रकार व राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा सुल्तानपुर, श्रवण खोड जयपुर, नेहा तंवर पत्रकार लेखिका दिल्ली, ब्रम्हानंद तिवारी पुष्पधन्वा दिल्ली, हेमंत जगदीश शर्मा नोएडा प्रेरणादायक कार्य कर रहे हैं।
कवि संगम त्रिपाठी संस्थापक प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा ने विज्ञप्ति में बताया कि दिल्ली हिंदी सम्मेलन व राष्ट्रभाषा अभिव्यक्ति सभा का ऐतिहासिक आयोजन सभी के सहयोग से किया जा रहा है।