टीसी देने के नाम विद्यालय में छात्र से मांगी गई रिश्वत, वीडियो हुआ वायरल, कार्यवाही की मांग

टीसी देने के नाम विद्यालय में छात्र से मांगी गई रिश्वत, वीडियो हुआ वायरल, कार्यवाही की मांग


शहडोल 

जिले के जैतपुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एक छात्र से टीसी (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) के लिए रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। छात्र अनुज सिंह द्वारा बनाए गए एक वीडियो में आरोप लगाया गया है कि प्राचार्य ने टीसी जारी करने के बदले तीन हजार रुपये मांगे। वीडियो वायरल होने के बाद अब यह मामले ने तूल पकड़ लिया है। 

जैतपुर निवासी अनुज सिंह बारगाही ने बताया कि वह कुछ साल पहले शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  का छात्र रह चुका है। हाल ही में जब वह प्राचार्य बृज किशोर पैकरा के पास टीसी लेने गया, तो उससे तीन हजार रुपये मांगे गए। अनुज ने कहा, "मुझे यह बहुत अन्यायपूर्ण लगा। मैंने स्कूल के बाहर से एक वीडियो बनाया और इसे सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। यह वीडिया तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे स्कूल के छात्रों और अभिभावकों में नाराजगी है। 

वहीं, इन आरोपों को प्राचार्य बृज किशोर पैकरा ने निराधार बताया। उन्होंने कहा, "हमने छात्र को टीसी दे दी है। ऐसा कुछ नहीं हुआ है जैसा कहा जा रहा है। यह केवल गलतफहमी या किसी की साजिश हो सकती है। विद्यालय में सभी प्रक्रियाएं पारदर्शी तरीके से चलती हैं, रिश्वतखोरी की कोई अनुमति नहीं है। स्थानीय निवासी और समाजसेवी मयंक ने कहा, "यह बहुत दुखद है कि ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। शिक्षा प्रणाली में सुधार की आवश्यकता है और ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget