समाचार 01 फ़ोटो 01
खेत तालाब में 4 लाख रुपए का घोटाला, कागजों पर हो गई पूरी निकासी जमीन, अधूरा मेढ़ बह गया
अनूपपुर
जनपद पंचायत जैतहरी की ग्राम पंचायत सिंघौरा में वार्ड क्रमांक 07 के उपसरपंच जगनरायण यादव द्वारा खेत तलाब निर्माण में गबन और स्वयं लाभ लेने और अपने लोगो को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से तलाब में अपने खास लोगो का नाम से किया फर्जी मास्टर रोल भर कर भुगतान कर दिया। कागजी रिकॉर्ड से देखा जाए तो जीवन लाल की खेत तलाब 4 लाख दो हजार रुपये स्वीकृत है, तालाब निर्माण का कार्य अधूरा छोड़ दिया गया जबकि फंड की पूरी निकासी कर हड़प ली गई। कुछ ही दिनों में तालाब का मेढ़ बह गई
खेत तलाब निर्माण के लिए 4 लाख रुपये स्वीकृत है, लेकिन उपसरपंच ने हितग्राही को 3 लाख रुपये बताकर गुमराह किया जब हितग्राही ने और उनके पुत्र अन्य लोगों ने मोबाइल के माध्यम से देखा तो वास्तविक स्वीकृत राशि का पता चला तो वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आया। ग्रामीणों का कहना है कि कागजी कार्रवाई तो पूरी कर ली गई, लेकिन जमीनी स्तर पर कार्य ठीक से नहीं हुआ तालाब में ही बड़े बड़े पत्थर पड़ा हुआ है और निर्माण स्थल पर डिस्प्ले बोर्ड तक नहीं लगाया गया, जबकि यह अनिवार्य है।
तलाब का मेढ़ बह जाने से किसानों के खेती-किसानी ठप्प हो गई, ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सरपंच सचिव उपसरपंच और रोजगार सहायक मिलकर घोटाला कर रहे हैं, शिकायत दर्ज कराने पर बन्द कराने की दबाव बना रहे हैं, हितग्राही और ग्रामीणों ने इस मामले में हेल्पलाइन 181 पर शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है, आरोप है कि अधिकारी जानबूझकर मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं, यह मामला जनपद पंचायत जैतहरी में भ्रष्टाचार की सुनियोजित संस्कृति को उजागर करता है, जहां पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। ग्रामीणों ने तत्काल जांच और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।
समाचार 02 फ़ोटो 02
स्कूल के वाहन में मिला शराब का जखीरा, 1 आरोपी गिरफ्तार, 1 आरोपी फरार, वैन सहित शराब जप्त
शहडोल
स्कूली वैन से शराब की तस्करी हो रही थी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही कर शराब का जखीरा जप्त किया है,मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एवं एक आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है। घटना देवलौंद थाना क्षेत्र के दादर गांव की है। जिसमें दस पेटी शराब मिली है।
देवलौंद पुलिस गणेश विसर्जन में अपनी ड्यूटी कर रही थी,तभी पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि,स्कूली वैन में शराब की अवैध तस्करी की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम दादर गांव रवाना हुई, तभी पुलिस को बुढ़वा मार्ग पर एक पीले रंग की स्कूली वैन आती दिखाई दी। वाहन क्रमांक एमपी 18 टी 3502 जिसमें वैष्णवी पब्लिक स्कूल बुढ़वा लिखा था। पुलिस को देखकर चालक घबरा गया। तभी पुलिस ने चारों तरफ से वाहन को घेर कर उसकी तलाशी ली, तो उसमें भारी मात्रा में शराब मिली है।
पुलिस ने बताया कि वाहन की तलाशी के दौरान कुल 90 लीटर (500 सीसी) देशी प्लेन मदिरा को जप्त किया गया है। प्रत्येक सीसी 180 एम.एल. की होना पाई गई,जिसकी कुल कीमती 35,000 रूपये बताई गई है।वाहन के चालक धर्मेन्द्र बैस पिता बृजवासी बैस उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम झिरिया थाना देवलोंद के व्दारा गाड़ी के पीछे अवैध देशी शराब 10 पेटी लेकर ग्राम दादर तरफ जा रहा था। तभी रास्ते में पुलिस ने वाहन को जप्त कर आरोपी चालक को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए आरोपी धर्मेन्द्र बैस के व्दारा पूछताछ मे पुलिस को बताया कि राघवेन्द्र बैस निवासी बुडवा के व्दारा अपने काले रग के स्कार्पियो से उक्त शराब लिया जाकर ग्राम दादर ले जाने के लिये दिया गया था, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है। जिस पर पुलिस ने राघवेन्द्र बैस निवासी बुडवा पर भी मामला दर्ज किया है। पुलिस ने कहा कि आरोपी राघवेन्द्र एवं स्कॉर्पियो वाहन की तलाश के लिए पुलिस लगी हुई है।
समाचार 03 फ़ोटो 03
65 हजार की खा गए बूंदी व समोसा, 53 हजार की खरीद लिए कुकर, कुर्सी, गिलास और चिमटा
शहडोल
जिले में सरकारी धन के दुरुपयोग के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कार्रवाई के अभाव में यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। पहले दो फोटोकॉपी के लिए 4,000 रुपये का भुगतान, फिर ईंट खरीद में बड़ा घोटाला और अब बूंदी व समोसे के करीब 70,000 रुपये के बिल ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
दरअसल, नया मामला जनपद पंचायत गोहपारू की ग्राम पंचायत रामपुर से जुड़ा है। सोशल मीडिया पर वायरल बिलों के अनुसार, दो माह में पांच बिलों के जरिए लगभग 66,950 रुपये बूंदी और समोसे के नाम पर पास कराए गए हैं। इसके अलावा, आंगनबाड़ी के लिए कुकर, कुर्सी, गिलास और चिमटा जैसी सामग्रियों के नाम पर लगभग 53,000 रुपये के तीन और बिलों का भुगतान भी किया गया है
ग्राम पंचायत रामपुर के रहवासियों ने शासन-प्रशासन से वायरल बिलों की जांच कराने की मांग की है। वहीं, यह बिल देने वाले होटल संचालक अब्दुल अली का कहना है कि वह प्रतिदिन कई बिल बनाते हैं, इसलिए किस बिल की बात की जा रही है, यह देखने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले जयसिंहनगर और बुढ़ार की ग्राम पंचायतों में भी बिल भुगतान में बड़े पैमाने पर हेराफेरी सामने आ चुकी है। जयसिंहनगर की ग्राम पंचायत कुदरी में मात्र दो फोटोकॉपी के लिए 4,000 रुपये का भुगतान किया गया था।
बुढ़ार जनपद पंचायत के अंतर्गत भठिया ग्राम पंचायत में आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए 2,500 ईंटों के बदले 1,25,000 रुपये का बिल पास किया गया। सीईओ जिला पंचायत सौम्या आनंद ने इन दोनों मामलों में संबंधित सरपंच और सचिव को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा था। साथ ही एसडीएम और सीईओ जनपद पंचायत को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए थे।
इनका कहना है।
जनपद सीईओ गोहपारू सुधीर दिनकर ने कहा कि उन्हें इस घोटाले की जानकारी अभी मिली है। मामले की जांच कराकर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
समाचार 04 फ़ोटो 04
अमरकंटक में गूंजेगा क्षमा का संदेश, पर्यूषण पर्व के समापन अवसर पर दिगंबर जैन समाज का क्षमावाणी
अनूपपुर
माँ नर्मदा के उद्गम स्थल, पावन धरा अमरकंटक में इन दिनों पर्यूषण पर्व की धार्मिक और आध्यात्मिक गूंज सुनाई दे रही है। इस पुण्य पर्व का समापन सोमवार, 8 सितंबर 2025 दिन सोमवार को क्षमावाणी पर्व के भव्य आयोजन के साथ होगा। सर्वोदय तीर्थ समिति एवं सकल दिगंबर जैन समाज अमरकंटक के तत्वावधान में यह दिव्य अवसर नगर के लिए आध्यात्मिक उत्सव का रूप लेगा। प्रातःकालीन बेला में जब मंद पवन और मंदिर की घंटियों की ध्वनि वातावरण को पवित्र करेगी, तब सुबह 8 बजे अभिषेक और 8:30 बजे शांतिधारा के साथ पर्व का श्रीगणेश होगा। इसके उपरांत 9 से 10 बजे सामूहिक पूजन एवं 10 बजे क्षमावाणी सभा का आयोजन होगा, जिसमें समाजजन क्षमा, करुणा और मैत्री भाव का संदेश ग्रहण करेंगे।
दिन के मध्याह्न में 10:30 से 12 बजे तक सामूहिक भोजन की व्यवस्था होगी। दोपहर 1 बजे नगर शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें समाजजन भक्ति गीतों, ध्वज पताकाओं और आध्यात्मिक उल्लास के साथ नगर भ्रमण करेंगे। 3:30 बजे शोभायात्रा का समापन होगा तथा पुनः अभिषेक और शांतिधारा के साथ श्रद्धा का वातावरण गूंजेगा। संध्या समय 5 से 6:30 बजे भोजन, तत्पश्चात 7 से 8 बजे संगीतमय आरती से मंदिर प्रांगण आलोकित होगा। रात्री के समय 8 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम “क्षमावाणी” का आयोजन होगा, जिसमें भजन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और प्रवचनों के माध्यम से क्षमावाणी पर्व का महत्व समाज के समक्ष रखा जाएगा।
जैन दर्शन कहता है— “क्षमावीरस्य भूषणम्” अर्थात क्षमा वीरों का आभूषण है। इस दिन समाजजन परस्पर एक-दूसरे से क्षमा याचना करते हुए “मिच्छामि दुक्कडम्” उच्चारित करेंगे। यह पर्व न केवल व्यक्तिगत आत्मशुद्धि का अवसर है बल्कि सामाजिक सौहार्द, आपसी सद्भाव और आध्यात्मिक जागृति का संदेश भी देता है। दिगंबर जैन सर्वोदय तीर्थ क्षेत्र कमेटी अमरकंटक के व्यवस्थापक लक्ष्मी नारायण जैन ने बताया कि बाहर से आने वाले साधर्मी बंधुओं के लिए भोजन और आवास की विशेष व्यवस्था की है। कमेटी ने नगरवासियों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर इस दिव्य पर्व को सफल बनाएं।
समाचार 05 फोटो 05
संत मंडल की बैठक संपन्न, पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया जाएगा दीपोत्सव
अनूपपुर
अमरकंटक के श्री गीता स्वाध्याय आश्रम में संत मंडल की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें क्षेत्र के सभी प्रमुख आश्रमों के संतों ने भाग लिया। इस बैठक में आगामी दीपोत्सव की तैयारियों पर चर्चा की गई और सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी अमरकंटक में दीपोत्सव का पर्व बड़े ही धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। नर्मदा नदी के तट पर और सभी आश्रमों में लाखों दीपक जलाए जाएंगे, जिससे पूरे अमरकंटक में एक अलौकिक दृश्य उत्पन्न होगा। भजन संध्या और सांस्कृतिक कार्यक्रम*: विभिन्न आश्रमों और मंदिरों में भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
संत-महात्माओं द्वारा दीपोत्सव के महत्व और आध्यात्मिक संदेशों पर प्रवचन दिए जाएंगे। दीपोत्सव के दौरान प्रसाद वितरित किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक आनंद मिलेगा। दीपोत्सव का उद्देश्य सिर्फ पर्व मनाना नहीं, बल्कि समाज में आध्यात्मिक चेतना और भाईचारे की भावना को बढ़ावा देना है। अमरकंटक संत मंडल ने सभी श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों से इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आग्रह किया है।
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी आश्रमों और स्थानीय प्रशासन का सहयोग लिया जा रहा है। दीपोत्सव के दौरान सुरक्षा और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएगा, ताकि श्रद्धालु आध्यात्मिक आनंद के साथ-साथ एक सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण का भी अनुभव कर सकें। दीपोत्सव अमरकंटक की धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है और इसे सफल बनाने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है। इस पावन पर्व में भाग लेकर श्रद्धालु आध्यात्मिक चेतना और भाईचारे की भावना को बढ़ावा देने में अपना योगदान दे सकते हैं।
समाचार 06 फ़ोटो 06
अनिल, राजू, मंजू, पुरुषोत्तम चला रहे है लाखों का जुआ फड़
अनूपपुर
जिले में जुआ माफिया खुलेआम धंधा कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक अनिल और उसके साथी रोजाना लाखों रुपये का जुआ फड़ संचालित कर रहे हैं। यह अवैध कारोबार राजेन्द्रग्राम क्षेत्र के ग्राम डोहका, गाड़ा टोला, बगिया और अमरकंटक क्षेत्र के आसपास सक्रिय बताया जा रहा है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार दिनदहाड़े यहां पर बड़ी-बड़ी रकम का खेल होता है और जुआरी दूर-दूर से पहुंचते हैं। बावजूद इसके पुलिस और प्रशासन अब तक प्रभावी कार्रवाई करने में नाकाम दिखाई दे रहे हैं।
नागरिकों का आरोप है कि जुआ फड़ के संचालन में पुलिस की मिलीभगत से इंकार नहीं किया जा सकता। यही कारण है कि लगातार शिकायतों और सूचनाओं के बावजूद यह कारोबार धड़ल्ले से जारी है।सवाल यह है कि राजेन्द्रग्राम और अमरकंटक थाना पुलिस आखिर किसके दबाव में चुप्पी साधे हुए है।
इनका कहना है।
इस मामले की जानकारी के लिए राजेन्द्रग्राम टीआई पी सी कोल को उनके मोबाइल नम्बर पर कॉल किया गया तो उन्होंने कॉल रिसीव ही किया।
समाचार 07 फ़ोटो 07
मंडी में चारो तरफ़ गंदगी ही गंदगी, घरों तक पहुंच रहा संक्रमण, जिम्मेदार मौन
अनूपपुर
जिले के कोतमा नगर मे स्थानीय सब्जी मंडी में हर दिन बड़ी मात्रा में सब्जियां आती है। इनमें से जो सब्जियां बिक नहीं पाती या खराब हो जाती हैं, वे अक्सर मंडी परिसर और आसपास फेंक दी जाती हैं। इन सड़ी - गली सब्जियों पर आवारा मवेशी और जानवर टूट पड़ते है और इन्हें अपना भोजन बना लेते हैं। पशु विभाग के फील्ड ऑफीसर ईश्वरदीन सिंह का मानना है कि इस तरह की साड़ी-गली सब्जियां और फल जानवरों के स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक होते हैं। इनसे जानवरों में दस्त पेट संबंधी इन्फेक्शन , गैस्ट्रिक की समस्या, यहां तक कि गंभीर संक्रमण तक फैल सकते हैं। यदि यह स्थित्ति लगातार बनी रही तो महामारी जैसी स्थिति भी उत्पन्न हो सकाती है। वहीं, सड़ी सब्जियों और फलों में बैक्टीरिया व फफेद तेजी से फैलती है जो जानवरों के साथ-साथ इसानों के लिए भी खतरनाक हो सकती है। जब ये जानवर बीमार पड़ते हैं और फिर इन्हें खुले में छोड़ा जाता है तो इनके संपर्क से अन्य जनवार और कभी-कभी इंसान भी प्रभावित हो सकते हैं।
नगर पालिका का कहना है कि नगर पालिका को चाहिए कि मंडी और बाजारों में खराब हुई सब्जियों को समय पर उठवाकर वैज्ञानिक तरीके से निस्तारित करें। साथ ही सब्जी विक्रेताओं को भी जागरूक किया जाए कि व खराब माल सड़क या गलियों में न फेंके।
सब्जी मंडियों से कचरा निस्तारण की ठोस व्यवस्था हो। नियमित रूप सफाई की जाए। आवारा पशुओं की देखरेख और नियंत्रण की व्यवस्था की जाए।
समाचार 08 फ़ोटो 08
ग्रीन गणेश अभियान के तहत युवाओं की पहल मिट्टी व गोबर के गणेश का घर पर विसर्जन, अब गमलों में होगा नवसृजन
उमरिया
ग्रीन गणेश अभियान के अंतर्गत कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीईओ अभय सिंह ओहरिया के मार्गदर्शन पर युवा टीम उमरिया के द्वारा गणेश उत्सव प्रारंभ होने से पूर्व जिले के विभिन्न विद्यालयों में मिट्टी एवं गोबर से गणेश जी की प्रतिमा बनाने पर स्थापित करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया था। जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों की छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसी क्रम में युवा टीम उमरिया के सदस्यों के द्वारा गोबर व मिट्टी से श्री गणेश की प्रतिमा बनाई गई थी। युवा टीम उमरिया के सदस्यों व अन्य साथियों के द्वारा आरती उतार के गणेश जी को एक पत्र में पानी भरकर विसर्जित किया गया।
पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी ने बताया कि गोबर व मिट्टी से बने गणेश प्रतिमा को घर में ही विसर्जन किया गया। गणपति जी की मिट्टी की बनी मूर्ति की पूजा-अर्चना की गई। आरती करने के पश्चात मूर्ति को टब में विसर्जित किया गया। टब के पानी का उपयोग अन्य गमलों में लगाए गए पौधों की मिट्टी में डाल कर किया गया ताकि पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि गणेश प्रतिमा की मिट्टी पानी में जब गल जाएगी तो घुली हुई मिट्टी को गमले में एकत्रित कर पौधारोपण किया जाएगा। ऐसे अनेक को अनेकों घरों में जाकर लोगों को प्रेरित व जागरूक करने का कार्य किया गया और उनसे भी यह कार्य करवाया गया। इसी के साथ ही ऐसे अनेकों लोगों ने गणेश प्रतिमा को घर पर ही विसर्जित करने का निर्णय लिया। प्लास्टर ऑफ पेरिस या अन्य केमिकल्स हमारे पर्यावरण को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं। अतः इससे बनी मूर्तियों का उपयोग नहीं करना चाहिए। उन्होंने बताया कि घर पर ही गणेश जी की प्रतिमा विसर्जन करने का उद्देश्य है कि पर्यावरण संरक्षण का संदेश इस अभियान को इको फ्रेंडली अभियान भी कहते हैं जिससे हम पर्यावरण के प्रति सजग रहे और पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संकल्प भी ले।
समाचार 09 फ़ोटो 09
मिनी ब्राजील की फुटबॉल खिलाड़ी उमा केवट राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता हेतु चयनित
शहडोल
सहायक संचालक खेल ( एन आई एस) फुटबॉल कोच रईस अहमद ने जानकारी दी है कि ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा 10 से 14 सितंबर 2025 तक भावनगर (गुजरात) में आयोजित राष्ट्रीय ओपन सीनियर महिला फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए "मिनी ब्राजील" के नाम से प्रसिद्ध शहडोल जिले के विचारपुर की महिला फुटबॉल खिलाड़ी उमा केवट का चयन मध्य प्रदेश की टीम में किया गया है। उमा केवट को खेल दिवस में भोपाल टीटी नगर स्टेडियम में विचारपुर एवं सरदारपुर के बीच खेले गए सद्भावना मैच में विचारपुर टीम से खेल रही उमा केवट को बेस्ट गोलकीपर का अवार्ड एवं 21000 रुपय की राशि प्रदान की गई।
राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर उमा केवट को खेल एवं युवक कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग द्वारा दिया गया, कलेक्टर डॉ. केदार सिंह, फुटबॉल कोच अनिल सिंह, फुटबॉल कोच लक्ष्मी सहिस, फुटबॉल कोच सीताराम शंकर दाहिया सहित अन्य फुटबॉल कोच एवं खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
समाचार 10
गणेश प्रतिमाओं का किया गया ससम्मान विसर्जन, सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम
शहडोल
जिले में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन मैदानी अधिकारियों एवं कर्मचारी की उपस्थिति में श्रद्धालुओं ने विसर्जन कुंडो में गणेश प्रतिमाओं का ससम्मान विसर्जन किया।
विसर्जन कुंडो में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए वाहन पार्किंग, पेयजल, सुरक्षा के लिए एसडीआरएफ की टीम,पुलिस जवान, रस्सी, गोताखोर जैसे अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित किए गए। साथ ही सभी प्रमुख घाटों और वहां जाने वाले रास्तों पर बैरिकेट्स लगाए गए हैं, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके जिससे श्रद्धालुओं को सुरक्षित वातावरण मिले।
प्रशासन और पुलिस द्वारा लोगों को समझाइश दी गई कि गणेश प्रतिमाओं को निर्धारित विसर्जन कुंडो में ही विसर्जित करें, अनावश्यक रूप से गहरे पानी की ओर न जाए, बच्चों और बुजुर्गों को विसर्जन स्थल से दूर रखने की अपील भी की गई। गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु आए श्रद्धालुओं व अन्य लोगों ने जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए व्यवस्थाओं की सराहना की।