खेत तालाब में 4 लाख रुपए का घोटाला, कागजों पर हो गई पूरी निकासी जमीन, अधूरा मेढ़ बह गया
अनूपपुर
जनपद पंचायत जैतहरी की ग्राम पंचायत सिंघौरा में वार्ड क्रमांक 07 के उपसरपंच जगनरायण यादव द्वारा खेत तलाब निर्माण में गबन और स्वयं लाभ लेने और अपने लोगो को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से तलाब में अपने खास लोगो का नाम से किया फर्जी मास्टर रोल भर कर भुगतान कर दिया। कागजी रिकॉर्ड से देखा जाए तो जीवन लाल की खेत तलाब 4 लाख दो हजार रुपये स्वीकृत है, तालाब निर्माण का कार्य अधूरा छोड़ दिया गया जबकि फंड की पूरी निकासी कर हड़प ली गई। कुछ ही दिनों में तालाब का मेढ़ बह गई
खेत तलाब निर्माण के लिए 4 लाख रुपये स्वीकृत है, लेकिन उपसरपंच ने हितग्राही को 3 लाख रुपये बताकर गुमराह किया जब हितग्राही ने और उनके पुत्र अन्य लोगों ने मोबाइल के माध्यम से देखा तो वास्तविक स्वीकृत राशि का पता चला तो वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आया। ग्रामीणों का कहना है कि कागजी कार्रवाई तो पूरी कर ली गई, लेकिन जमीनी स्तर पर कार्य ठीक से नहीं हुआ तालाब में ही बड़े बड़े पत्थर पड़ा हुआ है और निर्माण स्थल पर डिस्प्ले बोर्ड तक नहीं लगाया गया, जबकि यह अनिवार्य है।
तलाब का मेढ़ बह जाने से किसानों के खेती-किसानी ठप्प हो गई, ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सरपंच सचिव उपसरपंच और रोजगार सहायक मिलकर घोटाला कर रहे हैं, शिकायत दर्ज कराने पर बन्द कराने की दबाव बना रहे हैं, हितग्राही और ग्रामीणों ने इस मामले में हेल्पलाइन 181 पर शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है, आरोप है कि अधिकारी जानबूझकर मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं, यह मामला जनपद पंचायत जैतहरी में भ्रष्टाचार की सुनियोजित संस्कृति को उजागर करता है, जहां पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। ग्रामीणों ने तत्काल जांच और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।