नाले को पार करते समय बह गये दो मासूम, बडे भाई ने पेड पकड कर बचाई जान
उमरिया
जिले के बिलासपुर थाना चैकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम क्षीरपानी में एक भयावह हादसा हुआ, जिसमें दो मासूमों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, दीपिका सिंह (6 वर्ष) और अंकुश सिंह (5 वर्ष) अपने बड़े भाई किशन सिंह के साथ घर लौट रहे थे। इसी बीच रास्ते पड़ने वाले नाले को पार करते समय अचानक बारिश के कारण पानी का बहाव तेज हो गया जिससे दीपिका और अंकुश तेज धार में बह गए। जबकि उनका बड़ा भाई किशन सिंह एक पेड़ की जड़ पकड़कर सूझबूझ से अपनी जान बचाने में सफल रहा।
हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े। तलाश के दौरान बच्चों के शव लगभग एक किलोमीटर दूर झाड़ियों में पाए गए। इस घटना से पूरे इलाके मे मातम पसर गया है। बिलासपुर थाना चैकी पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लिया और आवश्यक कार्यवाही शुरू की। ग्रामीणों ने हादसे की वजह नाले पर सुरक्षा उपाय न होने को बताते हुए की चिंता जताई। उन्होने स्थानीय प्रशासन से सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने और बच्चों के लिए चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग उठाई गई है।