प्रतीक्षालय की छत पर धान की खेती, भाजपा सरकार के स्वच्छता और अतिक्रमण विरोधी दावे बेनकाब
अनूपपुर
जिला मुख्यालय से मात्र 8 किलोमीटर दूर कोतमा रोड स्थित सांधा बस स्टैंड पर शासन की लापरवाही का चौंकाने वाला उदाहरण सामने आया है। लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित और विभाग की अभिरक्षा वाले यात्री प्रतीक्षालय की छत पर धान की फसल बोकर कब्जा कर लिया गया है। यह नजारा आम लोगों ने अपनी आंखों से देखा, मगर विभागीय अधिकारी अब तक आंख मूंदे बैठे हैं।
कांग्रेस पार्टी के अनूपपुर जिला पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष राजन राठौड़ ने इस पूरे मामले पर भाजपा सरकार और प्रशासन को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि जब शासकीय भवनों पर ही अतिक्रमण कर फसल बोई जाने लगे और विभाग देखने तक न पहुंचे, तब यह साफ है कि भाजपा सरकार के ‘स्वच्छता अभियान’ और ‘अतिक्रमण मुक्त प्रदेश’ के दावे सिर्फ़ ढकोसला हैं। जनता को गुमराह करने के लिए बड़े-बड़े विज्ञापन दिए जा रहे हैं, जबकि ज़मीनी हकीकत पूरी तरह अलग है।”
उन्होंने आगे कहा कि यह मामला सरकार और स्थानीय प्रशासन की पूरी नाकामी को उजागर करता है। एक तरफ भाजपा सरकार स्वच्छ भारत और अतिक्रमण मुक्त प्रदेश का ढिंढोरा पीटती है, वहीं दूसरी तरफ़ शासकीय इमारतों पर भी इस तरह खुलेआम कब्ज़ा हो रहा है।इस घटना ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं और साफ़ कर दिया है कि सरकार की योजनाएँ केवल कागज़ों पर चल रही हैं, ज़मीन पर नहीं।