समाचार 01 फ़ोटो 01

बंकिम बिहार में प्रबुद्ध जन संगोष्ठी संपन्न, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर संकल्प पखवाड़ा का आयोजन

*कोरोना महामारी का सफल प्रबंधन और आत्मनिर्भर भारत अभियान उनके दूरदर्शी नेतृत्व की मिसाल*

अनूपपुर

भारतीय जनता पार्टी मंडल पसान द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में चल रहे संकल्प पखवाड़ा के अंतर्गत शुक्रवार को बंकिम बिहार जमुना कालरी में एक भव्य प्रबुद्ध जन संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में बुद्धिजीवी वर्ग,  समाजसेवी, भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के कार्यकाल, व्यक्तित्व एवं राष्ट्रहित में किए गए उनके अद्वितीय योगदान पर चर्चा करना तथा आने वाले समय के लिए संकल्प लेना रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ जिला उपाध्यक्ष एवं नगर पालिका परिषद पसान के अध्यक्ष राम अवध सिंह के स्वागत भाषण से हुआ। उन्होंने अपने संबोधन में संकल्प पखवाड़ा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने पिछले वर्षों में ऐतिहासिक उपलब्धियां अर्जित की हैं। उन्होंने जनकल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं का यह दायित्व है कि वे इन योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुँचाने का संकल्प लें।

संगोष्ठी के मुख्य वक्ता मिथिलेश पयासी ने अपने विस्तृत व्याख्यान में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने न सिर्फ देश को आर्थिक दृष्टि से मजबूत बनाया है, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भी भारत की  बढ़ाई है। मिथिलेश पयासी ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया जैसी पहलें युवाओं को आत्मनिर्भरता की ओर प्रेरित कर रही हैं। वहीं आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना तथा जल जीवन मिशन जैसी योजनाओं ने करोड़ों गरीब परिवारों को सीधा लाभ पहुंचाया है।

कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी को युगपुरुष बताते हुए कहा कि वे सचमुच में गरीबों के मसीहा हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मंत्र को व्यवहारिक धरातल पर उतार कर देश को एक नए युग की ओर अग्रसर किया है। मंत्री रामलाल रौतेला ने संगोष्ठी में बड़ी संख्या में उपस्थित बुद्धिजीवियों एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में जागरूकता आती है और कार्यकर्ताओं को सेवा भाव से कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।

इस मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व और उनकी कार्यशैली को अद्वितीय बताते हुए कहा कि आज पूरी दुनिया भारत को नई दृष्टि से देख रही है। चंद्रयान-3, जी-20 की अध्यक्षता, कोरोना महामारी का सफल प्रबंधन और आत्मनिर्भर भारत अभियान उनके दूरदर्शी नेतृत्व की मिसाल है। संगोष्ठी के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तय की, जिसमें स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण तथा समाज के वंचित वर्ग के बीच सेवा कार्य प्रमुख रहेंगे।

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस अवसर पर स्थानीय गणमान्य नागरिकों ने भी सहभागिता की और प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर उनके दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।

समाचार 02 फ़ोटो 02

अमरकंटक ताप विद्युत गृह कार्मिक अधिकारी पर ईपीएफ घोटाले का आरोप

अनूपपुर

अमरकंटक ताप विद्युत गृह, म. प्र. पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड, चचाई के कार्मिक अधिकारी दिनेश पटेल पर ईपीएफ सत्यापन में भ्रष्टाचार कर ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने का गंभीर आरोप सामने आया है। सूत्रों के अनुसार, दिनेश पटेल का स्थानांतरण 12 अगस्त 2025 को प्रशासनिक आधार एवं समान पद पर स्थानांतरित करते हुए संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड बिरसिंहपुर में तत्काल प्रभाव से पदस्थ किया जाता है, किंतु वरिष्ठ अधिकारियों की मेहरबानी से वे अब तक चचाई में ही कार्यरत हैं। इस मामले की जांच कलेक्टर अनूपपुर एवं मुख्य उत्पादक केंद्र चचाई के समक्ष विचाराधीन है।

कार्मिक अधिकारी पर आरोप है कि उन्होंने श्रमिकों की हाजिरी कार्ड, वेतन पर्ची और गेट पास की जांच किए बिना ही ईपीएफ सत्यापन कर ठेकेदारों को लाभ पहुंचाया। श्रमिकों का कहना है कि उन्हें वेतन पर्ची और हाजिरी कार्ड उपलब्ध नहीं कराए जाते। शिकायत करने पर उल्टा उन्हें काम से निकाल दिया जाता है।

वर्तमान में ठेकेदार अकुशल श्रमिकों को ₹275, अर्ध-कुशल को ₹350 और कुशल श्रमिकों को ₹380 प्रतिदिन भुगतान करता है। जबकि निर्धारित दर क्रमशः ₹466, ₹505 और ₹571 प्रतिदिन है, साथ ही ₹583 मासिक बोनस भी जोड़ा जाता है। श्रमिकों का आरोप है कि ठेकेदार और कार्मिक अधिकारी की सांठ-गांठ से निर्धारित रेट में उन्हें 26 दिन की जगह 16 दिन की मजदूरी दिखाई जाती है, और बाकी भुगतान ठेकेदार अपने सहयोगियों या रिश्तेदारों के नाम पर निकाल लेता है। रजिस्टर पर मजदूरी उच्च दर से दर्शाई जाती है।

श्रमिकों का कहना है कि दिनेश पटेल को अमरकंटक ताप विद्युत गृह के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों और ठेकेदारों का संरक्षण प्राप्त है। यही कारण है कि स्थानांतरण के बावजूद उन्हें कार्यमुक्त नहीं किया जा रहा है।

*अन्य सवाल*

गंभीर सवाल यह भी उठ रहा है कि जहां सभी विभागों में श्रमिकों के गेट पास बनाएं जाते हैं वहीं अधीक्षण अभियंता (सिविल) द्वारा गेट पास क्यों नहीं बनाएं जाते यह भी जांच का विषय है।

समाचार 03 फोटो 03

होटल मारुति के संचालक पर हुई एफआईआर, पुलिस ने किया गिरफ्तार।

अनूपपुर

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान को शिकायत प्राप्त हुई कि अनूपपुर नगर की कुछ होटलों में रुकने वाले बाहरी व्यक्तियों की जानकारी विधिवत पुलिस थाना में नहीं दी जाती है एवं कुछ होटलो में आविवाहित जोड़ों को कुछ घण्टों के लिये संदिग्ध रूप में होटल में रूकने की सुविधा दी जाती है। जिसके संबंध में उक्त होटलो के आस पास रहने वाले सभ्रांत नागरिको एवं मीडिया कर्मीयो ने पुलिस अधीक्षक महोदय से मिलकर अवगत कराया गया कि नगर के कुछ होटलो में अविवाहित जोड़ों को होटल में रुकने की सुविधा दी जाती है किन्तु ऐसे सन्दिग्ध अविवाहित जोड़ों की होटल में रुकने की जानकारी पुलिस थाना में नहीं  दी जाती है। जिस पर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा टी.आई. अरविन्द जैन को लगातार होटलो की चैकिंग एवं सतत कार्यवाही निर्देशित किया गया।

टी.आई. कोतवाली अरविन्द जैन के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक   पवन प्रजापति, आरक्षक संजय सिंह, महिला आरक्षक कुन्ती शर्मा द्वारा अनूपपुर में पटोरा टोला अनूपपुर में स्थित होटल मारुति कि चैकिंग की गई जो चैकिंग के दौरान होटल के रजिस्टर एवं होटल में रुके लोगों कि जाँच की गयी। जाँच पर पाया गया कि होटल मारुति में विगत कई दिनों में अनेक बाहरी व्यकित आकर ठहरे है, किन्तु बाहरी व्यक्तियों के रुकने की कोई भी जानकारी विधिवत पुलिस थाना को नहीं दी गयी। पुलिस द्वारा होटल के कमरों कि चैकिंग पर पाया गया कि होटल में रुके पुरुष एवं महिला के जोड़ों में से पुरुषों के नाम तो रजिस्टर में दर्ज है, किन्तु महिलाओ के नाम रजिस्टर में दर्ज नहीं है। जब की कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकरी अनूपपुर के आदेश दिनांक 10 मई 2025 के बिन्दु क्र 05 में स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि होटल एवं धर्मशाला संचालक को बाहरी व्यक्तित्यो के आवागमन की सूचना समीपवर्ती थाना को देना अनिवार्य होगा एवं उसके वैध पहचान पत्रों की तस्दीक करने के उपरांत ही ठहरने हेतु स्थान उपलब्ध करावेगें। होटल संचालक दिनेश जसवाल पिता महेश प्रसाद जयसवाल उम्र करीब 48 वर्ष निवासी अनूपपुर के विरुद्ध धारा 223 बी.एन.एस. के तहत् दण्डनीय अपराध पंजीबद्ध किया जाकर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा होटलो कि चैकिंग एवं कार्यवाही का अभियान लगातार जारी रहेगा।

समाचार 04 फोटो 04

भारतीय किसान संघ ने बैठक कर रणनीति की तैयार 

उमरिया

भारतीय किसान संघ जिला इकाई उमरिया जिला अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल के तत्वाधान में घुनघुटी एवं आसपास के लगे ग्रामीण किसानों के साथ बैठक कर, आगे के आंदोलन के लिए अपनी रणनीति तैयार किया, भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि आज उमरिया जिले में किसान अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है, घुनघुटी परिक्षेत्र में खुलने वाली कॉलरी खदान पर ना तो किसानों को मुआवजा दिया गया है ना ही उनकी और मांगे मानी गई है, प्रशासन एवं कॉलरी प्रबंधन के लोगों द्वारा गांव में घर-घर जाकर जबरन लोगों से फॉर्म में साइन कराया गया एवं आधार कार्ड लिया गया, जो कि कानून विरुद्ध है।  प्रशासन के द्वारा ड्रोन के माध्यम से किसानों के खेत का सर्वे किया गया एवं उनका सर्वे किस लिए किया जा रहा है इसकी जानकारी तक नहीं दी गई, प्रशासन के लोगों द्वारा गांधी प्रबंधन के लोगों से मिलकर ग्रामीण किसानों को अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है । भारतीय किसान संघ प्रशासन के इस प्रकार के कृत्य की घोर निंदा करता है, भारतीय किसान संघ में स्पष्ट किया है कि किसानों को लड़ाई लड़ने में मजबूर ना करें, किसान देश की नींव है, जो अन्य पैदाकर देश का भंडार भरता है,  भारतीय किसान संघ ने 15 सितंबर को कलेक्टर उमरिया को 17 बिंदुओं पर ज्ञापन प्रस्तुत किया है, अगर उस पर कार्यवाही नहीं होती है तो भारतीय किसान संघ उग्र प्रदर्शन करेगा जिसकी  पूर्ण जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी ।

समाचार 05 फ़ोटो 05

जनपद पंचायत में कार्यालय में अध्यक्ष ने लगवाया अनूठा  बोर्ड,  दलालों से रहे सावधान

*ग्रामीणों ने अध्यक्ष की इस पहल का किया स्वागत*

शहडोल

सरकार भले ही भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी व्यवस्था की दुहाई देती रही हो, लेकिन ज़मीनी हकीकत में दलाल तंत्र अब भी भोले-भाले ग्रामीणों की जेब पर डाका डालने से बाज नहीं आ रहे। जनपद पंचायत ब्यौहारी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने सिस्टम की हकीकत उजागर कर दी। पंचायत कार्यालय के बाहर सक्रिय दलाल ग्रामीणों से सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर पैसे वसूल रहे थे। लेकिन अब इन दलालों के दिन लदते नजर आ रहे हैं, क्योंकि पंचायत अध्यक्ष ने इस गोरखधंधे पर सीधी चोट कर दी है।

जनपद पंचायत कार्यालय के बाहर ग्रामीणों से शिकायतें मिल रही थीं कि समग्र आईडी, पेंशन आईडी, संबल कार्ड और कर्मकार पंजीयन जैसे पूरी तरह निःशुल्क कार्यों के लिए दलाल पैसे की मांग कर रहे हैं। अनपढ़ और भोले-भाले ग्रामीण झांसे में आकर जेब ढीली कर बैठते थे। मामला सामने आते ही जनपद पंचायत अध्यक्ष ने इस पर कड़ा रुख अपनाया और तुरंत कार्रवाई का आदेश दे दिया।

अध्यक्ष ने सख्ती दिखाते हुए पंचायत कार्यालय के बाहर बड़ा बोर्ड लगवाया है, जिस पर मोटे अक्षरों में साफ लिखा है दलालों से  सावधान! जनपद पंचायत में समस्त योजनाओं के कार्य पूरी तरह निःशुल्क किए जाते हैं। यदि कोई पैसे की मांग करता है, तो तुरंत अध्यक्ष अथवा सीईओ से शिकायत करें। यह बोर्ड लगते ही दलालों की बेचैनी बढ़ गई है और ग्रामीणों में राहत की सांस देखी जा रही है।

जनपद पंचायत अध्यक्ष ने इस पूरे प्रकरण पर गहरी नाराजगी जताई। उनका कहना है कि शासन की गरीब कल्याणकारी योजनाएं किसी का निजी कारोबार नहीं हैं। यदि कोई दलाल इस तरह से ग्रामीणों को ठगने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों ने अध्यक्ष की इस पहल का स्वागत किया है। उनका कहना है कि अब वे ठगी से बच सकेंगे और योजनाओं का लाभ सीधे पा सकेंगे। हालांकि, बड़ा सवाल अभी भी यही है कि क्या सिर्फ बोर्ड लगा देने से दलालों का खेल रुक जाएगा? या फिर वे कोई नया रास्ता तलाश कर फिर से भोले-भाले ग्रामीणों को निशाना बनाएंगे।

जनपद पंचायत अध्यक्ष का यह कदम निश्चित रूप से दलालों पर करारा प्रहार है। लेकिन साथ ही यह भी देखना होगा कि क्या आने वाले दिनों में इस चेतावनी का असर स्थायी रहेगा या यह महज़ एक औपचारिकता बनकर रह जाएगा। फिलहाल इतना तय है कि ब्यौहारी जनपद पंचायत ने दलालों को साफ संदेश दे दिया है कि अब उनकी चालें नहीं चलने वालीं। यह सख्ती ग्रामीणों के लिए राहतभरी जरूर है, लेकिन दलालों की नई चालों पर नजर रखना प्रशासन की सबसे बड़ी जिम्मेदारी होगी।

समाचार 06 फ़ोटो 06

भाजपा नेता अनिल गुप्ता व महिला नया ऑडियो वायरल, बटोर रहा है सुर्खियां, भाजपा की साख पर बट्टा

* क्यू चुप है प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा आखिर कब तक ऐसे दागदार नेताओ को पालती रहेगी*

अनूपपुर

सोशल मीडिया पर जैतहरी के वरिष्ठ नेता अनिल गुप्ता का कथित ऑडियो धमाका मचा रहा है। वायरल क्लिप में अनिल गुप्ता अपनी महिला मित्र से बहुत सारी बाते कर रहे हैं जो स्पष्ट सुनाई दे रहा है कही मिलने की बात हो रही और बहुत सारी बाते हैं जो हम आपको नहीं सुना सकते, क्यू की कुछ तो मर्यादा होती हैं। यह ऑडियो में कितनी सच्चाई हैं, दबंग पब्लिक प्रवक्ता इस रिकॉर्डिंग व न्यूज़ की पुष्टि नहीं करता, लेकिन जिस रफ़्तार से यह ऑडियो फैल रहा है, उससे पार्टी कार्यकर्ताओं और जिले की सियासत में भूचाल आ गया है।

*पुराना जख्म हरा कर गया नया विवाद*

अभी कुछ ही दिन पहले अनिल गुप्ता का विवादित वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्होंने भाजपा नेत्री नवरत्ना शुक्ला के लिए “कुलक्षणी” जैसे अपशब्द बोले थे। उस विवाद की आग अभी बुझी भी नहीं थी कि यह नया ऑडियो पार्टी की फजीहत बढ़ाने आ गया।

*भाजपा की छवि पर बड़ा दाग*

लगातार विवादों में घिरते अनिल गुप्ता भाजपा की छवि को तार-तार कर रहे हैं। क्या पार्टी नेतृत्व को यह सब सुनाई नहीं देता? क्या जिले में ऐसे नेताओं को संरक्षण मिल रहा है? आखिर कब तक पार्टी इन दागदार चेहरों पर मेहरबान रहेगी? प्रदेश अध्यक्ष का सख्त तेवर बनाम जिलास्तरीय चुप्पी समझ से परे हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल पहले ही साफ कर चुके हैं – दागदार नेताओं को बाहर की हवा खिलाई जाएगी। लेकिन अनूपपुर के जैतहरी में हकीकत इसके उलटा है। यहां विवादों से घिरे अनिल गुप्ता न केवल चर्चा में बने हुए हैं, बल्कि पार्टी की छवि को लगातार धूमिल कर रहे हैं।

*बड़ा सवाल*

क्या भाजपा नेतृत्व अब भी ऐसे नेताओं को संरक्षण देता रहेगा? या फिर प्रदेश अध्यक्ष के सख्त तेवरों के बाद जैतहरी के इस नेता पर गिरेगी गाज? जैतहरी में गूंजा ऑडियो बम – अनिल गुप्ता फिर विवादों में, भाजपा की साख पर दाग – विवादों से घिरे नेता को संरक्षण क्यों?अनूपपुर की राजनीति में आग – वीडियो के बाद अब ऑडियो ने मचाया बवाल। आखिर बकरे की मम्मी कब तक खैर मनाएगी, एक न एक दिन तो हलाल होना ही पड़ेगा।

समाचार 07 फ़ोटो 07

बिजली विभाग की लापरवाही, घर के ऊपर गिरा 11 हजार केवी का तार, बाल-बाल बचा परिवार

 शहडोल 

जिले के सीधी थाना क्षेत्र में चरहेट गांव में एक गंभीर बिजली हादसा होते-होते बच गया जब 11 हजार केवी की लाइन टूटकर एक आवास के ऊपर गिर गई। यह घटना गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात को हुई, जिससे घर में मौजूद लोग भयभीत हो गए। स्थानीय ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही के खिलाफ आवाज उठाई है, और घटना के तुरंत बाद विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे।

घटना के बारे में जानकारी देते हुए सुरेंद्र चतुर्वेदी, जो उस घर में रहते हैं, ने कहा, मेरे घर में यह 11 हजार केवी की लाइन टूटकर छत में गिर गई। यह एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। मैंने बिजली विभाग और जनप्रतिनिधियों से कई बार निवेदन किया है कि इस लाइन को यहां से कहीं दूर शिफ्ट किया जाए। लेकिन हर बार मुझे यह बताया गया कि इसके लिए पैसे की आवश्यकता है।

चतुर्वेदी ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग के कर्मचारी और अधिकारी खंबे को दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए पांच लाख रुपए की मांग कर रहे हैं। स्थानीय निवासी इस मामले में गहरी चिंता व्यक्त कर रहे हैं, और उनका कहना है कि यह सिर्फ उनकी सुरक्षा का सवाल नहीं बल्कि पूरी गाँव की सुरक्षा का सवाल है। इस मामले पर ग्रामीणों ने एकजुट होकर बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने अधिकारियों से तत्काल समाधान की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई वर्षों से वे इस समस्या के प्रति जागरूक हैं, लेकिन विभाग की अनदेखी के कारण उनकी चिंताएं हमेशा बनी रहीं।

समाचार 08 फ़ोटो 08

भगवती मानव कल्याण संगठन के तत्वाधान में कोहका पंचायत पूर्ण रूप से नशा मुक्त घोषित हुआ

*शराब बेचने व बनाने वाले पर लगेगा जुर्माना 5-हजार का जुर्माना* 

अनूपपुर

कलेक्टर हर्षल पंचोली पुलिस अधीक्षक मोतिउर रहमान की उपस्थिति में नशा मुक्त संकल्प के साथ नशा मुक्ति पंचायत घोषणा किया गया। नशा मुक्त पंचायत खुशहाल पंचायत कार्यक्रम में उपस्थित रहे ग्राम पंचायत सरपंच संगीता सिंह, उपसरपंच मानवती सिंह, जिला अध्यक्ष अमित पडवार, जिला अध्यक्ष रामकिशोर सिंह राणा, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अमित कुमार यादव, जिला पार्टी उपाध्यक्ष धनीराम तिवारी, संगठन जिला कोषाध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता, जिला अध्यक्ष तारु नायक, पूर्व जिला अध्यक्ष घासी नायक, प्रांतीय ₹ उपाध्यक्ष रामकृपाल परस्ते ₹, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष संध्या पड़वार, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मीरा सोनवानी एवं समस्त ग्राम पंचायत कोहका के पंच, परमेश्वर, जनता, जनार्दन, गुरु भाई, गुरु बहन टीम प्रमुख पदाधिकारी इलेक्ट्रॉनिक प्रिंट मीडिया के सभी भाई उपस्थित रहे,  19 सितंबर 2025 दिन शुक्रवार को समय दोपहर 3:00 बजे ग्राम पंचायत कोहका को भगवती मानव कल्याण संगठन के तत्वाधान में नशा मुक्त पंचायत घोषित किया गया, अनूपपुर जिले  पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत कोहका में अपनी अमूल्य समय निकालकर हम सब के बीच में उपस्थित कलेक्टर अनूपपुर हर्षल पंचोली, अनूपपुर पुलिस अधीक्षक मोतिउर रहमान, अनुविभागीय अधिकारी वासीद अहमद पुष्पराजगढ़, पुलिस  अनुविभागीय अधिकारी नवीन तिवारी प्रशासन की उपस्थिति में स्वागत समारोह एवं भारत मां की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करते हुए नमन कर भारत मां की प्रतिमा एवं परम पूज्य योगीराज शक्तिपुत्र महाराज माता भगवती आदि शक्ति जगत जननी जगदंबा को साक्षी मानते हुए हम संकल्प लेते हैं कि आज से हम  अपने आप को  नशा मुक्त जीवन जिएंगे, नशा मुक्त संकल्प के साथ नशा मुक्त पंचायत घोषणा किया गया, अगर कोई शराब बनाते पाया गया या पीते पाया गया या पीकर उत्पात मचाते पाया गया तो उन्हें 5000 रूपये का आर्थिक दंडित किया जाएगा, अगर इतने में ही नहीं माने तो उनके ऊपर कानूनी कार्यवाही की जाएगी, भगवती मानव कल्याण संगठन के द्वारा अनूपपुर जिले के हर एक गांव में घर-घर जाकर लोगों को नशा मुक्त किया जाता है, नशा मुक्ति के लिए लोगों को जागरूक किया जाता है, आप नशे से रहे दूरी जीवन है जरूरी क्योंकि जैसे आप देख रहे हैं कि नशे से बढ़ रहे हैं अपराध जैसे दुर्घटना, एक्सीडेंट, फांसी कई बहन बेटियों  का बसता हुआ परिवार उजड़ जाता है, चोरी, लड़ाई, मारपीट, हत्या, बलात्कार जैसे कांड आए दिन हो रहे है, इन सबका कारण है नशा, इन सब को देखते हुए समाज को एकजुटता में बाधते हुए नशे से मुक्त चरित्रवान, चेतनावान, भय, भूख, भ्रष्टाचार, जातिवाद, छुआछूत, सांप्रदायिकता से मुक्त समाज निर्माण हेतु कार्य किया जा रहा है, नशा मुक्त पंचायत खुशहाल पंचायत नशा मुक्त अनूपपुर खुशहाल अनूपपुर कार्यक्रम के  तत्पश्चात वही ग्राम पंचायत प्रांगण पर एक पेड़ मां के नाम पर महाराष्ट्र से लाया गया अमरूद का पेड़  पुलिस अधीक्षक मोतिउर रहमान व सरपंच संगीता सिंह के के द्वारा पौधारोपण किया गया, अंत में आए हुए  कलेक्टर पुलिस अधीक्षक का आभार व्यक्त युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अमित कुमार यादव ने किया और कहा कि हम भगवती मानव कल्याण संगठन जिला अनूपपुर की ओर से ग्राम पंचायत कोहका की ओर से जो कि हमारे बीच में  आपने अपना अमूल्य समय दिया इसके लिए बहुत-बहुत आभारी है इसी तरीके से आपका सहयोग हमेशा मिलता रहे।

समाचार 09 फ़ोटो 09

मनमानी राज के शिकार से पंचायतों से पंचों का मोह भंग, पंचायत के उप सरपंच ने दिया पद से इस्तीफा 

*सरपंच, सचिव को मोहरा बनाकर इंजीनियर से लेकर जिला पंचायत तक भ्रष्टाचार*

उमरिया

बिरसिंहपुर पाली के अंतर्गत गांव को सुंदर, सुविधा युक्त बनाने के सुखद सपनों को संजोये  पंच पद के लिए चुनाव लडने वाले लाखों लोगों और उनमें से चुनकर पंच बने हजारों पंचों के सपने आज टूट कर चूर - चूर हो रहे हैं ‌। इन पंचों में सर्वाधिक संख्या नव युवकों की होती है , उनके मन में पंचायत राज अधिनियम के तहत सर्वांगीण ग्राम की परिकल्पना होती है , और उस आधार पर भारत की आत्मा गांवों में बसती है । सचमुच में कहा जाये तो पंच का चुनाव लोकतंत्र का सबसे कठिन और जोखिम भरा चुनाव होता है और जीतने के बाद पंच की कड़ी अग्नि परीक्षा का, वह उन लोगों की आशा की किरण लेकर पंचायत में पहुंचता है , जहां से विकास के व्दार खुलते है । लेकिन वर्तमान दौर में जो परिस्थितियों ने करवट बदली हैं वह पंचायत राज के ताने बाने को बिखेर कर रख दिया है । वर्तमान में ग्राम पंचायतों की स्थिति यह बन गयी है कि सरपंच और सचिव ग्राम पंचायत के मुखिया होते हैं , पंचों की भूमिका नगण्य बनी हुई है । अधिकांश ग्राम पंचायतों में हर माह होने वाली पंचों की बैठकें आयोजित नहीं की जाती । मासिक बैठक में पंचों को विकास कार्यों की जानकारी , पंचायत में कितनी राशि कब और किस मद में प्राप्त हुई की भी जानकारी नहीं दी जाती । ऐसे भी ग्राम पंचायत सामने आयी है कि जहां पर शासकीय धन राशि का आहरण तो नियमित रूप से किया जा रहा है परन्तु पंचों की बैठकें कभी आहुत ही नहीं की जा रही । यह कपोल कल्पित बातें मन की कोरी उपज नहीं है ,यह वास्तविक धरातल की सच्चाई है , और ऐसी ही शिकायत लेकर पंच गण, जनपद सदस्य, और जिला पंचायत के सदस्य संबंधित कार्यालयों में चक्कर लगाते देखें जा रहे हैं । इन सबसे जुझते, लड़ते ,हारते, पंचायत प्रतिनिधियों का मोह भंग हो गया है और पंचायत राज अधिनियम से ऊब कर उससे पीछा छुड़ाते देखें जा रहे हैं ।वह करें तो करें क्या उनके पास न तो मनमानी राज पर अंकुश लगाने की शक्ति है और न उनसे लडने के लिए इतना पैसा की हर दिन शिकायत लेकर जिला प्रशासन के आगे बेबस खड़े होकर लड़ाई लड़ें और विजय हासिल करें , जिससे वह नामुराद व्यवस्था से अब थक हार कर अपने पद से इस्तीफा देकर अपनी जबाब देही से मुक्त होना चाहते हैं । हो भी क्यों न ? पंचायत राज का विकृत स्वरूप इतना घिनौना हो गया है ,जो सरपंच, सचिव को मोहरा बनाकर इंजीनियर से लेकर जिला पंचायत के मुखिया तक के लिए भ्रष्टाचार करने के लिए एक माध्यम बने हुए हैं । भ्रष्टाचारियों की प्रमाणिकता के साथ लाख शिकायत जिला पंचायत के मुखिया से करते रहिये , अगर सचिव में तजुर्बा है तो उसका रत्ती भर नुकसान नहीं होगा । जिला पंचायत से ही भ्रष्टाचार की जड़ों में खाद पानी देकर उसकी फसल उगायी जा रही है ।

ताज़ा मामला उमरिया जिले के पाली जनपद पंचायत पाली के सुंदर दादर से प्रकाश में आयी है जहां पर वार्ड नं 2 के पंच लालमन सिंह जो की पंच के साथ ही उपसरपंच का दायित्व सम्हाल रहें हैं , जब 15 सितम्बर 2025 की पंचायत बैठक में भाग लेने गये और उन्होंने ग्राम पंचायत से जुडी जानकारियां लेना चाहा तो वहा पर संबंधित सचिव के व्दारा जानकारी नहीं दी गई , उपसरपंच की बात को अन्य पंचों ने भी सही ठहराया और जानकारी मांगते रहे,पर उनकी एक नहीं सुनी गई । ग्राम पंचायत संबंधित जानकारी न मिलने से लालमन ने व्यवस्था से क्षुब्द होकर अपने पद से त्यागपत्र ग्राम पंचायत के सचिव को निर्देश जारी दे दिया है । आज उपसरपंच लालमन सिंह जनपद पंचायत पाली पहुंच कर मुख्य कार्यपालन अधिकारी को मिलकर त्याग पत्र देना चाहते थे , लेकिन मुख्यालय में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के न होने के कारण उन्होंने अपना त्यागपत्र आवक जावक में देकर पंच पद को अलविदा कह दिया है ।

देखना दिलचस्प होगा कि उप सरपंच लालमन सिंह के त्याग पत्र पर जिला पंचायत क्या निर्णय लेता है , क्या अव्यवस्थाओ  के शिकार पंचों को उनका अधिकार दिलाने आवश्यक कदम उठायेंगी की पंच पद का इस्तीफा मंजूर कर पंचायतों की मनमानी को एक हाथ और बढ़ा देंगी ।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget