सहकारिता का शंखनाद, जायज हक के लिए सहकारी समिति कर्मचारी आंदोलन की राह पर

सहकारिता का शंखनाद, जायज हक के लिए सहकारी समिति कर्मचारी आंदोलन की राह पर 


शहडोल

संयुक्त सहकारी समिति कर्मचारी संघ, सम्भाग इकाई शहडोल द्वारा सम्भाग में कार्यरत समिति कर्मचारियों की जमीनी समस्याओं के निराकरण एवं प्रदेश स्तर से जारी आदेशों का पालन कराए जाने हेतु पिछले माह अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह को संभागायुक्त शहडोल एवं संयुक्त आयुक्त सहकारिता को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया था। इसके साथ ही पुनः दिनांक 07 जुलाई 2025 को स्मरण पत्र देकर समिति कर्मचारियों को शासन द्वारा स्वीकृत लाभ दिलाने का निवेदन किया गया। किन्तु बार-बार निवेदन व ज्ञापनों के उपरांत भी प्रशासनिक अधिकारियों के व्दारा कोई ठोस कार्यवाही न किये जाने के कारण संगठन ने अपने जायज मांगों को लेकर दिनांक 08 सितंबर 2025 से कलमबंद हड़ताल प्रारंभ की है।

संभाग संरक्षक सुरेन्द्र मिश्रा एवं संभाग अध्यक्ष रजनीश कुमार तिवारी ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि “यदि कर्मचारियों की न्यायोचित मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया तो संगठन दिनांक 15/ल सितंबर 2025 को स्मरण पत्र देकर चेतावनी दिया गया और इसके उपरांत दिनांक 17 सितंबर 2025 को जिला उमरिया में जंगी प्रदर्शन तथा 18 सितंबर 2025 को शहडोल में संभागायुक्त के कार्यालय का घेराव कर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन आयोजित करेगा। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी, इस दौरान उपस्थित पदाधिकारियों में सुरेन्द्र मिश्रा (संभाग संरक्षक)रजनीश कुमार तिवारी (संभाग अध्यक्ष)भारतेश मिश्रा जिला अध्यक्ष शहडोल गणेश त्रिपाठी, राजकुमार शुक्ला, बृजभूषण, अभयानंद पांडे (जिला अध्यक्ष शहडोल एवं संभाग प्रभारी) तथा सम्भाग के सैकड़ों समिति कर्मचारी एवं पदाधिकारी शामिल रहे। संयुक्त सहकारी समिति कर्मचारी संघ,संभाग इकाई – शहडोल संभाग भर के पदधिकारी और कर्मचारियों ने भाग लिया है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget