युवक को सर्प ने काटा, हाथ से सांप पकड़कर पहुँचा अस्पताल
शहडोल
जिले के विचारपुर गांव में जहां राकेश सिंह को सांप ने काट लिया। सांप के काटने के बाद युवक घबराने की बजाय बहादुरी दिखाकर सांप को हाथ में पकड़कर जिला अस्पताल पहुँच गया। हाथ में सांप देखकर अस्पताल स्टाफ और मरीजों में हड़कंप मच गया, वीडियो हुआ वायरल।डॉक्टरों की समझाइश के बावजूद युवक सांप को छोड़ने को तैयार नहीं हुआ। सूचना पर पहुंचे सर्प विशेषज्ञ अनिल सोनी ‘छोटू’ ने सांप को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा। विशेषज्ञों के अनुसार पकड़ा गया सांप जहरीला नहीं था, इसे आमतौर पर “पानी वाला सांप” कहा जाता है। इसलिए कोई अप्रिय घटना नही हुई। आम तौर पर सांप के काटने से वह जहरीला है या नही जानते हुए अचानक घबरा जाने के कारण भी लोगो की मौत हो जाती है।