शराब के नशे में अधेड़ गिरा चंदास नदी रेल्वे ब्रिज के नीचे हुई मौत, पुलिस जाँच जुटी

शराब के नशे में अधेड़ गिरा चंदास नदी रेल्वे ब्रिज के नीचे हुई मौत, पुलिस जाँच जुटी


अनूपपुर

रेल्वे स्टेशन मास्टर अनूपपुर के द्वारा थाना कोतवाली में लिखित जानकारी भेजी गयी की अनूपपुर शहडोल रेल लाईन पर अनुपपुर में बने रेल्वे ब्रिज के नीचे एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है, उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अनूपपुर में मर्ग क्रमांक 76/25 धारा 194 बीएनएसएस पंजीबद्ध किया जाकर जांच की गई। 

टी. आई.कोतवाली अनूपपुर अरविन्द जैन के साथ सहायक उपनिरीक्षक कमलेश सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक शेख रसीद, आरक्षक अब्दुल कलीम, आरक्षक प्रकाश तिवारी के द्वारा मौके पर पहुंचकर अण्डरब्रिज के ठीक नीचे चंदास नदी के बाजू से पड़े हुए शव को कड़ी मशक्कत के बाद ऊपर लाया गया, अज्ञात व्यक्ति के शव के शिनाख्तगी के प्रयास किये गये जो पिंका कोल ग्राम निवासी ग्राम कासा ने मृतक को अपना पिता नत्थू कोल पिता गोलई कोल उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम कांसा अनूपपुर का होना पहचाना है। पुलिस द्वारा मृतक का शव पी.एम.हेतु जिला अस्पताल अनुपपुर भेजा गया है। 

पुलिस की प्रारभिक जाँच में पाया गया कि मृतक नत्थू कोल निवासी कांसा का रहने वाला है जो ग्राम मेडियारास से अपनी ससुराल से कल लौट रहा था, जिसे कुछ व्यक्तियों के द्वारा रेल्वे ब्रिजे के द्वारा शराब के नशे में देखे जाने पर ब्रिज पर न घूमने हेतु टोका गया था जो शराब के नशे में रेल्वे ब्रिज पर चलते समय रेल्वे ब्रिज से नीचे गिरने पर मृत्यु हो जाना पाया गया। पुलिस द्वारा मामले में जाँच की जा रही है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget