समाचार 01 फ़ोटो 01
शराब के नशे में अधेड़ गिरा चंदास नदी रेल्वे ब्रिज के नीचे हुई मौत, पुलिस जाँच जुटी
अनूपपुर
रेल्वे स्टेशन मास्टर अनूपपुर के द्वारा थाना कोतवाली में लिखित जानकारी भेजी गयी की अनूपपुर शहडोल रेल लाईन पर अनुपपुर में बने रेल्वे ब्रिज के नीचे एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है, उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अनूपपुर में मर्ग क्रमांक 76/25 धारा 194 बीएनएसएस पंजीबद्ध किया जाकर जांच की गई।
टी. आई.कोतवाली अनूपपुर अरविन्द जैन के साथ सहायक उपनिरीक्षक कमलेश सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक शेख रसीद, आरक्षक अब्दुल कलीम, आरक्षक प्रकाश तिवारी के द्वारा मौके पर पहुंचकर अण्डरब्रिज के ठीक नीचे चंदास नदी के बाजू से पड़े हुए शव को कड़ी मशक्कत के बाद ऊपर लाया गया, अज्ञात व्यक्ति के शव के शिनाख्तगी के प्रयास किये गये जो पिंका कोल ग्राम निवासी ग्राम कासा ने मृतक को अपना पिता नत्थू कोल पिता गोलई कोल उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम कांसा अनूपपुर का होना पहचाना है। पुलिस द्वारा मृतक का शव पी.एम.हेतु जिला अस्पताल अनुपपुर भेजा गया है।
पुलिस की प्रारभिक जाँच में पाया गया कि मृतक नत्थू कोल निवासी कांसा का रहने वाला है जो ग्राम मेडियारास से अपनी ससुराल से कल लौट रहा था, जिसे कुछ व्यक्तियों के द्वारा रेल्वे ब्रिजे के द्वारा शराब के नशे में देखे जाने पर ब्रिज पर न घूमने हेतु टोका गया था जो शराब के नशे में रेल्वे ब्रिज पर चलते समय रेल्वे ब्रिज से नीचे गिरने पर मृत्यु हो जाना पाया गया। पुलिस द्वारा मामले में जाँच की जा रही है।
समाचार 02 फ़ोटो 02
पिक अप में लोड अवैध कोयला परिवहन करते आरोपी पकड़ाया, मामला पंजीबद्ध
जिले के थाना रामनगर पुलिस द्वारा अवैध कोयला परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही की गई। थाना रामनगर में पदस्थ प्रआर० द्वारा देहात भ्रमण के दौरान आमाडाड क्षेत्र में मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक पिकअप वाहन क्रमांक CG 10 C 1333 में अवैध कोयला लोड कर ले जाया जा रहा है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा मौके पर घेराबंदी कर वाहन को रोका गया। आरोपी चालक ने अपना नाम संतोष कुमार चौधरी उर्फ मुण्डा पिता धनीराम उर्फ घनई उम्र 42 वर्ष निवासी मुण्डा लपटा थाना जैतहरी बताया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 60 बोरियों में लगभग 1.5 टन अवैध कोयला पाया गया, जिसके संबंध में चालक कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
पिकअप वाहन एवं कोयला को साक्षियों की उपस्थिति में जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना रामनगर में अपराध क्रमांक 252/25 धारा 303(2) बीएनएस एवं 42/1 खान एवं खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
समाचार 03 फोटो 03
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले रिश्तेदार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनूपपुर
पीडिता को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी रिस्तेदार राजेन्द्र सिंह गोड़ निवासी ग्राम मझटोलिया बारुतारा उचेहरा जिला शहडोल की जमानत निरस्त कर दिया है। लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा बताया गया कि पीडिता अपनी मां और बहन के साथ रहती थी, जहाॅ पर उसके जान पहचान का रिस्तेदार आरोपी शादी का झांसा देकर पीड़िता के घर आने जाने लगा, आये दिन शादी करने का आश्वासन देकर दुष्कर्म करता रहा और 20 मई 2025 को तहसील कार्यालय अनूपपुर में कोर्ट मैरीज करने के लिये गये, जहां आरोपी राजेन्द्र सिंह गोड़ ने कहा कि शादी नहीं करुंगा ऐसा कहकर तहसील कार्यालय अनूपपुर से चला गया। पीडिता लौटकर आयी और घटना के बारे में थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई।
फरियादी की शिकायत के आधार पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध 296/25 धारा 69 बीएनएस में दर्ज किया गया। थाना कोतवाली द्वारा आरोपी राजेन्द्र सिंह गोड़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। मामले में आरोपी राजेन्द्र सिंह गोड़ की ओर से द्वितीय सत्र न्यायाधीश नरेन्द्र पटेल के न्यायालय में जमानत पर छोड़े जाने हेतु याचिका दायर की गई थी, जिस पर सुनवाई करते हुए और शासन की और पैरवी कर रहे लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा द्वारा रखे गए तर्कों और बहस एवं मामले की गम्भीरता एवं परिस्थितियों को देखते हुए आरोपी की जमानत याचिका को निरस्त कर दिया गया आरोपी अभी जिला जेल अनूपपुर में बंद है।
समाचार 04 फ़ोटो 04
पार्टी में बगावत, जनता के बीच जनाधार नही, उमंग सिंघार को बना दिए मुख्यमंत्री
अनूपपुर
कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा एवं “वोट चोर गद्दी छोड़ो” अभियान के तहत उमंग सिंघार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अनूपपुर पहुँचे। अनूपपुर कांग्रेस पार्टी ने उनके स्वागत में पूरी तरह अपनी ताकत दिखाने की कोशिश की मगर पार्टी में बगावत के कारण भीड़ न होने के कारण कार्यक्रम बिल्कुल फीका साबित हुआ। उसी कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू सिंह चौहान ने बढ़ चढ़कर भाषण बाजी की, भाषण के दौरान उमंग सिंघार को अभी से अगला मुख्यमंत्री घोषित करके ऐलान कर दिया कि जब वो अनूपपुर में मुख्यमंत्री बनने के बाद आएंगे तो आप लोगो के लिए पूरा दिन का समय देगे, जबकि अभी विधानसभा चुनाव को 3 वर्ष से ज्यादा समय बाकी है, उस समय कांग्रेस के लिए मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा यह खुद कांग्रेस पार्टी में बैठे भोपाल और दिल्ली में बैठे बड़े नेताओं को नही है, मगर गुड्डू चौहान खुद ज्योतिषी बनकर मुख्यमंत्री अभी से बना दिए। यह उमंग सिंघार के प्रति प्रेम व समर्पण था या बड़बोलापन। जिले में कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा एवं “वोट चोर गद्दी छोड़ो” अभियान में प्रदेश स्तर के नेता व विधानसभा के प्रतिपक्ष के आने पर पूरे जिले के चारो ब्लॉक से 1 हजार अपने कार्यकर्ताओं को जोड़ नही पाई, कार्यक्रम पूरी तरह फ़ेल हो गया, वह जनाधार की बात करती हैं। इसी बड़बोलेपन से ऐसे नेता कांग्रेस पार्टी की लुटिया जरूर डुबा देंगे। जिस कांग्रेस को सत्ता मिलने के बाद नेताओ के क्रियाकलापों के कारण कुछ ही महीनों में वापस वनवास के लिए जाना पड़ा उस की मुख्यमंत्री बनाने की बात करते हैं। कांग्रेस के द्वारा जिला मुख्यालय में जब कभी धरना प्रदर्शन या पुतला दहन का कार्यक्रम म किया जाता है तो गिनती के कार्यकर्ता नजर आते हैं। अभी अभी गुड्डू चौहान नए कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बनकर आए, उतना ही पैर पसारे जितनी उनके पास चादर हैं। पहले पार्टी को मजबूत करे, अच्छे कार्यकर्ता बनाए, जनता के बीच जाकर जनाधार निर्मित करे, फिर बड़ी-बड़ी बातें करे। जिलाधक्षी संभाल नही पा रहे, पार्टी के अंदर बगावत को ठीक कर नही पा रहे हैं और भोपाल की गद्दी की बात कर रहे है।
समाचार 05 फ़ोटो 05
महिला की कुएं में मिली लाश, घर से 8 दिनों से लापता थी, पुलिस जांच में जुटी
शहडोल
जिले के जयसिंहनगर में घर से लापता महिला का शव कुएं में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है , लाश लगभग 8 दिन पुरानी बताई गई है। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी पड़ताल शुरू कर दी है। जब महिला घर से लापता हुई थी, तो परिजनों ने पुलिस से मामले की शिकायत दर्ज कराई थी, पुलिस ने मामले में गुम इंसान दर्ज कर लापता महिला की तलाश में जुटी थी।घटना जयसिंहनगर थाना क्षेत्र की है।
पुलिस ने बताया कि जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के भटीगंवा खुर्द गांव की रहने वाली महिला सावित्री पति बृजभान सिंह (32) का शव उसके घर से लगभग पांच किलोमीटर दूर स्थित सरवारी गांव में एक कुएं में मिला है। पुलिस के अनुसार सावित्री 8 सितंबर से घर से लापता थी। जिसके बाद से परिजन महिला की तलाश कर रहे थे। परिजनों ने महिला के लापता होने की जानकारी पुलिस को दी थी। पुलिस ने गुम इंसान दर्ज कर विवेचना शुरू कर लापता महिला की तलाश शुरू की। बुधवार शाम को पुलिस को जानकारी मिली कि सरवारी गांव में स्थित एक कुएं में लगभग आड़ दिन पुरानी लाश मौजूद है,जो महिला की है।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवाया और उसकी पहचान करवाई गई थी।कपड़े एवं अन्य वस्तुओं से शव की पहचान सावित्री के रूप में हुई है। जो घर से लापता थी। पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर आगे की जांच कर रही है,पुलिस ने मामले पर मर्ग कायम किया है। और अपनी पड़ताल शुरू की है,पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता लग सकेगा। फिलहाल जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार महिला की दीमकी हालत कुछ कमजोर थी।
समाचार 06 फ़ोटो 06
प्रदेश अध्यक्ष जमकर गरजे रेत माफिया पर, ट्रक रोका, जांची रॉयल्टी पर्ची, नही मिला समय व तारीख
*अस्पताल में गंदगी देख भड़के*
शहडोल
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का शहडोल दौरा मंगलवार को कई मायनों में सुर्खियों में रहा। रीवा में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व. श्रीनिवास तिवारी की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में शामिल होकर लौटते समय उन्होंने अचानक शहडोल जिले के अंतिम छोर देवलौंद थाना क्षेत्र में रेत से भरी गाड़ियों को रोक लिया। इस दौरान पटवारी खुद हाईवा में चढ़े और रेत की टीपी एवं रॉयल्टी की जांच की।
जांच के दौरान उन्होंने पाया कि रॉयल्टी स्लिप में न तो दिनांक अंकित थी और न ही समय का उल्लेख किया गया था। इससे नाराज होकर उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर वैध और अवैध रेत का निर्धारण कैसे हो रहा है। पटवारी ने कहा कि प्रदेश में इस समय रेत माफिया, शराब माफिया सहित अन्य माफिया हावी हैं और सरकार पूरी तरह माफियाओं के सुपुर्द हो चुकी है। उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव से इस मुद्दे पर बात करने की बात भी कही।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने मौके पर मौजूद अधिकारियों और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े किए। उनका कहना था कि शहडोल और आसपास के इलाकों में धड़ल्ले से रेत के ट्रक दौड़ रहे हैं, लेकिन शासन-प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है। पटवारी के अचानक निरीक्षण से रेत कारोबारियों और माफियाओं में हड़कंप मच गया।
रेत गाड़ियों की जांच के बाद पटवारी ने देवलौंद अस्पताल का भी औचक निरीक्षण किया। यहां अव्यवस्था और लापरवाही देख वे भड़क गए। अस्पताल परिसर में गंदगी और स्वास्थ्य सेवाओं में भारी कमी पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने स्टाफ को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में लोगों को समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं, जो बेहद चिंताजनक है।
जीतू पटवारी ने साफ कहा कि कांग्रेस लगातार जनता की आवाज उठाती रहेगी और प्रदेश की जनता को माफियाओं और अव्यवस्था के खिलाफ लड़ाई में अकेला नहीं छोड़ेगी। उनके इस औचक दौरे ने एक ओर जहां रेत कारोबार में धांधली को उजागर किया, वहीं अस्पताल की खामियों पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर दिया।
समाचार 07 फ़ोटो 07
भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी ने विद्यालय में पोषण व स्वस्थ जीवन पर कार्यशाला का किया आयोजन
अनूपपुर
भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी अनूपपुर की पहल पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (कन्या) अनूपपुर में "सही पोषण एवं स्वस्थ जीवन" विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा अनूपपुर के सचिव डॉक्टर देवेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि इंडियन रेड क्रास सोसाइटी द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा जो 17 सितम्बर से प्रारम्भ होकर के 02 अक्टूबर तक चलेगा, प्रांत से प्राप्त कार्य योजना के अनुसार आज प्रथम दिन, इस कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस तरह सेवा पखवाड़ा में प्रत्येक दिन सेवा गतिविधि का संचालन रेड क्रास सोसायटी के द्वारा किया जाना है जो अलग अलग विधाओं पर अलग अलग सेवा कार्य को संचालित करेगी।
कार्यशाला के मुख्य वक्ता सोसाइटी के सदस्य एवं सेवानिवृत्त चिकित्सक डॉ. आर. पी. सोनी रहे। उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि संतुलित भोजन न केवल शरीर को रोगों से बचाता है बल्कि जीवनशैली को भी स्वस्थ बनाए रखता है। उन्होंने विद्यार्थियों को ताजे फल, हरी सब्ज़ियाँ, दालें और पर्याप्त पानी को अपने दैनिक आहार में शामिल करने की सलाह दी।
समाचार 08 फ़ोटो 08
भगवती मानव कल्याण संगठन कल करेगी कोहका गांव नशामुक्त की घोषणा
भगवती मानव कल्याण संगठन जिला अनूपपुर के तत्वाधान में ग्राम पंचायत कोहका 19 सितंबर समय दोपहर 2:00 बजे नशा मुक्त संकल्प के साथ घोषित किया जाएगा, अनूपपुर जिले पुष्पराजगढ़ ब्लॉक में ग्राम पंचायत कोहका को नशा मुक्त पंचायत बनाने हेतु कलेक्टर अनूपपुर हर्षल पंचोली अनूपपुर पुलिस अधीक्षक मान मोतिउर रहमान अपर कलेक्टर दिलीप पांडेय की उपस्थिति में नशा मुक्त पंचायत घोषणा किया जाएगा। भगवती मानव कल्याण संगठन के द्वारा अनूपपुर जिले के हर एक गांव में घर-घर जाकर लोगों को नशा मुक्त किया जाता है, नशा मुक्ति के लिए लोगों को जागरूक किया जाता है, की आप नशे से दूर रहे क्योंकि जैसे आप देख रहे हैं कि नशा बढ़ रहा हैं, अपराध, दुर्घटना, फांसी, जहरखुरानी, बहन बेटियों का बसता हुआ परिवार उजड़ जाता है, चोरी लड़ाई, मारपीट, हत्या बलात्कार जैसे कांड आए दिन हो रहे है, इन सबका कारण है नशा, इन सब को देखते हुए समाज को एकजुटता में बाधते हुए नशे से मुक्त चरित्रवान चेतनावान, भय, भूख, भ्रष्टाचार जातिवाद, छुआछूत व संप्रदायिकता से मुक्त समाज निर्माण हेतु कार्य किया जा रहा है।
समाचार 09 फोटो 09
रेल पथ कार्यालय में भगवान विश्वकर्मा मूर्ति स्थापना, श्रद्धा और उत्साह के बीच भव्य भंडारे का आयोजन
अनूपपुर
श्रमिकों और कारीगरों के आराध्य देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती बुधवार को जिलेभर में श्रद्धा, आस्था और भक्तिभाव के साथ मनाई गई। इसी क्रम में सीनियर सेक्शन इंजीनियरिंग (रेल पथ) कार्यालय अनूपपुर में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजा-अर्चना की गई। श्रद्धालुओं एवं रेलकर्मियों ने यंत्रों, मशीनों और उपकरणों की पूजा कर कार्यक्षेत्र में उन्नति और तरक्की की कामना की।
पूरे नगर और आसपास के क्षेत्रों में दिनभर भक्तिमय माहौल रहा। पूजन के उपरांत 18 सितंबर को भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या रेल कर्मचारी व नगर भक्तजन परिवार सहित पहुंचकर भगवान श्री विश्वकर्मा जी को प्रणाम कर आशीर्वाद लिया, भगवान श्री विश्वकर्मा जी के पूजन व भंडारे में रेलवे मजदूर कांग्रेस के जोनल कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मण राव, रेलवे अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय श्रद्धालु सम्मिलित हुए। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान विश्वकर्मा को आदि शिल्पी, प्रथम अभियंता और वास्तु देव माना जाता है। वे सोने की लंका, द्वारका और इंद्रपुरी जैसे पौराणिक नगरों के निर्माता भी माने जाते हैं।
समाचार 09
प्रभारी मंत्री से सीईओ को हटाने की मांग
जिले के प्रभारी मंत्री के पुष्पराजगढ़ आगमन पर गणेश पांडेय मुर्दाबाद के लगे नारे पर लगे प्रभारी मंत्री द्वारा जनपद सदस्य एवं सरपंचों का शांत कराने कराया, तब जनपद सदस्य एवं सरपंचो द्वारा बोला गया कि,आप हमारे पालक और प्रभारी मंत्री हैँ, आपको एक बार अनूपपुर गेस्ट हाउस में औऱ दूसरी अमरकंटक में, इस तरह 2 बार जनपद सीईओ गणेश पांडेय को हटाने के लिए सामूहिक ज्ञापन दिया गया, लेकिन आपके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई सिर्फ आश्वासन पर आश्वासन दिया गया, तब प्रभारी मंत्री वहां पर बिगड़े माहौल को देखकर हर बार कि भांति इस बार भी सभी को शांत कराया और कार्यवाही करने के लिए उन्हें आश्वासन दिया।
समाचार 10
खड़े ट्रेलर गाड़ी में लगी अचानक आग
शहडोल।
जिले के खैरहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोयला खदान गेट के बाहर खड़ी एक ट्रेलर गाड़ी में अचानक आग लग गई। जानकारी के अनुसार यह ट्रेलर गाड़ी कोयला लोडिंग के लिए खड़ी थी, तभी उसमें अचानक आग भड़क उठी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। गाड़ी चालक और आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना संबंधित अधिकारियों और पुलिस को दी। इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन ट्रेलर गाड़ी को काफी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।