अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त, 2 आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर
जिले के थाना जैतहरी पुलिस को पैट्रोलिंग के दौरान खोली फाटक रेलवे स्टेशन के किनारे बलबहरा रोड के पास पुलिस को देखकर एक मोटरसाईकल मे सवार दो व्यक्ति जो कि जैतहरी तरफ आ रहे थे, पुलिस की गाडी देखकर मोटरसाईकल घुमाकर तेजी से वापस भागने लगे, संदेह होने पर घेरा बंदी कर पकड लिया गया, आरोपी गोविंदनारायण शुक्ला पिता शिव नारायण शुक्ला उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम गोरसी थाना जैतहरी एवं मोटर सायकल चालक का नाम अजय कुमार उपाध्याय पिता लक्ष्मण उपाध्याय उम्र 54 वर्ष निवासी ग्राम कोलमी थाना भालूमाडा अनूपपुर था। तलाशी लेने पर एक मटमेले रंग के झोला मे रखे 04 पैकेट पोलीथीन के अंदर कुल 4.102 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। आरोपियों गोविंद नारायण शुक्ला एवं अजय कुमार उपाध्याय का उक्त कृत्य NDPS एक्ट के तहत गांजा कीमत 32 हजार, 01 नग मोटरसाईकल कीमत 50 हजार 02 नग मोबाईल कीमत 20 हजार कुल जप्त मशरूका 1,02,000/- रुपए का विधिवत कार्यवाही कर जप्त किया गया एवं आरोपियो के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।