अवैध पशु परिवहन पर 8 मवेशियों सहित पीकप जप्त, वाहन चालक गिरफ्तार
शहडोल
जिले के जैतपुर पुलिस ने अवैध रूप से पशु परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पिकअप वाहन से 8 मवेशियों को बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को मुखबिर सूचना प्राप्त नही थी कि एक पिकअप वाहन में अवैध रूप से मवेशियों को भरकर ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर, जैतपुर थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बुढ़ार रोड, ग्राम भाटिया में नाकेबंदी की। पुलिस ने भाटिया मंदिर के पास एक सफेद पिकअप वाहन, जिसका नंबर MP 65 ZC 6383 था, को रोककर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान, पुलिस ने पाया कि वाहन में क्षमता से अधिक 8 मवेशी (7 मादा और 1 नर) क्रूरतापूर्वक भरे हुए थे। जानवरों को खड़े होने या बैठने की पर्याप्त जगह नहीं थी। वे एक-दूसरे पर चढ़ रहे थे, जिससे उन्हें गंभीर चोटें लग रही थीं और अनावश्यक पीड़ा का सामना करना पड़ रहा था।
पुलिस ने तत्काल वाहन चालक अनुराग गौतम (उम्र 26 वर्ष), निवासी ग्राम बरगवां, थाना बुढ़ार, जिला शहडोल को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह जैतहरी जिला अनूपपुर के पास से इन जानवरों को खरीदकर दूसरे बाजारों में बेचने के लिए ले जा रहा था।आरोपी के इस कृत्य को पशु क्रूरता अधिनियम का उल्लंघन मानते हुए, जैतपुर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और सभी मवेशियों को सुरक्षित अभिरक्षा में लिया गया है।