खाद वितरण केंद्र में अव्यवस्था, किसानों को दिन भर इंतजार के बाद भी नही मिली खाद

खाद वितरण केंद्र में अव्यवस्था, किसानों को दिन भर इंतजार के बाद भी नही मिली खाद


अनूपपुर

कोतमा क्षेत्र में खाद वितरण केंद्र पर किसानों की भारी भीड़ देखने को मिली। किसान सुबह से ही केंद्र पर खाद प्राप्त करने की आशा में पहुंचे थे, लेकिन दिनभर की लंबी प्रतीक्षा के बावजूद अधिकांश किसानों को खाद नहीं मिल सका। केंद्र पर स्थिति इतनी अव्यवस्थित रही कि हल्ला-गुल्ला और धक्का-मुक्की की नौबत आ गई। किसानों के चेहरे पर मायूसी और नाराजगी साफ झलक रही थी। कई किसानों ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि फसल बुवाई के समय पर खाद मिल जाएगा, लेकिन प्रशासन की लापरवाही के कारण उन्हें निराशा झेलनी पड़ रही है।

ग्रामीण किसानों ने बताया कि सुबह से खड़े-खड़े शाम हो गई, परन्तु खाद वितरण में किसी तरह की पारदर्शिता और व्यवस्थापन नहीं दिखा। केंद्र में भीड़ को संभालने और किसानों की समस्या का समाधान करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कोई प्रभावी प्रयास नहीं किया गया।

किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि समय पर खाद उपलब्ध नहीं कराया गया तो उनकी खेती पर गंभीर असर पड़ेगा और वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे। वहीं, ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि किसानों को शीघ्र ही पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराया जाए, ताकि उनकी फसलें प्रभावित न हों। खाद वितरण केंद्र की इस अव्यवस्था ने किसानों की समस्याओं को और बढ़ा दिया है। प्रशासन यदि समय रहते समाधान नहीं करता है, तो किसानों की नाराजगी उग्र रूप ले सकती है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget