बिजली विभाग में भ्रष्टाचार का आरोप, आउटसोर्स कर्मचारी पर लगे गंभीर शिकायत
अनूपपुर
बिजली विभाग में कार्यरत एक आउटसोर्स कर्मचारी की कथित कारस्तानियाँ अब चर्चा का विषय बन गई हैं। मामले में शिवशरण सिंह परस्ते, निवासी कोतमा जिला अनूपपुर ने प्रबंध संचालक, म.प्र. पू.क्षे.वि.वि. कंपनी लिमिटेड, जबलपुर (अनय द्विवेदी, आईएएस को लिखित शिकायत भेजी है। शिकायत के अनुसार, शहडोल जिले के जैतपुर बिजली विभाग में पदस्थ जीतेन्द्र विश्वकर्मा ने ग्राम खरतोरा में अवैध वसूली करते हुए संजय प्रजापति से पैसे लेकर दो बिजली के खम्भे खड़े कर 10 HP का चक्की कनेक्शन डायरेक्ट चलवाया था।
शिकायत होने पर जैतपुर के इंजीनियर ने मौके पर पंचनामा तैयार किया, जिसके बाद विभागीय जाँच में भी आरोप सही पाए गए। इस प्रकरण के बाद रक्षक कंपनी (आउटसोर्स एजेंसी) ने जीतेन्द्र विश्वकर्मा को नौकरी से निकाल दिया। शिकायत में यह भी उल्लेख है कि जीतेन्द्र विश्वकर्मा ने तथ्यों को छुपाते हुए आउटसोर्स कंपनी से सांठगांठ कर दोबारा बहाली कर ली है और अब अनूपपुर जिले में बिजली विभाग में काम कर रहे हैं।
शिवशरण सिंह परस्ते ने पत्र में मांग की है कि ऐसे भ्रष्ट और धोखेबाज कर्मचारी को तुरंत विभाग से बाहर किया जाए। विभाग की छवि को धूमिल होने से बचाया जाए। शिकायत के साथ कुल 03 पेज दस्तावेज़ और एक पेन ड्राइव में वीडियो क्लिप भी संलग्न किए गए हैं। यह मामला अब सीधे प्रबंध संचालक स्तर तक पहुँच चुका है। सवाल यह है कि क्या विभाग ऐसे कर्मचारी पर कड़ी कार्रवाई करेगा या फिर यह प्रकरण भी दबा दिया जाएगा।